सीतामढ़ी में 18 जनवरी वर्ग 8 तक स्कूल बंद
सीतामढ़ी , जिले में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति को देखते हुए डीएम रिची पांडे ने बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को लेकर आगामी 18 जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के वर्ग संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में आगामी 18 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित रहेगा। जबकि कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक के वर्ग का संचालन का समय सुबह 9 बजे से 3:30 बजे तक संचालित की जा सकेगी,वही बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
0 टिप्पणियाँ