सीतामढ़ी प्रखण्ड परिहार के कोईरिया पिपरा पंचायत अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र कोईरिया पिपरा वर्षों से बन्द पड़ा है। ज्ञात हो कि उप स्वास्थ्य केंद्र कोईरिया पिपरा में पूर्व में डॉक्टर और ANM पदस्थापित/प्रतिनियुक्त थे जो अपनी सेवायें दिया करते थे मगर इन दिनों किसी डॉक्टर, ANM के द्वारा सेवा नहीं दी जा रही है।उप स्वास्थ्य केंद्र का जीर्ण भवन को ध्वस्त कर नया भवन बन कर तैयार है मगर डॉक्टर और ANM के अभाव में वर्षो से बन्द है और उप स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला पड़ा हुआ है।
कोईरिया पिपरा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री ठाकुर कुमुद रंजन और जनता दल यू के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के बन्द होने से आम जन को काफी परेशानी होती है लोगों को ईलाज के लिए दूर दराज के स्वास्थ्य केंद्रों पर जाना पड़ता है और कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।ठाकुर कुमुद रंजन और राकेश सिंह ने माँग किया है कि उप स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब चालू किया जाए और उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, नर्स की पोस्टिंग की जाए ताकि उप स्वास्थ्य केंद्र का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों को समय पर मिल सके।
0 टिप्पणियाँ