प्रखण्ड परिहार के परिहार उत्तरी पंचायत में बुनियादी सुविधाओं का अभाव :- मो0 सऊद आलम
परिहार उत्तरी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जाना चाहिए क्योंकि पंचायत परिहार उत्तरी, परिहार प्रखंड का मुख्यालय पंचायत है। परिहार उत्तरी पंचायत का जो विकास होना चाहिए था वह आज तक नहीं हो सका है परिहार उत्तरी पंचायत अत्यंत ही पिछड़ा पंचायत है आज तक जो भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने पंचायत के विकास पर, मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर कभी कोई कार्य नहीं किया। वर्ष 2001 से अब तक पंचायत में जो भी काम करवाया गया वह जनप्रतिनिधियों ने अपने लाभ के लिए किया।पंचायत के पिछड़े होने का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आज भी पंचायत में कच्चे मकान, झोपड़िया काफ़ी तादाद में देखने को मिल जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का जितना लाभ इस पंचायत को मिलनी चाहिए वह नहीं मिला। पंचायत अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति बहुल होते हुए भी इस पंचायत को विशेष विकास योजनाओं से पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने वंचित रखा ।
वार्ड नंबर 3 (तीन),04( चार) ,06 (छः) ,07(सात) में आज तक वार्ड लेबल पेयजलापूर्ति योजना से लाभान्वित नहीं किया गया ।
0 टिप्पणियाँ