ग्राम पंचायत परिहार उत्तरी का वार्ड नं 05 जो अल्पसंख्यक(मुस्लिम) बहुल है। अबुल कलाम के घर से चाँद टोला तक लग- भग सैकड़ों घर जिसकी आबादी करीब 1500/2000 है परन्तु पक्का सड़क नहीं है । सड़क नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण कराने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार को भी लिखित आवेदन दिया गया था लेकिन अब तक आश्वासन देने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं किया गया। ग्राम पंचायत की मुखिया से भी कई बार सड़क निर्माण का अनुरोध किया गया मगर अल्पसंख्यक( मुस्लिम) विरोधी मुखिया ने सड़क निर्माण कार्य कराने से साफ इंकार कर दिया।
प्रखण्ड परिहार ज़िला सीतामढ़ी अन्तर्गत ग्राम पंचायत परिहार उत्तरी के वार्ड नं 05 में अबुल कलाम के घर से मो0 सुऐब के घर तक पक्का सड़क निर्माण करवाने की माँग ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी से की गई है। ग्राम पंचायत परिहार उत्तरी का वार्ड नं 05 जो अल्पसंख्यक(मुस्लिम) बहुल है। अबुल कलाम के घर से मो0 सुऐब के घर तक लग- भग 35/40 घर जिसकी आबादी करीब 150/200 है परन्तु पक्का सड़क नहीं है । सड़क नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण कराने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार को भी लिखित आवेदन दिया गया था लेकिन अब तक आश्वासन देने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं किया गया। ग्राम पंचायत की मुखिया से भी कई बार सड़क निर्माण का अनुरोध किया गया मगर अल्पसंख्यक( मुस्लिम) विरोधी मुखिया ने सड़क निर्माण कार्य कराने से साफ इंकार कर दिया।
0 टिप्पणियाँ