सोमवार, जनवरी 16, 2017

मानव श्रृंखला को लेकर परिहार उत्तरी मध निषेध संचालन समिति की बैठक आयोजित

पंचायत स्तरीय मध् निषेध संचालन समिति की बैठक 21 जनवरी 2017 मानव श्रीखंला के अग्रिम तयारी हेतु पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र मध्य विद्यालय परिहार के कार्यालय प्रकोष्ठ में संचालन समिति की बैठक  सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए तालिमी मरकज़ के स्वयं सेवी मोहम्मद कमरे आलम ने कहा कि मध् निषेध का यह द्वितीय चरण है जिस की शुरुआत 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला निर्माण से हो रहा है जो 22 मार्च 2017 तक चलेगा।संचालन समिति सदस्यों से आह्वान किया कि इस राज्य व्यापी अभियान की सफलता के लिए पूरी ईमानदारी से लग जाएँ।अभियान की सफलता बिहार को मानव श्रृंखला के रूप में विश्व स्तर पर स्थापित कर देगा अभी तक मानव श्रीखंला का विश्व रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है। जन जागरूकता के लिए 20 जनवरी 2017 को प्रभात फेरी निकलने का निर्णय लिया गया जिस में सभी स्कूल को शिक्षक छात्र सम्मिलित होंगे।बैठक को हाई स्कूल के प्रधानाध्यपक अता करीम, मध्य विद्यालय परिहार के शिक्षक रेयाज अहमद, हाई स्कूल के शिक्षक विजय कुमार और जीविका दीदी संजू चौरसिया ने भी संबोधित किया।बैठक में टोला सेवक संतोष कुमार, लालू मांझी, धर्मेंद्र मांझी, पूनम कुमारी, सभी आशा दीदी,विकास मित्र और लोक शिक्षा केन्द्र के वरीय प्रेरक लक्ष्मण यादव आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें