सरकारी कर्मी को काम करने के एवज में वेतन भुगतान किया जाता है इसलिए उनका दायित्व है कि वह जिस काम के लिए नियुक्त किए गए हैं ईमानदारी के साथ करें और जनता की समस्याओं का हल करें।
जीवन में लालच का कोई स्थान नहीं है। लालची आदमी कभी चैन की नींद नहीं सो सकता है । आपाधापी में अवैध धन अर्जित करने के चक्कर में गलत कामों को अंजाम देता है और खुद फंस जाता हैं। अवैध ढंग से अर्जित धन भी सरकार द्वारा जप्त कर ली जाती है, और जनता के नजर से भी वह गिर जाता है। संतोष ही जीवन को सफल बनाता है।
0 टिप्पणियाँ