ज़िला सीतामढ़ी। सोशल क्लब डुमरा में अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ सीतामढ़ी की नव गठित जिला कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक आहुत की गई।
बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष मान्यवर श्री गौतम कुमार, जिला समादेष्टता होमगार्ड्स ने किया।सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का अभिनंदन किया तत्पश्चात निदेशानुसार श्री शिवनाथ राम सचिव ने बैठक की एजेंडा को रखते हुए विषय प्रवेश कराया।श्री सुशील राम कोषाध्यक्ष ने कोष संग्रह, बकाया राशि भुगतान कर नीवन सदस्यता अभियान तेज करने का सुझाव दिया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया।अध्यक्ष महोदय ने सुझाव दिया सर्व प्रथम किसी स्थानीय बैंक में संघ का खाता खुलवा लिया जाय।खाता खोलने के लिए सचिव शिवनाथ राम एवं कोषाध्यक्ष सुशील राम के संयुक्त हस्ताक्षर से अधिकृत किया गया।
श्री पंकज कुमार केशव उपाध्यक्ष ने आंबेडकर स्मारक स्थल के पीछे सोशल क्लब की खाली पड़ती जमीन पर आंबेडकर पुस्तकालय, वाचनालय, बनाने पेय जल एवं शौचालय की व्यवस्था करने का प्रस्ताव किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए इस कार्य के लिए जिला पदाधिकारी से संघ का शिष्टमंडल मिलने का निर्णय लिया गया।
उपाध्यक्ष श्री संजय पासवान ने कहा कि संघ का डायरी एवं कैलेंडर छप कर तैयार है। कम से कम 100 डायरी कैलेंडर अनिवार्य रूप से मंगवाया जाना चाहिए, जिसपर सर्व सम्मति से सहमति बनी ।अध्यक्ष जी ने अपने स्तर से डायरी मंगवाने का आश्वासन दिया।
श्री सुभाष कुमार प्रचार सचिव ने सुझाव दिया कि संघ का विस्तार प्रखंड पंचायत स्तर पर किया जाना चाहिए।
इंदल राम प्रचार सचिव ने कहा कि जिन सदस्यों के जिम्मे पिछले सत्र के डायरी कैलेंडर या अन्य मद का पैसा अभी तक बकाया है ,उनसे आग्रह किया कि संघ हित में यथाशीघ्र बकाया राशि कोषाध्यक्ष को उपलब्ध करा दें।
श्री उमाकांत कुमार ने सुझाव दिया कि कतिपय कुछ सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ता सूची में शामिल नहीं किया जा सका है, वैसे लोगों से संपर्क कर उनका सहयोग लिया जाना चाहिए।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी,श्री राजकुमार,चिकित्सक डॉ उमेश कुमार,नागेंद्र कुमार पासवान,रघुनंदन बैठा एवं अमोद कुमार मधुकर ने संबोधित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही की समापन की घोषणा की गई।
0 टिप्पणियाँ