शीतलहर से बीपी, डायबिटीज, ह्वदय रोगी और बच्चे सावधानी बरते : जिला प्रशासन
अंचलाधिकारियों को अलाव जलाने का दिया गया निर्देश
जिला प्रशासन ने शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना व्यक्त की है। जिला प्रशासन की ओर से जिलावासियों को सूचित किया गया है कि बिहार मौसम केन्द्र द्वारा जिला के अधिकांश भागों में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। तापमान के गिरावट के साथ-साथ पछुआ हवा की संभावना व्यक्त की गई है। शीतलहर से बचाव हेतु जिला अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं। सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर निकाय को आवश्यकता अनुसार अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है। इस कड़ी में जिला अंतर्गत पुराना नगर पंचायत कार्यालय बैरगनियां, मस्जिद रोड रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे बेलसंड, जनकपुर रोड वार्ड नं-17 पुपरी और पुराना नगर निगम कार्यालय सीतामढ़ी में शीतलहर से बचाव हेतु कुल चार आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कोई व्यक्ति निःशुल्क आश्रय प्राप्त कर ठंड से अपना बचाव कर सकता है। जिला अंतर्गत सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है, कि पर्याप्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण का कार्य भी किया जा रहा है।
साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी जिलावासियों से अपील किया गया है कि शीतलहर व पाला के समय गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकले, पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें, बीपी, डायबिटीज, हृदय रोगी और बच्चे विशेष सावधानी बरते एवं कमरे के अंदर आग न जलाये। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0-06226 250316 पर सूचना दी जाए।
0 टिप्पणियाँ