मध्य विद्यालय परिहार में पदस्थापित दो शिक्षिका 2017 से ही बिना सूचना अनुपस्थित फिर भी हो रहा वेतन भुगतान

परिहार (सीतामढ़ी)| मध्य विद्यालय परिहार में पदस्थापित दो शिक्षिका क्रमशः श्रीमती विभा कुमारी और श्रीमती धर्मशिला कुमारी वर्ष 2017 से ही बिना सूचना अनुपस्थित चल रही हैं फिर भी प्रधानाध्यापक/प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय/ज़िला कार्यक्रम स्थापना कार्यालय की मिलीभगत से बिना सूचना अनुपस्थित दोनों शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान हो रहा है।
ज्ञात हो कि अगर कोई शिक्षक/शिक्षिका लगातार 90 दिनों तक विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहता/रहती है तो संस्था प्रधान को कार्रवाई हेतु नियोजन ईकाई को पत्र लिखे जाने का प्रावधान है परन्तु उक्त मामले में अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है बल्कि हर साल सेवा पुस्तिका की सम्पुष्टि भी की जा रही है और UDISE भी बिना रिमार्क्स के शिक्षा विभाग को प्रधान द्वारा जमा किया जा रहा है।नाम नहीं छापने पर इस मामले को जानने वाले एक जानकर ने बतलाया कि दोनों शिक्षिकाओं के बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहने की जानकारी तत्कालीन व वर्तमान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना) सीतामढ़ी को साक्ष्य के साथ दे कारवाई का अनुरोध किया गया था परन्तु मामले को दबा दिया गया। कारवाई हो तो भी कैसे ? जब संलिप्तता कार्रवाई करने वाले की स्वंय की हो। आज की तिथि में भी दोनों शिक्षिका बिना सूचना अनुपस्थित हैं।
" विद्यालय प्रधान, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की मिलीभगत से अब तक शिक्षा विभाग को 2×42000×69  कुल 5796000(संतावन लाख छियानवे हज़ार)  का वेतन भुगतान करवा चुना लगाया जा चुका है और यह सिलसिला कब तक चलेगा कहा नहीं जा सकता। " ये हाल प्रखण्ड के मुख्यालय में स्थित मध्य विद्यालय परिहार का है जो प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के दीवार से संलग्न है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सम्पूर्ण प्रखण्ड में जो विद्यालय सुदूर इलाके में स्थित है उसका क्या हाल हो सकता है।

 इसी प्रकार BMC मकतब परिहार में एक शिक्षिका लग भग 7 से 8 वर्षों तक विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित थी उसका भी अन्यत्र विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति दिखा वेतन भुगतान करवा कर शिक्षा विभाग को लाखों का चूना लगाया जा चुका है।
मध्य विद्यालय एकडण्डी उर्दू में श्रीमती शिखा नाम की पदस्थापित शिक्षिका जो अपने पदस्थापना काल से ही अन्यत्र प्रतिनियुक्ति में ही रहती है |या ऑफिस मैनेज कर वेतन भुगतान पा रही है ? कहा नहीं जा सकता।


परिहार (सीतामढ़ी)| मध्य विद्यालय परिहार में पदस्थापित दो शिक्षिका क्रमशः श्रीमती विभा कुमारी और श्रीमती धर्मशिला कुमारी वर्ष 2017 से ही बिना सूचना अनुपस्थित चल रही हैं फिर भी प्रधानाध्यापक/प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय/ज़िला कार्यक्रम स्थापना कार्यालय की मिलीभगत से बिना सूचना अनुपस्थित दोनों शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान हो रहा है।
ज्ञात हो कि अगर कोई शिक्षक लगातार 90 दिनों तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहता/रहती है तो संस्था प्रधान को कार्रवाई हेतु नियोजन ईकाई को पत्र लिखे जाने का प्रावधान है परन्तु उक्त मामले में अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है बल्कि हर साल सेवा पुस्तिका की सम्पुष्टि भी की जा रही है और UDISE भी बिना रिमार्क्स के शिक्षा विभाग को प्रधान द्वारा जमा किया जा रहा है।नाम नहीं छापने पर इस मामले को जानने वाले एक जानकर ने बतलाया कि दोनों शिक्षिकाओं के बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित की जानकारी तत्कालीन व वर्तमान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, सीतामढ़ी को साक्ष्य के साथ दे कारवाई का अनुरोध किया था परन्तु मामले को दबा दिया गया। कारवाई हो तो भी कैसे ? जब संलिप्तता कार्रवाई करने वाले की स्वंय की हो। आज की तिथि में भी दोनों शिक्षिका बिना सूचना अनुपस्थित हैं।
" विद्यालय प्रधान, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की मिलीभगत से अब तक शिक्षा विभाग को 2×42000×69  कुल 5796000 का वेतन भुगतान करवा चुना लगाया जा चुका है और यह सिलसिला कब तक चलेगा कहा नहीं जा सकता। " ये हाल प्रखण्ड के मुख्यालय में स्थित मध्य विद्यालय परिहार का है जो प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के दीवार से संलग्न है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सम्पूर्ण प्रखण्ड में जो विद्यालय सुदूर इलाके में स्थित है उसका क्या हाल हो सकता है इसी प्रकार BMC मकतब परिहार में एक शिक्षिका लग भग 7 से 8 वर्षों तक विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित थी उसका भी अन्यत्र विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति दिखा वेतन भुगतान करवा कर शिक्षा विभाग को लाखों का चूना लगाया जा चुका है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ