भेरहीया पैक्स, प्रखंड परिहार के अध्यक्ष पद का पुनर्मतदान 10 दिसम्बर 2024 को होगा
निर्वाचन पदाधिकारी (स०स०) - सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, परिहार के प्रसंगाधीन पत्र द्वारा भेरहीया पैक्स के निर्वाचन हेतु अध्यक्ष पद के लिए तैयार प्रपत्र- ई०७ में लिपीकीय भूलवश क्रम संख्या में त्रुटि हो जाने के कारण महेश महतो के प्रतीक चिन्ह 'मोतियों की माला' की जगह 'ब्लैक बोर्ड' और मनोहर राय के प्रतीक चिन्ह 'ब्लैक बोर्ड' की जगह 'मोतियों की माला' अंकित हो जाने और त्रुटिपूर्ण मतपत्र की छपाई के कारण मतदान प्रभावित होने के आलोक में भेरहिया पैक्स के अध्यक्ष पद का मतदान स्थगित करने की अनुशंसा की गयी थी।
उक्त आलोक में अध्यक्ष पद का निर्वाचन स्थगित कर दिया गया था। प्राधिकार द्वारा भेरहीया पैक्स, प्रखंड परिहार के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु पुनर्मतदान दिनांक 10.12.2024 को कराने का निर्णय लिया गया है। पुनर्मतदान का समय पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक रहेगा। पुनर्मतदान के तुरंत पश्चात् मतगणना कराई जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणाम घोषित किया जाएगा।प्राधिकार के परामर्शी ने पुनर्मतदान की तिथि एवं समय के संबंध में पैक्स के मतदाताओं के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है।
'' प्रपत्र- ई०७ के आधार पर प्रारूप मतपत्र निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा तैयार एवं अनुमोदित की जाती है। इसकी प्रूफ रीडिंग एवं अंतिम अनुमोदन की जिम्मेवारी संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी की होती है। ''
परामर्शी ने अपने पत्र में लिखा है कि तथ्यों से प्रतीत होता है कि निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन समुचित रूप में नहीं किया गया है। प्राधिकार के परामर्शी ने निर्वाचन पदाधिकारी (स०स०) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, परिहार से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ प्राधिकार को दिनांक 10.12.2024 तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी( स0स0)-सह- ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी से किया है।
0 टिप्पणियाँ