पेशा कर की राशि वैसे शिक्षकों ( जो शिक्षक पेशा कर कटौती के दायरे में आते हो ) के वेतन से कटौती करते हुए भुगतान हेतु Standing Advice तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध करायें

ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी , स्थापना , सीतामढ़ी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , जिला- सीतामढ़ी , सभी प्रधानाध्यापक / उच्च माध्यमिक / माध्यमिक / प्रो 0 उ 0 विद्यालय / उत्क्रमित उच्च विद्यालय , सीतामढ़ी ।ने प्रखंड / पंचायत / नगर शिक्षकों के माह सितंबर 2021 के वेतन भुगतान से पेशा कर की कटौती कर स्टैंडिंग एडवाइस भेजने का आदेश दिया है ।उन्होंने पत्र में उल्लेखित कर कहा है कि प्रखंड / पंचायत / नगर शिक्षकों के पेंशा कर की कटौती प्रत्येक वर्ष माह सितंबर के वेतन से की जाती रही है । जिसमें शिक्षक स्वयं चालान के माध्यम से पेशा कर जमा करते थे । वर्तमान में जिले में कोषागार बैंक के रूप में मात्र एक बैंक भारतीय स्टेट बैंक , मुख्य शाखा , डुमरा संचालित है ।
 उक्त परिपेक्ष्य में निदेश दिया जाता है कि माह सितंबर 2021 में वेतन भुगतान हेतु तैयार किए गए Standing Advice में एक कॉलम बढ़ाते हुए पेशा कर अंकित कर पेशा कर की राशि वैसे शिक्षकों ( जो शिक्षक पेशा कर कटौती के दायरे में आते हो ) के वेतन से कटौती करते हुए भुगतान हेतु Standing Advice तैयार कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए । ताकि पेशा कर मद में कटौती की गयी राशि एक मुश्त कोषागार के माध्यम से जमा की जा सके । 

*Facebook:-https://www.facebook.com/mdqamre.alam.503

*Facebook Page:-https://www.facebook.com/Thechingari/

*Facebook Page:-https://www.facebook.com/journalistmdqamrealam/

*Facebook Page:-https://www.facebook.com/chingariparihar/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ