रविवार, मार्च 27, 2016

पूर्ण वेतनमान के लिए 28 मार्च को मशाल जुलूस

  जिले के सभी शिक्षक शिक्षिका को सूचित किया जाता है कि पूर्ण वेतनमान एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित माँगों को लेकर दिनांक 28/03/16 समय 05: pm में राज्य संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है, यह जुलूस अम्बेदकर स्थल डुमरा से कार्गील चौक सीतामढी तक जाएगी! इस कार्यक्रम में आप सभों का सहभागिता महत्वपूर्ण है!अर्थात इस महा आंदोलन में हजारों- हजार के संख्यां में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनावें।

हमदम

गुल खिलेगा बाग़बां अपना होगा ।
गोद में सर निगहबान अपना होगा ।।
        आसमान में चाॅद रात अपनी होगी।
       बात हम दोनों की और रूत अपना होगा।
प्यार मोहब्बत की बातें होंगी    ।
जहां में अमर प्रेम अपना होगा  ।।
                                        

                                  मोहम्मद कमरे आलम

मंगलवार, मार्च 22, 2016

बिहार दिवस जल दिवस और फगुआ की हार्दिक शुभकामनाएँ

22 मार्च बिहार दिवस जल दिवस और फगुआ पूर्व के  अवसर पर आप सभी बिहारवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं ।
हमें बिहारी होने पर गर्व है क्योंकि  बिहार की ऐतिहासिक व गौरवमयी धरती ने हमारे देश को कई महापुरुष दिये हैं, हमलोगो को बिहार की मान व सम्मान बनाये रखने की जरुरत है!!
                 बिहार जिंदाबाद         

फगुआ की शुभकामनाएँ

फागुन में हर्ष उल्लास के साथ फगुआ की खुशियाँ मनाए।

मोहम्मद कमरे आलम

शनिवार, मार्च 19, 2016

आज होगा रेड क्रोस के दस सदस्यों का चुनाव

सीतामढ़ी रेड क्रोस सोसायटी के कार्यकारिणी के दस सदस्यों का चुनाव सोसायटी के 1594 सदस्यों के द्वारा चुनाव के माध्यम से होगा निर्वाचित सदस्यों में से ही आम सभा के जरिए सभापति, उप सभापति और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा ।
             सोसायटी के दस सदस्यों के लिए 16उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ।

बुधवार, मार्च 16, 2016

शेखपुरा के मुजफ्फर इलियास ने दिव्यांगो के लिये बनाया भवाइस शाफ्ट वेयर

"कौन कहता है कि अश्मा में सुराग हो नहीं सकता,
एक पत्थर तो तबियत से ऊछालों यारों ।।"
     कुछ ऐसा ही किया है सीवान के हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा निवासी मीर मोहम्मद के पुत्र मुजफ्फर इलियास ने...
सीवान के इस  लाडले ने  एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो अंधा व दिव्यांग  जिसका हाथ नही है वह भी कंप्यूटर आसानी से चला सकते हैं, मुजफ्फर इलियास वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के बी-टेक फाइनल इयर के छात्र है, दिव्यांगो  व अंधे के लिए भवाईस शाफ्ट वेयर
बनाकर  एक मिशाल कायम की है, या यू कहे कि दिव्यांगो  व अंधे के लिये अनमोल तोहफा पेश किया है, इलियास ने दिव्यांगो  के लिए विशेष सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के बाद कहा है इस शाफ्ट वेयर से अंधे और हाथों से दिव्यांग  भी कंप्यूटर को बोल कर ऑपरेट कर सकेंगे , हालांकि इलियास ने इस सॉफ्टवेयर का कोई नाम नही दिया हैं, वही मुजफ्फर इलियास का पिता मीर मोहम्मद सलाउद्दीन पेशे से ट्रक ड्राईवर है और उन्होंने बेटे की प्रतिभा को देखते हुए उसे उच्च शिक्षा दिलाने में भरपूर सहयोग किया, तीन भाई बहन के बीच के मुजफ्फर इलियास जनपत श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में बी-टेक के छात्र है,बड़ी बहन राशिदा खातून की शादी हो चुकी जबकि छोटा भाई रेहान राजा अभी पढ़ाई कर रहा हैं, मुजफ्फर इलियास बी-टेक मकैनिकल से के रहे कंप्यूटर से उनका वास्ता भी नही है ,लेकिन दिव्यांग लोगो की परेशानी देखते हुए उनके लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनाने में सफलता हासिल की हैं,इस काम में उनके गुरु जानो ने भरपूर सहयोग किया श्री इलियास ने बताया की जो आदमी देख भी नही सकता है वह आसानी से कंप्यूटर चला सकता हैं, जिन लोगो के हाथ नही है वह भी किसी कीबोर्ड और माउस के बगैर कंप्यूटर चला सकते है,वही विश्वविधालय परबंधन ने भी हर संभव मदद का एलान किया हैं, इलियास के इस बड़ी उपलब्धि पर सीवान के कई प्रबुद्ध लोगो ने बधाई दे ते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।  मुजफ्फर इलियास को बधाई ।

सोमवार, मार्च 14, 2016

झपट्टा गिरोह का सदस्य पकड़ा गया

Edited by MD QAMRE ALAM

Report Md Dulare

परिहार (सीतामढ़ी ):इन्दरवा निवासी अताउररहमान की पत्नी अशरफुन्निशा सोमवार को स्टेट बैंक की परिहार शाखा से 25,000 रु निकासी की।झपट्टा गिरोह का स्दस्य ताक लगाये बैठा था ।अशरफुन्निशा के मोबाईल पर उसके बेटा का फोन आता है मौका का फायदा उठा अज्ञात लड़का झपट्टा मार भागने लगता है महिला चिल्लाती है तब दौड़ कर लोगों ने बैंक के बाहर भाग रहे लड़के को पकड़ा उसके पास से राशि बराम किया और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई पुछ-ताछ मे उसने अपना नाम राहुल तिवारी पिता अमित तिवारी घर डोमटोली जयनगर मधुबनी बताया है इनके साथ दो और लोग थे जो भागने मे कामयाब हो गय

आवाज़ सुनो

बुधवार, मार्च 09, 2016

रेड क्रोस सोसायटी के कार्यकारिणी के लिए नामांकन जारी

रेड क्रोस सोसायटी सीतामढ़ी के कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन 03/03/2016 से ही  निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी  सीतामढ़ी सदर के यहाँ जारी है नामांकन की अंतिम तिथि 09/03/2016 समय 3:00बजे तक है।चुनाव 19/03/2016 को होना है

मो○रेयाज अहमद नामांकन देकर अनुमंडल कार्यालय सीतामढ़ी सदर से निकलते हुए साथ में मोहम्मद कमरे आलम, मोहम्मद युसूफ रेजाअहमद 

मो○रेयाज अहमद 

मंगलवार, मार्च 08, 2016

प्रधानमंत्री को अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के कुलपति की सलाह

परिहार ।अलीगढ़/: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) अलीगढ़ के वाइस चांसलर (VC) जमीरुद्दीन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी नुकसान भुगतने की धमकी दी है. आज वाइस चांसलर अलीगढ़ में जमीरुद्दीन शाह एक संगोष्ठी में शिरकत कर रहे थे.

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायार्ड )जमीरुद्दीन शाह ने कम्युनल हार्मोनी एंड कंपोजिट कल्चर ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम में बात करते हुए नये विवाद को जन्म दिया. उन्होंने संगोष्ठी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर कहीं पर भी अल्पसंख्यक दर्जे के मामले में दखल दिया तो उनको और भारत को भी बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर अल्पसंख्यक दर्जा नहीं मिला तो देश के मुसलमानों को ठेस पहुंचेगी. मुसलमानों को ठेस पहुंची तो भी तय है कि मोदी तथा देश को भी गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.

सोमवार, मार्च 07, 2016

काम नही लोगों की सोच छोटी होती है

8 मार्च महिला दिवस पर विशेष लेख
--------------------------------------------------
निकहत प्रवीन
-------------------
कभी भगवान मेरे सपने में आएं और पुछे की क्या वरदान दुँ तो मै ज्ञान का वरदान मागुँगी, ये वाक्य है राजधानी दिल्ली के आजादपुर में रहने वाली सुनीता कुमारी के, जिन्होंने तीसरी कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई नही की लेकिन अब जब उनकी उम्र तकरीबन 34 साल हो गई है और दिल्ली शहर में वो रोज  अन्य लड़कियों को नौकरी पर जाते हुए देखती हैं तो उन्हे अहसास होता है कि काश बचपन में मैंने अपनी पढ़ाई पर ठीक तरह से ध्यान दिया होता तो आज लोगों के बीच मेरी भी पहचान नौकरी करने वाली औऱ लड़कियों की तरह होती न की काम करने वाली की ।
सुनीता वर्ष 2002 मे अपने पति और तीन बेटियों के साथ इस शहर मे रोजगार की तलाश मे आई क्योंकि गाँव में होने वाली खेती से परिवार का खर्च पुरा नही हो पा रहा था कारणवश सुनीता और उसके परिवार ने दिल्ली शहर का रुख किया और शहर में एक अच्छा जीवन जीने के लिए सुनीता ने किस तरह अपने पति का साथ दिया इस बारे मे सुनीता विस्तार से बताती हैं “ मै कानपुर जिला उन्नाव के गांव चंदरी खेड़ा की रहने वाली हूँ परिवार में बस मैं और मेरा भाई है माँ – बाप पढ़े लिखे नही थे पर उन्होंने हम दोनो भाई बहनो को जिंदगी की सारी सुख सुविधाएँ देने के साथ साथ पढ़ने का भी समान अवसर दिया लेकिन मैंने हमेशा पढ़ाई को हल्के में लिया और किसी तरह जब तीसरी कक्षा पास कर गई तो आगे पढ़ाई नही की तब खेल कुद और घर के कामों में ही मेरा मन लगता था 16 साल की थी जब मेरी शादी हुई और शादी के ठीक एक साल बाद पहली बेटी पुष्पा का जन्म हुआ ।
वो सही समय याद करने की कोशिश करते हुए कहती है “ ठीक तरह से याद नही पर इतना याद है कि शादी के 6 साल के भीतर मैं तीन बेटियों की माँ बन चुकी थी पति की खेती बाड़ी से होने वाली आमदनी से जब घर खर्च चलाना और बच्चों की परवरिश करना मुशकिल लगने लगा तो अपनी जेठानी के कहने पर दिल्ली आने का फैसला किया । यहाँ आकर भी लगा कि सिर्फ पति की कमाई से घर नही चल पाएगा तो मैंने काम करने का फैसला किया हालांकि मैं जानती थी कि ज्यादा पढ़ी लिखी न होने के कारण मुझे कोई अच्छी नौकरी तो मिल नही पाएगी इसलिए अपनी जेठानी की मदद से पहले दो घरो मे खाना बनाने और साफ सफाई का काम शुरु किया जिससे 700 रु महिने के कमा लेती थी ज्यादा कुछ तो नही पर इससे मेरे घर का किराया निकल जाता था पति ने भी 2000 रु महिने पर एक कोचिंग मे चपरासी की नौकरी शुरु कर दी थी । इस समय वह किराने की दुकान पे काम करते हैं और लोगो के आर्डर पर घर जाकर सामान भी पहुँचाते हैं, मैं अब भी काम कर रही हूँ फर्क सिर्फ इतना है कि पहले कम पैसे कमाती थी क्योंकि कम घरों मे काम करती थी औऱ अब ज्यादा घरों मे काम करना पड़ता हैं न करु तो इस महंगाई मे घर कैसे चलेगा बड़ी बेटी की तो शादी कर दी लेकिन बाकी दोनो बेटियाँ सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं हाँ ये अच्छी बात है कि वो दोनो मेरे जैसी नही बल्कि मन लगाकर पढ़ रही है इसलिए मुझे भी उनके लिए मेहनत करना अच्छा लगता है वो जहाँ तक पढ़ना चाहें जरुर पढ़ाऊंगी बेटियों के सपने पुरे हो गए तो समझुंगी मेरी तपस्या पुरी हुई। माँ की इस तपस्या को बेटियाँ पुरा करना चाहती हैं या नहीं इस बारे मे सुनीता की सबसे छोटी बेटी शालिनी कहती है“ हम जानते हैं माँ हमारे लिए ही सुबह से लेकर शाम तक लोगों के घरों में काम करती हैं और हमे सारी सुख सुविधाएँ देने मे लगी है, ताकि भविष्य में कभी हमें ऐसा काम न करना पड़े शायद इसलिए माँ बार बार हमें मन लगाकर पढ़ने को कहती हैं मेरा भी सपना है कि पढ़ लिख कर या तो सरकारी नौकरी करु या अच्छी फैशन डिजाइनर बनुँ क्योंकि मुझे सिलाई करना बहुत पसंद है। बेटी के सपने और सुनीता की मेहनत से पति खुश है या नही इस सवाल के जवाब मे सुनीता के पति कहते है "जिसे ऐसी बहादुर पत्नी और बेटियाँ मिली हो वो खुश कैसे नही होगा हाँ शुरु -शुरु मे थोड़ा अफसोस होता था कि मेरा कोई बेटा नही है तो बुढ़ापा कैसे कटेगा लेकिन मेरी पत्नी ने जिस तरह अब तक मेरा साथ दिया औऱ कम पढ़ी लिखी होने के बाद भी  बेटियों को जो संस्कार दिए है उसपर मुझे गर्व है ये और बात है कि कुछ लोग मुझे इस बात का ताना देते हैं कि मेरी पत्नी लोगों के घरों में काम करती है उनके जुठे बर्तन साफ करती है जबकि औरों की पत्नियाँ अच्छे दफ्तरों में जाती हैं तो मैं ऐसे लोगों को बस एक ही जवाब देता हूँ कि काम नही लोगों की सोच छोटी होती है। मुझे हमेशा अपनी पत्नी पे गर्व था और रहेगा"।
सुनीता के पति की ये बाते उन तमाम लोगों के लिए एक सीख है जो कम पढ़ी लिखी महिलाओं को समाज का एक अलग हिस्सा समझते हैं, महिला दिवस के अवसर पर सुनीता की मेहनत औऱ उसकी पति की सोंच को हम सबका सलाम ।

--------------------------------------------------------------

वेतन के अभाव में शिक्षिका की मौत

सीतामढ़ी जिला के परिहार प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजपूत चौक मुजौलिया में कार्यरत शिक्षिका  रागनी दीक्षित की मृत्यु वेतन के अभाव में आज हो गयी।बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं परिहार संगठन के अध्यक्ष फिरोज आलम सुरसंड प्रखंड अध्यक्ष रश्मि प्रसाद निर्मल बाजपट्टीके महासचिव मुकेश कुमार परसौनी संगठन संयोजक मदन झा श्याम  सुन्दर राम प्रमोद जी सहित कई शिक्षक नेता शिक्षिका केघर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दिया।साथ साथ सरकार से मांग किया कि एक मुस्त दस लाख रुपए एवं अनुकंपा का लाभ अविलम्ब नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

रविवार, मार्च 06, 2016

7 को होगी प्रारंभिक शिक्षक संघ परिहार की बैठक

परिहार । परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड ईकाई परिहार सीतामढ़ी ने
दिनांक  07-03-2026  दिन  सोमवार को श्री गाँधी उच्चय विधालय परिहार मे 11 बजे संघीय सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया है।जिसमें  तमाम संघीय सदस्यों की उपस्थित अनिवार्य है।संघ में खाली पदों पर भी विचार किया जाना है।एवं शिक्षक के समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाना है।
                   

शनिवार, मार्च 05, 2016

परिहार प्रखणड के विभिन्न पंचायतों में शिक्षक नियोजन घोटाला /जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने अपने पत्र को किया निरस्त ,नियोजन इकाई पर कोई असर नही ,दो माह बीत जाने के पश्चात भी सचिव ने नही किया नियोजन रद्द

Edited by Md Qamre Alam
Report Md Dulare
परिहार( सीतामढ़ी ):प्रखणड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  (स्थापना ) सीतामढ़ी शिक्षा विभाग की मिली-भगत से पंचायत सचिव -सह-नियोजन इकाई ग्राम पंचायतों के द्वारा शिक्षक नियोजन 2008 के रिक्तियो के विरुद्ध पंचायत शिक्षकों का नियोजन मोटी रक़म लेकर किया गया है और किया जा रहा है।
●परिहार ब्लाँक जिला सीतामढ़ी बिहार- शिक्षक बहाली बना रहस्य
●प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी व मीडिया तक ख़ामुश
जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना )के पत्रांक 122(डीईओ)दिनांक 22/1/16 के पत्र के आलोक में नरगाँ उतरी पंचायत में पंचायत सचिव -सह -नियोजन इकाई नें वर्ष 2008-10 में आवेदन किये वैसे अभ्यार्थी को नियोजन पत्र दिया गया है जो कट आॅफ मार्कस के अंतर्गत भी नही आते हैं।पुन:जिला शिक्षा कार्यक्रम  पदाधिकारी के पत्रांक-462(डीईओ)दिनाक-18/2/16 के आलोक में प्रखंड के परसंडी ,परिहार दक्षिणी ,व परिहार उतरी पंचायत मे भी वैसे ही आवेदक को नियोजन पत्र दिया गया है कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक को अवैध रुप से पंचायत शिक्षक में बहाली की गई है और सबसे बड़ी बात ये है कि चारो पंचायत में एक ही पंचायत सचिव -सह -नियोजन इकाई श्री योगेंद्र राम नें ही नियोजन किया है ।मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी नें पत्रांक 585 दिनांक 27/2/2016 व पत्रांक-588 दिनांक 29/02/2016 पत्र निर्गत कर नियोजन को निरस्त करने का आदेश सचिव -सह- नियोजन इकाई को दिया है पत्र में साफ लिखा है कि तथ्य को छुपाकर बगैर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियो का नियोजन कर दिया गया है।  हैरानी की बात यह है की पत्र निर्गत हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है लेकिन नियोजन इकाई ने अभी तक नियोजन को निरस्त नही किया है।
जानकारो का कहना है ऐ सब मोटी रक़म का कमाल है इस गोरख -धंधे मे डीपीओ (स्थापना ) की संलिप्तता है और ये ही इस पूरे प्रकरण के मास्टर माइंड हैं।पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक   कार्रवाई हेतु बीडीओ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजी गई है मगर कार्रवाई  के नाम पर सब मौन हैं और अवैध रूप से नियुक्त शिक्षक विद्यालयों में ड्यूटी बजा रहे हैं ।
●जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का पत्रांक 462 (डीईओ) 18/02/2016 को निर्गत होता है और नियोजन का पत्र 20/02/2016 को निर्गत होता है इतनी तत्परता बहुत कम देखने को मिलता है ।
●जानकारो कहना हैकि एक-एक अभ्यार्थी से 3 लाख से लेकर 7 लाख लेकर नियोजित किया गया है।
                   

नियोजित शिक्षकों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला ----

परिहार  (सीतामढ़ी ): लंबित वेतन का भुगतान नहीं करने व शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं किए जाने से आक्रोशित नियोजित शिक्षकों ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नगर स्थित कारगिल चौक पर शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी का पुतला दहन किया। वहीं सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय लिया। इसके तहत आगामी 28 मार्च को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालने व 30 मार्च को विधान सभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार ¨सह, जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार व अर¨वद कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि सरकार की दोहरी नीति से नियोजित शिक्षकों में आक्रोश है। पिछले पांच माह से वेतन भुगतान नहीं किए जाने से शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति से सूबे की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षक गुणवत्तापूर्वण शिक्षा के लिए कृत संकल्पित है। वहीं सरकार व विभाग शिक्षकों को गुमराह कर उनपर मनोवैज्ञानित रुप से परेशान कर रही है। सरकार की दोहरी नीति से नियोजित शिक्षकों के समक्ष आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई है। विभागीय अधिकारी द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है उल्टे परेशान किया जा रहा है। यदि शीघ्र की समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो आंदोलन को धारदार बनाया जाएगा। इसके तहत आगामी 28 मार्च को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाली जाएगी। वहीं 30 मार्च को पटना पहुंचकर विधान सभा का घेराव किया जाएगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष शंभू ¨सह, सौदागर बैठा, रामबाबू ठाकुर, मो. एहतेशाम आरिफ, राजकुमार मिश्र, गोपाल प्रसाद, विश्वमोहन पांडेय, मो.आदिल, कुमार प्रणय, मो. फिरोज आलम, मधुरेन्द्र कुमार, रामकुमार, मुकेश कुमार, तारेकश्वर मंडल, रवि रंजन, मृत्युंजय कुमार, सोहन कुमार, प्रभाकर कुमार, राणा आकाशदीप, अमित कुमार, विकास आनंद, प्रवीण प्रकाश आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

गुरुवार, मार्च 03, 2016

किसान धान जलाने को मज़बुर

परिहार ब्लाॅक के किसानों के समक्ष धान जलाने की नौबत आ गई है। बिहार सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदारी का समय सीमा 31-03-2016 निर्धारित किया गया था, परिहार ब्लाॅक में बी ○सी ○ओ○ के अभाव में धान खरीदारी पर असर पड़ रहा है, परिहार ब्लाॅक में अब तक  धान की खरीदारी दो हजार  क्लिंटन भी नही हुई है किसान धान बिक्री नही होने कि वजह से काफी चिन्तित हैं बिहार सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री , आपूर्ति मंत्री एवं जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी से  व्यापार मडंल एवं पैक्सो को धान खरीदारी का आदेश दिए जाने की मांग मोहम्मद सउद आलम अध्यक्ष व्यापार मंडल परिहार ने की है।

मंगलवार, मार्च 01, 2016

ग़ज़ल

जमील अख्तर शफीक़

वित्तीय वर्ष 2016-17 के केन्द्रीय बजट पर क्या सोचते है आप...?

🌈वित्तीय वर्ष 2016-17 के केन्द्रीय बजट पर क्या सोचते है आप...?
-------------------------------

⚡ राहुल गांधी ने कहा कि बजट से किसानों को मूर्ख बनाया गया है...

⚡बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है इस बजट से आम लोगो कोई राहत नहीं मिलेगा...

⚡राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने कहां कि यह बजट जनता के साथ
धोखा है...
.
🔶आपकी क्या  राय है...?

प्रतिनियोजन रद्द शिक्षक के नाम बीडीओ परिहार ने किया चेक निर्गत

परिहार प्रखणड कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक की प्रतिनियुक्ति  दिनांक  10-02-2016 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना ) द्वारा रद्द होता है और दिनांक 15-02-2016 को विद्यालय में योगदान होता है।पुनः दिनांक  24-02-2016 को प्रखंड विकास पदाधिकारी परिहार प्रतिनियोजन रद्द शिक्षक मारुफ आलम के नाम से विकलांग बच्चों के भुगतान हेतु चेक निर्गत करते है ।ये  क्या है ? ये मिलीभगत नही तो क्या है ?

बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. राजदेव सिंह का निधन

बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. राजदेव सिंह का निधन
       ⚡बिहार भाजपा के कदावर नेता थें डॉ. सिंह
       ⚡सीवान के दरौली घाट पर संपन्न होगा दाह संस्कार
        ⚡सुशील मोदी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता होगे शामिल
         ⚡सीवान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यू सिंह के पिता है डॉ. सिंह
============================

बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के पूर्व कुलपति व भाजपा के वरिष्ठ नेता डाक्टर राजदेव सिंह का आज सोमवार को निधन हो गया ।
      डाक्टर सिंह बिहार भाजपा में कदावर नेता माने जाते थे । वें सीवान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यू सिंह के पिता भी थे ।
      उनका दाह संस्कार दरौली घाट पर सांयकाल किया जाएगा ।
     बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी,प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय व बिहार विधानसभा में विपक्ष के डाक्टर प्रेम कुमार सहित भाजपा भाजपा कई नेता दाह संस्कार के समय दरौली घाट पर उपस्थित रहने वाले हैं ।
=============================

स्टेट बैंक से शिकायत

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से शिकायत हो या आपका काम नहीं हो रहा है या आपको बार-बार चक्कर लगवा रहे हो या पासबुक में इंट्री नहीं करते हो तो
UN Happy लिखकर इस नंबर 8008202020 पर मेसेज कर देवे ।
उसके बाद SBI के हेड ऑफिस से आपके पास फोन आएगा उन्हें अपनी शिकायत बता दीजिये । उसके बाद SBI शाखा वाले आपसे संपर्क करके कार्य करेंगे । इस मेसेज को अपने दोस्तों परिवार के सदस्यों एवं SBI से परेशान लोगो को अवगत कराये ।