परिहार (सीतामढ़ी)।परिहार उत्तरी पंचायत वार्ड 5 और15 के बाढ़ पीड़ितों को 04 नवम्बर तक नही मिला राहत राशि तो 7 नवम्बर से अनशन की चेतावनी प्रखण्ड के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी जनाब मोहम्मद सऊद आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार के नाम दिए गए खुले पत्र में कहा है पत्र की प्रति अंचल अधिकारी परिहार को भी सौंपी गई है। उक्त वार्डों को एक सोची समझी साजिश के तहत राहत राशि से वंचित किया गया है।बाढ़ से सबसे ज्यादा यही दो वार्ड प्रभावित हुआ था यहाँ तक की वार्ड15 में तो प्रभावित परिवारों को बचाने में NDRF भी लगी थी और बोट से लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया था।
0 टिप्पणियाँ