बुधवार, अगस्त 31, 2022

दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर,ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर बदला गया

दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर,ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर बदला गया

परिहार  (सीतामढ़ी ):-दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर परिहार उत्तरी पंचायत के ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर आज 31/08/2022 को बदल दिया गया है।दैनिक चिंगारी परिहार में 30/08/202022 को दैनिक चिंगारी परिहार ने  " ग्राम एकडण्डी के जले ट्रांसफार्मर को अविलम्ब बदला जाए :- मो0 सऊद आलम "  शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था विद्युत विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है।            
मालूम हो कि 25 परिहार के पंचायत समिति सदस्य -सह- एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार के संयोजक मो○ सउद आलम, महा सचिव मो○कमरे आलम, हम पार्टी के प्रखंड अल्पसंख्यक अध्य्क्ष मो0 मुन्ने सिद्दीकी एवं 25 परिहार के ज़िला पार्षद मो0 आलमगीर  ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, प्रधान सचिव, निदेशक सह प्रबंध निदेशक अध्यक्ष विद्युत विभाग बिहार पटना को ईमेल शिकायत कर अविलम्ब ग्राम एकडंडी में जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की थी अन्यथा अंशन की चेतावनी दे रखी थी।
त्वरित कार्यवाही कर जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने को लेकर उक्त सभी व्यक्तियों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
ग्राम एकडण्डी के विधुत उपभोक्ताओं ने इस संवाददाता को बताया कि यह तो तत्काल समस्या का समाधान है ग्राम एकडण्डी में चार वार्डों में मात्र एक ट्रांसफार्मर होने के कारण लोड अधिक पड़ता है इस लिए जब तक दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है यहाँ के उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मर जलने की समस्याओं से जूझना पड़ता रहेगा।उपभोक्ताओं ने विधुत विभाग से माँग किया है कि अज्ञानी विधुत लाईन मैन लाल बाबू को परिहार क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए और सुयोग्य लाईन मैन को यहाँ पदस्थापित करने के साथ -साथ ग्राम एकडण्डी में दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए।

मंगलवार, अगस्त 30, 2022

ग्राम एकडण्डी के जले हुए ट्रांसफार्मर को अविलंब बदला जाए - मो0 सऊद आलम

जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग,अंशन की चेतावनी

परिहार  (सीतामढ़ी ):-परिहार उत्तरी पंचायत के ग्राम एकडंडी में लगा ट्रांसफार्मर 29/08/2022 को लग - भग 1:00 बजे के क़रीब जल जाने से पूरा गाँव कई रात होते ही अंधकार में डूब जाता है सिरसिया पाॅवर ग्रीड से लेकर कनिय अभियंता तक शिकायत दर्ज करा दी गई है मगर अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है गर्मी के दिनों में  विद्युत नहीं होने से उपभोक्ताओं में काफी बेचैनी है। 25 परिहार उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य- सह- एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार के संयोजक मो○सउद आलम, महा सचिव  मो○कमरे आलम ,हम पार्टी के प्रखण्ड अल्पसंख्यक अध्य्क्ष मुन्ने सिद्दीकी, 25 परिहार ज़िला पार्षद मो0 आलमगीर ने प्रेस ब्यान जारी कर अविलम्ब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग कार्यपालक अभियंता विद्युत सीतामढ़ी और प्रबंध निदेशक पटना से किया है अन्यथा आंदोलन करने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि ग्राम एकडण्डी में चार वार्डों में सिर्फ एक ट्रांसफार्मर होने की वजह से लोड अधिक पड़ता है और गर्मी के मौसम में अक्सर ट्रांसफार्मर जल जाता है उन्होंने कहा कि यहाँ दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की ज़रूरत है।
उपभोक्ताओं ने बाताया की परिहार क्षेत्र का लाईन मैन लालबाबू नामक व्यक्ति है जिसको विधुत के बारे में कोई ज्ञान नहीं है लो वोल्टेज की शिकायत या फ्यूज उड़ जाने की शिकायत पर इनके द्वारा खुद से ठीक नहीं किया जाता है बल्कि दूसर अनट्रेंड मिस्त्री से ठीक करवाया जाता है और इसी दौरान ग़लत तरीक़े से फ्यूज जोड़ने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाया करता है ।
उपभोक्ताओं द्वारा भी शिकायत दर्ज कराई गई है जिसका शिकायत संख्या निम्न है :-
Dear Consumer, complaint for DT failure-area has been registered.Your complaint no for future correspondence is 001007104254 . The estimated time of resolution of the complaint is 02.09.2022 11:38Hrs. -NBPDCL

बुधवार, अगस्त 03, 2022

नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित अंतर वेतन बकाया भुगतान किया जाए :- नागेंद्र पासवान

नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित अंतर वेतन का बकाया भुगतान कराने को लेकर श्री नागेंद्र कुमार पासवान, संरक्षक।एससी/एसटी शिक्षक संघ सीतामढ़ी ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को ईमेल सन्देश भेजा है उन्होंने अपने ईमेल सन्देश में लिखा है कि जिन शिक्षाको ने 31मार्च 2019 के पूर्व प्रशिक्षण परीक्षा पास कर लिया है, विभागीय नियमानुसार परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से उन्हें प्रशिक्षित वेतन दिया जाना है।नव प्रशिक्षित सभी शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान मैं वेतन निर्धारण हो गया है। जिला में पुराने भुगतन हेतु राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन कतिपय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर पे- बाकाया का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है, जिस कारण से शिक्षाकों को अर्थिक क्षति के साथ अन्य कई तरह की समस्याएं हो रही है।उन्होंने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी से अपील कर व्यक्तिगत रुचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर 1-4-2019 से अद्यतन अवधि तक के अंतर पे- का बकाया भुगतन कराने की माँग किया है।