पैक्स मतदान केंद्र स्थापित विद्यालयों में मतदान तिथि को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा

पैक्स मतदान केंद्र स्थापित विद्यालयों में मतदान तिथि को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा ।
सचिव, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना के अधिसूचना ज्ञापांक-1871, दिनांक-18.10.2024 के आलोक में सीतामढ़ी जिला अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) निर्वाचन, 2024 कुल पाँच चरणों में होना निर्धारित है। पैक्स निर्वाचन, 2024 हेतु कई विद्यालयों में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। पहला चरण का मतदान दिनांक-26.11.2024, दूसरा चरण का मतदान दिनांक-27.11.2024, तीसरा चरण का मतदान दिनांक-29.11.2024, चौथा चरण का मतदान दिनांक-01.12.2024 एवं पाँचवा का चरण का मतदान दिनांक 03.12.2024 को निर्धारित है।
अतः उक्त के आलोक में निदेश दिया जाता है कि जिस विद्यालय में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) निर्वाचन, 2024 हेतु मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है, उस विद्यालय में मतदान की तिथि को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ