Md Arman
------------
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के बैनर तले निःशुल्क दाँत चेकप कैम्प का आयोजन मदरसा रहमानिया मेहसौल सीतामढ़ी में किया गया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का उदघाटन पूर्व मंत्री विधायका रंजू गीता और देवेंद्र साह ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें डॉ० सूरज कुमार ,डॉ०रवि कुमार दाँत रोग विशेषज्ञ ,डॉ० वासित शिशु रोग विशेषज्ञ निवेदक,अलीमुद्दीन, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बिहार अरमान अली,मीडिया प्रभारी बिहार ,जेया उर रहमान ,प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार आफताब आलम जिला प्रवक्ता सीतामढ़ी मौके पे मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ