26 नवम्बर 2017 नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर डी आर सी सी सीतामढ़ी में 8:00 बजे पूर्वाह्न से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का लाइव अभिभाषण होगा।माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का अभिभाषण live video streaming के लिए ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी जनाब ज़ियाउल होदा खां ने जिले के सभी प्रखण्ड समन्वयक, के आर पी, प्रेरक, टोला सेवक और शिक्षा स्वंय सेवी को डी आर सी सी सीतामढ़ी में उपस्थित होने का आदेश निर्गत किया है।
0 टिप्पणियाँ