नागेंद्र कुमार पासवान,अनु जाति/जन जाति कर्मचारी संघ, सीतामढ़ी का पत्र अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के नाम

सेवा में, 
        अपर मुख्य सचिव,
        शिक्षा विभाग बिहार
विषय :- शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कथित उदासीनता, लापरवाही के कारण शिक्षकों के वेतन भुगतान मे अनावश्यक विलंब से प्रताड़ित नियोजित शिक्षकों का त्राहिमाम अपील। 
  महाशय, 
            आपके नेतृत्व काल मे  शिक्षा व्यवस्था मे  आपके रचनात्मक प्रयास से सराहनीय उपलब्धि हुई है। शिक्षक, अविभावक्, छात्र संतुष्ट है। विद्यालय मे शैक्षिक माहौल बन पा रहा है। 
   किंतु शिक्षा विभाग के पदाधिकारी आज भी अपनी घिनौनी हरकत से बाज नही आते है। शिक्षकों का शोषण, एवं मानसिक उत्पीरन बदस्तुर् जारी है. 
   जिला मे वेतन आदि मद मे पर्याप्त राशि सुरक्षित होने के बावजूद प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कतिपय नेग्लिजेंसी मनमानी के कारण यथा समय शिक्षकों का वेतन विपत्र नेगेटिव अब्सेंटी जिला स्थापना को उपलब्ध नही कराया जाता हैं फलास्वरुप शिक्षको का नियमित वेतन भुगतान समय से नही हो पाता है। 
  सीतामढ़ी जिला मे चोरौत रुन्नी सैदपुर प्रखंड के शिक्षको का माह जनवरी, एवं फरवरी का नेगेटिव अभी जिला मे नही भेजा गया है, जिसके कारण DPO स्थापना कार्यालय ने जिला के सभी प्रखण्डों के सभी शिक्षको का वेतन भुगतान रोक दिया है। 
     सर अल्प वेतन भोगी शिक्षको को यथासमय वेतन  नही मिलने से आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। 
   अर्थाभाव मे बच्चों की पढ़ाई, बीमार परिजन का इलाज नही हो पाता है, यहाँ तक कि पैसा के अभाव मे कर्जा उधार लेकर लोग नीयत समय पर विद्यालय पहुँचने को विवश है। 
    आपसे मेरा व्यक्तिगत आग्रह है कृपया उपरोक्त वर्णित तथ्यों पर सहनुभूति पूर्वक विचार करते हुए व्यक्तिगत रुचि लेकर शिक्षकों का माह के प्रथम सप्ताह मे वेतन भुगतान सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित सभी जिम्मेवार अधिकारी कर्मी को अपनी ओर से शासनादेश जारी किया जाय, तथा वेतन भुगतान मे अनावश्यक बिलम्ब करने वाले अधिकारी कर्मी पर जबबदेही फिक्स करते हुए विधि सम्मत विभागीय कार्यवायी किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ