शनिवार, दिसंबर 31, 2016

इंसाफ इंडिया के बैनर तले पहाड़ो पर चौपाल कार्यक्रम

मुस्तक़ीम सिद्दीकी
------------------------
झारखंड के गिरीडीह ज़िला में पठाड़ों से घीरे , पठाड़ पर बसें गाँवों ज़हाँ सबसे तेज हवाओं में सफर करने वाला डिजीटल जिओ 4G नेटवर्क नही पहूँच पाया है वहाँ आज इंसाफ इन्डिया टीम ने दस्तक दी l मुद्दा था " न्याय और अधिकार l" गाँव के गरीब , मजदुर , किसान लोगों ने इंसाफ इन्डिया की दस्तक पर ज़मीन पर चटाई और बोरे बिछा कर  बैठ कर घंटों मुद्दे को सुना , इंसाफ इन्डिया के मुद्दे पर आम सहमती बनाकर पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की l

चुंके इंसाफ इन्डिया की टीम पर्वतों , पठारों और जंगलों से घीरे गाँव और मुहल्ले में जाकर कोई राजनीति नही कर रही है , किसी से आने वाले चुनाव में वोट और नोट की बात नही कर रही है , बल्के खेतों में , खलियानों में , चौपालों में बैठ कर देश के बिगड़ते हालात , अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध जनआंदोलन के लिये जागरुकता अभीयान चला रही है l

खुले नालियों की बदबू और जानवरों के मल मूत्र के कारण ज़िस ज़गह कुछ लोग खड़ा होना भी पसंद नही करेंगें वहाँ भी इंसाफ इन्डिया की टीम  मुल्क व मिल्लत और इंसानियत के मुद्दे पर अपने कपड़ों और वजुद का ख्याल किये बीना ज़मीन , चटाई और बोरे पर बैठ कर घंटो लोगों से बात चीत , सवाल जवाब और चर्चा करती है l

फिर भी अगर किसी को लगता है कि यह राजनीति है तो हम इसी राजनीति के लिये गाँव गाँव घुम रहे हैं और यही राजनीति हमें पसंद है, हम खुशी खुशी खुल कर एलान करते हैं यह राजनीति करेंगें l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें