मंगलवार, फ़रवरी 07, 2023

संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, टिकारी, जिला- गया 50,000/- रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

श्री संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, टिकारी, जिला- गया 50,000/- रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 07.02.2023 को निगरानी थाना कांड सं0-07/2023 दिनांक 06.02.2023 में श्री संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, टिकारी, जिला- गया को 50,000/- (पचास हजार) रुपये रिश्वत लेते प्रखण्ड संसाधन केन्द्र, टिकारी, जिला- गया के कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

 परिवादी श्री जितेन्द्र कुमार, पिता- काशीनाथ सिंह, मो०- जलालपुर, थाना- टिकारी, जिला- गया, वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय चैता, टिकारी, जिला- गया द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 30.01.23 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, टिकारी, जिला- गया द्वारा विद्यालय का बार-बार निरीक्षण नहीं करने तथा विद्यालय का भवन निर्माण कार्य करने देने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

 ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री गौतम कृष्ण, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को 50,000/- रू० रिश्वत लेते प्रखण्ड संसाधन केन्द्र , टिकारी, जिला- गया के कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा।

 रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के टॉल 0-0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, 2999752, दूरभाष नं0-0612-2215344 एवं मोबाइल नं0- 7765953261 पर की जा सकती है।

होशियार! होशियार!होशियार!अथलोस ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी से खरीदारी करने वाले होशियार

होशियार! होशियार!होशियार!अथलोस ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी से खरीदारी करने वाले हो जाओ होशियार



मैं अथलोस ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से मिरिनो बेसलियेर का आर्डर किया था जिसका फेब्रिक्स कम्पोजीशन प्रचार में 58% MERINO + 37% TENCEL & 5% ELASTANE बतलाया गया था मगर कंपनी ने  अथलोस एक्टिव वेयर एसेंसियल भेज दिया जिसका फेब्रिक्स कॉम्बिनेशन 30% MERINO + 67% TENCEL & 3% ELASTANE था जिसको पहनने से गर्मी तो क्या ठंड का ही अहसास होने लगा।
       मैं 15/01/2023 को मेल कर शिकायत किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुआ।
तब पुनः  20/01/2023 को मेल किया जो संलग्न है।
इस के प्रतिउत्तर में यहमेल प्राप्त हुआ।
प्रोडक्ट returning के लिए प्राप्त कर लिया और 01/02/2023 को received भी कर लिया मगर कोई रेस्पोंस नहीं होते मैं फिर मेल किया :- 
तो अथलोस का मेल प्राप्त होता है जो यह है
इस के जवाब में मैंने mail किया जो यह है
इस मेल के उत्तर में अथलोस का मेल प्राप्त होता है जो यह है।
तो मैंने जवाब दिया जो यह है।
इसके बाद अभी तक अथलोस की तरफ से कोई मेल प्राप्त नहीं हुआ है और न ही मेरा प्रोडक्ट वापस किया गया है।
आगे क्या होता है देखते हैं क्या होता है ? मेरा प्रोडक्ट return करता है या नहीं ?