जो तुम पर ज्यादती करे उसे माफ कर दो,यह ईमान वालों की पहचान है:- मौलाना जव्वाद
मेहसौल में दुसरे दिन भी तब्लीगी इज्तिमा रहा जारी
सीतामढ़ी । नगर निगम मेहसौल वार्ड नम्बर 28 में हो रहे तब्लीगी इज्तिमा के दुसरे दिन गुरुवार को मौलाना हाजी मो जव्वाद ने अपने तकरीर में कहा की कई जिले से जमातें आई हैं। दुसरे दिन जमातों को संबोधित करते हुए मेरठ के मौलाना हाजी मो जव्वाद ने कहा, जो तुम पर ज्यादती करे उसे माफ कर दें, यह कड़वा घूंट जरूर है, मगर यह ईमान वाले लोगों की पहचान भी है। इसलिए माफ करने वाला इंसान बनें।
उन्होंने अपनी तकरीर में दीन और हक के रास्ते पर चलने की बात कही। छोटे बच्चों की तालीम (शिक्षा) पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मस्जिद का माहौल आदमी के ईमान को पुख्ता करता है। हमें धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए। इससे अल्लाह हमें गुनाहों से दूर रखता है। जितना आदमी ईमान के करीब आयेगा, अल्लाह बुरे कामों से दूर रखेगा।
गुरुवार को फजिर की नमाज के बाद तकरीर और बयान का दौर जारी है। इन तीन दिन में दिल्ली समेत अन्य राज्य के मरकज समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से आए उलेमाओं की तकरीरें हो रहा है।
300 से अधिक रजाकार (वॉलंटियर्स) तब्लीगी इज्तिमा में शामिल हैं। यह (वॉलंटियर्स) रजाकार पंडाल में जमातियों एवं नमाज़ियों की खिदमत के अलावा, खाना-पान, साफ-सफाई, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाएं संभाले हुए हैं। बता दें, इस इज्तिमा में अंतिम दिन यानी शुक्रवार को लाखों लोग शामिल होंगे। दर्जनों पार्किंग बनाई गई हैं। हर पार्किंग में पांच सौ से एक हजार वाहनों की क्षमता है।
तब्लीगी इज्तिमा में जमातों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी है। बुधवार से ही जमातों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था, जो देर रात तक जारी रहा। इसके अलावा जिले के विभिन्न जिलों से आने वाली जमातों के लिए ए, बी, सी, डी, ई आदि ब्लॉक बनाए गए हैं।
इनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर आदि जिलों के लिए इंतजाम किए गए हैं। तब्लीगी इज्तिमा के अंतिम दिन आज शुकवार को मगरिब की नमाज एवं ईशा की नमाज के बीच यानी (शाम 6 बजे से 8 बजे रात) हज़रत मौलाना मो फारुक साहब के दुआ के बाद तब्लीगी इज्तिमा खत्म होगी। इस मौके पर मौलाना मो शमशेर, मौलाना मो अमानुल्लाह, मौलाना मो अब्दुल्लाह, मौलाना मो इजहार, मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व प्राचार्य मौलाना हाजी अब्दुल वदुद मजाहिरी, मौलाना अजमत अली समेत अन्य मौलानाओं ने तकरीर किए। इस तब्लीगी इज्तिमा में हजारों लोग मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ