एस पी सीतामढ़ी से मिल पीड़िता ने बेला थाना काण्ड संख्या- 249 के नामजद अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेजने की गुहार लगाई है पीड़िता ने आरक्षी अधीक्षक सीतामढ़ी को दिए अपने आवेदन में कहा है कि मेरे द्वारा 18 नवम्बर को ही बेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी छः दिन बीत जाने के पश्चात भी नामज़द अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, अभियुक्त खुले आम घूम रहे हैं और साक्ष्य मिटाने और हमारे ऊपर दवाव बनाने में लगे हुए हैं । पीड़िता ने आरक्षी अधीक्षक सीतामढ़ी से अनुरोध की के केस के अनुसंधानकर्ता को निदेश दें कि 126(2)/115(2)64/3(5) B. N.S.S के नामज़द अभियुक्तों 1.सरफे साह 2.सदरे साह और 3. अरसे साह सभी ग्राम खुद्दी बखारीको गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी करें और गिरफ्तार कर जेल भेजें।
0 टिप्पणियाँ