ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी के आदेश को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार ने डाला ठंडे बस्ते में, 09 फरवरी तक DM के आदेश का अनुपालन नहीं तो 12 फरवरी से आंदोलन की दी पंचयत समिति सदस्यों ने चेतावनी
परिहार प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत समिति के 15वीं वित्त एवं षष्टम वित्त आयोग की योजना के क्रियान्वयन में राशि के दुरुपयोग एवं अनियमितता के सम्बंध में मो0 रफी हैदर उर्फ छोटे बाबू(उप प्रमुख)प्रखण्ड परिहार ज़िला सीतामढ़ी के आवेदन के आलोक में ज़िला परिवहन पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा जाँच करवाई गई थी जाँच पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी सीतामढ़ी ने अपने जाँच में अनियमितता पा जाँच प्रतिवेदन ज्ञापांक- 1935/परि0/दिनांक-14.08.2024 के माध्यम से ज़िला पंचयत राज पदाधिकारी, सीतामढ़ी को समर्पित की गई थी।
ज़िला परिवहन पदाधिकारी, सीतामढ़ी द्वारा उप विकास आयुक्त, सीतामढ़ी को समर्पित प्रतिवेदन पत्रांक-2856/परि0,दिनांक-21.12.2024 में अनियमितता में संलिप्त पदाधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधियों को भी चिह्नित कर दिया गया है।
3. ज़िला पदाधिकारी, सीतामढ़ी ने पत्रांक-218/ग्रा0पं0,दिनांक- 20/01/2025 निर्गत कर कार्यपालक पदाधिकारी(पंचयत समिति)-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, परिहार ज़िला सीतामढ़ी को लिखा गया है कि मो0 रफी हैदर उर्फ छोट बाबू उप प्रमुख प्रखण्ड परिहार ज़िला सीतामढ़ी द्वारा प्राप्त परिवाद पत्र के आलोक में निम्नलिखित योजनाओं के जाँच में अनियमितता पायी गई है:-
(क) समिति की बैठक दिनांक 04.05.2023 कार्रवाई में चयनित योजनाओं के सूची के अवलोकन से प्रतित होता है कि कई योजनाओं में (क) अथवा (a) अंकित किया गया है। हैण्डराइटिंग में अन्तर तथा छेड़छाड स्पष्ट करने हेतु तकनीकी विशेषज्ञ से जाँच कराई जा सकती है।बैठक पंजी में प्रमुख के अतिरिक्त 26 सदस्यों का हस्ताक्षर अंकित है।
(ख) (1) Mnrega Yojana सं०-K/20457934/2022-2023 ग्राम भेड़हिया के भगवतीपुर सीमान से अशेषर महतो के खेत तक सरकारी नाला का उडाही कार्य MB के अनुसार कुल 2500 फीट लम्बाई के लगभग किया हुआ है। योजना वर्तमान में भी संचालित है।
(2) 15वी वित्त से योजना संख्या-96/2021-22 मई 2023 में शुरू हुआ दर्शाया गया है। MB के अनुसार 5200 फीट में कार्य अंकित किया गया हैं।
(3) Mnrega में क्रियान्वित 2500 फीट कार्य 15वी वित्त में किए गए 5200 फीट कार्य के Within है। (4) Excavater एवं Tractor से कार्य का उल्लेख किया गया है।
एक ही कार्य का दो योजना से भुगतान परिलक्षित होता है।
(ग) 1. प्रस्ताव में अंकित चुल्हाई साह के जगह पर रतनी देवी पति-स्व० राम नारायण साह, ग्राम मुजौलिया के निजी पोखर में छठ घाट का मरम्मति निर्माण कार्य हेतु अनापत्ति 1000 के स्टाम्प पेपर पर निर्गत है।
2. योजना चुल्हाई साह के नाम पर है और अनापत्ती रतनी देवी के द्वारा निर्गत है। अभिलेख में इस भिन्नता के सम्बंध में प्रतिवेदन अंकित नहीं है।
(घ) प्रमोद कुमार महतो, पिता-योगेन्द्र महतो के निजी पोखर में 1000 स्टाम्प पर अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर छठ घाट का निर्माण किया गया है।
(ड) प्रस्ताव में अंकित सरकारी पोखर के जगह पर विनय कुमार झा, पिता-स्व० तेजू नारायण झा, ग्राम अधखनी के वार्ड नं0-01 में अवस्थित निजी पोखर में दो अलग-अलग योजनाओं से कार्य किया गया है।
(च) रंग-रोगन, शौचालय कार्य, फर्स स्थल जाँच में Estimate के अनुसार पूर्ण नहीं पाया गया।
ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार को उपरोक्त योजनाओं में दोषी पंचयत राज विभाग एवं MGNREGA के सभी दोषी कर्मियों को चिन्हित करते हुए ग़बन की गई राशि की वसूली एवं आरोप-पत्र गठित कर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई और पंचायती राज के प्रतिनिधियों से भी वसूली करने एवं अनुशासनिक कार्रवाई हेतु पंचायती राज विभाग को लिखने का निदेश दिया गया था परन्तु 15 दिन बीत जाने के पश्चात भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन नहीं करने से नाराज पंचयत समिति सदस्यों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार को आवेदन दे अनुपालन का अनुरोध किया है अन्यथा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ।
0 टिप्पणियाँ