शनिवार, दिसंबर 31, 2022

बी० पी० आर० ओ० परिहार पर मनमाने ढंग से योजना के क्रियान्वयन का आरोप ,जाँच कर कार्रवाई की माँग

मोहम्मद सऊद आलम पंचायत समिति सदस्य परिहार हेड क्वार्टर ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी  सीतामढ़ी को एक आवेदन देकर बताया है कि मेरे पंचायत समिति क्षेत्र संख्या - 25 में बी० पी० आर० ओ० द्वारा मनमाने ढंग से योजना का कार्यान्वयन कराया जाता है। प्रखंड मुख्यालय जो मेरे क्षेत्र में है पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय का मरम्मत क्षेत्र के बाहर के लोगों से कराया गया और आज तक शिलापट्ट नहीं लगाया गया इस काम के बारे में जब बीपीआरओ परिहार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है और जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा है।
       श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिहार में पंचायत समिति के नाम पर सड़क ढलाई कार्य कराया जा रहा है जैसा के पता चला है दो (2 ) साल पहले योजना पंचायत समिति की बैठक में लाया गया था और उसी योजना पर अब ढलाई कार्य कराया जा रहा है इस संबंध में पूछने पर बीपीआरओ ने कहा कि मेरे जानकारी मे अभी तक नहीं है पता करते हैं किस माध्यम से कराया जा रहा है।
     परिहार प्रखंड में अग्रिम या 2 साल पुराने कार्य के लिए प्राक्कलन बनवाया जाता है और अग्रिम कार्य कराया जाता है, मेरे क्षेत्र में बग़ैर मेरे अनुशंसा के कार्य का क्रियान्वयन और मुझे जानकारी नहीं दी जाती है।
     मोहम्मद सऊद आलम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सीतामढ़ी को शिकायती पत्र दे कर जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है  ।
   

बुधवार, दिसंबर 07, 2022

पूर्ण कार्य का भुगतान नहीं करने का प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार पर आरोप ,कार्रवाई का किया अनुरोध

मो ० सउद आलम पंचायत समिति सदस्य 25 परिहार उत्तरी ने प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार को पत्र लिखकर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या- 25 में कराए गए पूर्ण कार्य योजना का भुगतान करने की माँग की है ।  उन्होंने अपने पत्र में लिखा है मेरे अनुशंसा पर क्षेत्र के " महादलित टोल एकडण्डी वार्ड नं 07 में पी सी सी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य " कराया गया है जो तीन माह पूर्व ही पूर्ण हो चुका है परन्तु भुगतान आपके द्वारा लम्बित रखा गया है जबकि उक्त कार्य के संवेदक द्वारा भुगतान हेतु योजना से सम्बन्धित मापी - पुस्त , अभिश्राव आपके कार्यालय में समर्पित कर भुगतान का अनुरोध भी किया जा चुका है लेकिन अब तक मज़दूरों का मज़दूरी और सामग्री आपूर्तिकर्ता का राशि भुगतान नहीं किया गया है जिससे मजदूरों एवं सामग्री आपूर्तिकर्ता में काफी रोष है ।उन्होंने आगे अपने पत्र में कहा है भुगतान लंबित होने के अभाव में अगर मज़दूरों और सामग्री आपूर्तिकर्ता के द्वारा योजना के संवेदक या मेरे साथ किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होती है तो सारी जवाबदेही आपकी की होगी पत्र की  प्रति लिपि  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार / जिला पंचायत राज पदाधिकारी सीतामढ़ी / समाहर्ता  सीतामढ़ी / माननीय मंत्री पंचायती राज बिहार सरकार पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू  भी प्रेषितकर भुगतान करवाने का अनुरोध किया गया है।