BRP चयन हेतु आवेदन देने के पश्चात भी BRC परिहार से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई गई सूची में नाम दर्ज नही

BRP चयन हेतु आवेदन देने के पश्चात भी BRC परिहार से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई गई सूची में नाम दर्ज नही होने की शिकायत सेवानिवृत्त शिक्षक मो0 ज़फर अहमद ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार से की है उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि
 मै मो० जफर अहमद, म०वि० विष्णुपुर उत्तर, परिहार से दिनांक 31.10.2022 को सेवा निवृत्त हुआ हूँ। विभागीय निदेशालोक में BRP चयन हेतु दिनांक 13.07.2023 को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भवदीय कार्यालय के पता पर निबंधित डाक द्वारा BRP पद हेतु आवेदन दिया था । स्थानीय डाकघर द्वारा भवदीय कार्यालय में दिनांक 14.07.2023 को आवेदन प्राप्त हुआ भी जिसकी कम्प्युटरीकृत  प्रति एवं प्राप्ति प्रति पत्र के साथ संलग्न है। दिनांक 26.07.2023 को जिला कार्यालय से मेरिट सूची पता करने पर ज्ञात हुआ है कि मेरिट सूची में मेरा नाम नही है। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार को आवेदन प्राप्त नही है। इससे प्रतीत होता है कि भवदीय कार्यालय मे कार्यरत कर्मी / शिक्षक द्वारा द्वेष भावना एवं जानबुझ कर मेरा आवेदन गायब कर दिया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ