परिहार(सीतामढ़ी)।परिहार उत्तरी के वार्ड 5,15 के बाढ़ पीड़ितों को मुखिया के उपेक्षा पूर्ण रवैया , अनुसूचित जाति विरोधी होने के कारण राहत राशि से वंचित होने के विरोध एवं वर्ष 2011 से 2017 तक घटिया कार्य , सरकारी राशि के लूट के विरोध में समाज सेवी मोहम्मद सऊद आलम के नेतृत्व में प्रखंड मुख्य द्वार पर सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के द्वारा अनशन शुरू हो गया है ।बाढ़ पीड़ितों के खाते में राहत राशि भेजने की माँग लिखित रूप में की गई थी मगर अंचल अधिकारी परिहार नज़र अंदाज़ कर रहे थे मजबूरन वंचित बाढ़ पीड़ित परिवार को अनशन शुरू करना पड़ा है।
अनशन कारियों की मुख्य मांगें पंचायत 1.परिहार उत्तरी के शत प्रतिशत बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि दिया जाए।
2.पंचायत के मुखिया और मुखिया पति पर अनुसूचित जाति प्रताड़ना अधिनियम के तहत न्याय संगत क़ानूनी कार्रवाई की जाए ।
3.वर्ष 2011से 2017 तक पंचायत में कराए गए कार्यों की जाँच निगरानी से कराई जाए।
4.घटिया नाला निर्माण की जाँच अभियंताओं की टीम गठित कर की जाए और भुगतान पर रोक लगाया जाए
5.मसहा घटिया क़ब्रिस्तान घेराबन्दी की निगरानी जाँच हो और अपूर्ण घेराबन्दी को पूर्ण कराया जाए।
6.वर्ष 2011 से अब तक कबीर अंत्येष्टि के राशि की जाँच कराई जाए कफन की राशि भी मुखिया द्वारा गबन कर मृतक के आश्रित को वंचित रखा है।
7.वर्ष 2012 से अबतक परिहार उत्तरी पंचायत में13वी,14वी चतुर्थ वित्त, BRGF,योजना अन्तर्गत आवंटित राशि की जाँच कराई जाए।
0 टिप्पणियाँ