रविवार, नवंबर 05, 2023

शिक्षक विहीन प्राथमिक विद्यालय तिलकताजपुर(रुन्नीसैदपुर) में शिक्षको की नियुक्ति कर विद्यालय संचालन कराने के की माँग

शिक्षक विहीन प्राथमिक विद्यालय तिलकताजपुर(रुन्नीसैदपुर) में शिक्षको की नियुक्ति कर विद्यालय संचालन कराने के की माँग

नागेन्द्र कुमार पासवान, शिक्षा प्रेमी
अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ सीतामढ़ी ने अवर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग,बिहार सरकार को पत्र लिख शिक्षक विहीन प्राथमिक विद्यालय तिलकताजपुर(रुन्नीसैदपुर) में शिक्षको की नियुक्ति कर विद्यालय संचालन कराने की माँग की है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सीतामढ़ी जिलांतर्गत,रुन्नीसैदपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जनजाति टोला वार्ड 3  तिलकताजपुर(पोता) जिला शिक्षा प्रशासन /प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रुन्नीसैदपुर की संवेदनहीनता, लापरवाही, निष्क्रियता के कारण विगत तीन वर्षो से शिक्षक विहीन है।यद्यपि इस विद्यालय की अपनी पर्याप्त भूमि एवं भवन है।विद्यालय का डायस कोड जीवंत है।इस विद्यालय एम एमडीएम का रसोइया बहल है, इस विद्यालय में चुनाव का बूथ होता है। यह विद्यालय बागमती दांया तटबंध के अंदर है, यहां से दूसरे विद्यालय की दूरी 2  किलोमिटर,भौगोलिक दृष्टि से बाढ़ प्रभावित इस गांव के बच्चो को नदी पर कर दूसरे गांव में जाना कठिन एवं जोखिम भरा है।
     इस संबंध ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कई बार बीईओ रुन्नीसैदपुर,डीईओ,सीतामढ़ी,को लिखित एवं मौखिक रूप से विद्यालय में  नियमित शिक्षक की नियुक्ति होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तत्काल एक दो  शिक्षक को प्रतिनियोजित कर विद्यालय में अध्यापन कार्य संचालित कराने का आग्रह किया गया है, किंतु  अभी तक किसी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नही की गई है,और विद्यालय विगत 3 वर्षो से शिक्षक विहीन है,इस विद्यालय के नामांकित बच्चो की पढ़ाई लिखाई बाधित है।
  आग्रह है कृपया विषय की गंभीरता को देखते हुए, यहां के बच्चो के भविष्य को बरबाद होने से बचाने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेकर इस विद्यालय में शिक्षको का पदस्थान करने की कृपा की जाय,ताकि यहां के बच्चे पढ़ाई कर सके।