प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम निर्माण हेतु अंचल अधिकारी परिहार ने भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को भेजा

प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम निर्माण के लिए अंचल अधिकारी परिहार ने भूमि चिन्हित कर ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को प्रस्ताव भेजा

वर्ष 2018 में श्रीमती गायत्री देवी, माननीया स० वि० स० ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सवाल किया था कि क्या मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि सीतामढ़ी जिला के परिहार प्रखण्ड में खिलाड़ियों के खेलने हेतु कोई स्टेडियम नहीं है, जबकि उच्च विद्यालय, कोरिया पीपरा में भूमि उपलब्ध हैं, यदि हाँ तो सरकार उच्च विद्यालय कोरिया पिपरा में स्टेडियम का निर्माण कबतक कराने का विचार रखती हैं, नहीं तो क्यों? जिसके जवाब में माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग  ने सदन में उत्तर दिया था कि वस्तुस्थिति यह है कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत परिहार प्रखण्ड के उच्च विद्यालय, कोरिया पीपरा में स्टेडियम निर्माण हेतु जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी से विभागीय पत्रांक- 205, दिनांक 20.02.2018 द्वारा प्रस्ताव की मांग की गयी है। प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात् विभागीय मानक के अनुरूप निर्विवाद सरकारी भूमि उपलब्ध होने पर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति पर विचार किया जायेगा।
विभागीय पत्रांक- 205, दिनांक 20.02.2018 के आलोक में तत्कालीन ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा अंचल अधिकारी, परिहार को भूमि चिन्हित कर स्टेडियम निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया था कई अंचलाधिकारी आए और गए परन्तु किसी अंचल अधिकारी परिहार ने प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि का चयन कर भेजना मुनासिब नहीं समझा।वर्तमान अंचलाधिकारी, परिहार श्रीमती मोनी कुमारी ने स्टेडियम निर्माण के महत्व को भली भांति समझती हैं यही कारण है कि इस कार्य को प्राथमिकता सूची में रख प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम निर्माण हेतु क्रमशः  उच्च विद्यालय कोइरिया पिपरा और कृषि फॉर्म की भूमि का चयन कर प्रस्ताव ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को भेजा दिया गया है।
"" 25 परिहार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र पंचायत समिति सदस्य जनाब मो0 सऊद आलम ने बताया कि परिहार प्रखंड में स्टेडियम निर्माण के लिए वर्ष 2018 में ही अंचल अधिकारी परिहार को जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें  उच्च विद्यालय कोरिया पिपरा का जिक्र था, 2018 से लेकर फरवरी 2024 तक जो भी सी0 ओ0  आये इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिए अब वर्तमान अंचलाधिकारी, परिहार श्रीमती मोनी कुमारी के द्वारा स्टेडियम निर्माण हेतु निर्विवाद जमीन उच्च विद्यालय कोइरीया पिपरा और कृषि विभाग की जमीन का प्रस्ताव सीतामढ़ी के  समाहर्ता महोदय को भेजा गया है उम्मीद करता हूँ की नए वर्ष में परिहार प्रखंड को स्टेडियम मिल जायेगा। ""

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ