Reported by MD DULARE
________________________
परिहार(सीतामढ़ी):- सोमवार को महादेवपट्टी गाँव पहुँच सीतामढ़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह युवा काग्रेंस नेता मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने पीड़ित परिवार से मिल कर हाल जाना व नीजी क्लिनिक मे ईलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। गैस लीकेज में मृत मुकेश पासवान के घर पहुँचें तो उनके परिजनों ने प्रशासन के प्रति नराजगी व्यक्त किया और कहा कि अभी तक गरीबी रेखा के नीचे होने के बावजूद कोई सरकारी सहायता देने यहाँ तक कि पारिवारिक लाभ भी नही दिया गया ।जबकि विधवा मुनीया देवी पति के याद मे दहाड़ें मार - मार कर रोने लगी रोते रोते बताया कि रविवार को परिहार सीओ किशोर पासवान व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी मिलने आए थे लेकिन उनसे भी अब तक सहायता के नाम पर निराशा ही हाथ लगी है।
शम्स शाहनवाज ने सीओ को फोन लगाया लेकिन मीटिंग मे होने से उनसे बात नही हो पाई ।शम्स शाहनवाज ने प्रशासन से माँग किया है पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर पारिवारिक योजना का लाभ दिया जाय अन्यथा डीएम से मिल कर शिकायत किया जायेगा। मौके पर स्थानीय मुखिया अजय कुमार गौतम ,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष पति सह समाजिक कार्यकर्ता शेखर कुमार ,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो यूसुफ, गुलाब सिद्दीकी, अनवारुल हक रीजवी,मकसूद सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ