विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी को दिया अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश ,मामला श्री गाँधी हाई स्कूल परिहार में बरती गई अनियमितता का है

विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी को दिया अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश 
             "मामला श्री गाँधी हाई स्कूल परिहार में बरती गई अनियमितता का है "
ज़िला पदाधिकारी- सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार सीतामढ़ी द्वारा अनन्य संख्या-9999901070324453172/2A में  पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी को विभागीय लोक शिकायत पदाधिकारी, शिक्षा विभाग बिहार पटना ने दिया है।मालूम हो कि ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी ने अपने निर्णय में लोक प्राधिकार सह ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी को निदेशित किया था कि श्री गाँधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, परिहार, सीतामढ़ी से किस मद में किन-किन प्रधानाध्यापकों एवं वरीय शिक्षकों के संयुक्त हस्ताक्षर से वित्तीय वर्ष- 2022-23 एवं 2023-24 में राशि की निकासी की गई थी, से सम्बंधित प्रतिवेदन सभी साक्ष्यों (वित्तीय अभिलेख, विपत्रों, रोकड़ बही की छायाप्रति, बैंक स्टेटमेंट इत्यादी) प्राप्त कर एवं  विद्यालय को प्राप्त राशि का पूर्ण रूप से विधिवत जाँच एक माह के अन्दर कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया था परन्तु निर्धारित समयावधि दिनांक- 24 नवंबर 2024 को ही समाप्त हो गया।  अनन्य संख्या में पारित निर्णय का अनुपालन लोक प्राधिकार- सह- ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी के नहीं किये जाने पर श्री राकेश कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग बिहार पटना से कार्रवाई का अनुरोध किया था। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ