ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी जनाब नुरुल होदा खान की इत्तेला के मुताबिक़ महिला विकास निगम एवं समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के संयुक्त जन अभियान से राज्य व्यापी कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु शिक्षा विभाग साक्षरता के कला जत्था कलाकारों द्वारा आज ही "" बाल विकास एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन "" कार्यक्रम का उद्घाटन 1.00 बजे डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल डूमरा में किया जाएगा।और 04 तारिख से सीतामढ़ी के विभिन्न प्रखण्डों में निर्धारित चार्ट के मुताबिक़ कार्यक्रम आयोजित होगा
0 टिप्पणियाँ