रविवार, जनवरी 24, 2016

मैट्रीक बोर्ड परीक्षा फार्म भरने में छाञो से अवैध वसूली

मो•कमरे आलम
---------------
बोर्ड परीक्षा फार्म भरने में छाञो से अवैध वसूली
------------------------------------------------------
परिहार (सीतामढ़ी):प्रखणड मुख्यालय स्थित श्री गांधी हाईस्कूल परिहार में मैट्रीक का परीक्षा फार्म भरा जाता रहाहै बोर्ड दूवारा निर्धारित शुल्क 565 रूपय के स्थान पर छाञ/छाञाओ से अवैध रूप में 630 रूपय की वसूली की जा रही है।एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी से अवैध वसूली पर रोक लगाने के साथ प्रधान पर कारवाई की मांग की है।

शुक्रवार, जनवरी 15, 2016

बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

परिहार  (सीतामढ़ी):
म वि एकडंडी उर्दू मे बीडीओ नीरंजन कुमार ने 2:45मी पर विद्यालय पहुचे जहाँ एक शिक्षक नौसाद आलम मौजुद थे संचालन प्रभारी  शिक्षिका शबाना बेगम छुटी पर थीं शेष नौ शिक्षक सीबगतुललाह,इरफानुल हक ,अजीमा आरफी,रफत आरा,सत्यनारायण सिंह ,साजदा खातून,रोखसाना परवीण,ईशरत परवीन,नादरा मोइज विद्यालय से गायब थीं बीडीओ ने सभी गायब शिक्षकों से समय पूर्व गायब होने के संबध मे जबाब तलब किया है एमडीएम की जाँच विद्यालय बंद होने से नही हो सका ।मालूम हो कि शैक्षणिक प्रभिरी ने 3:00बजे ही छुट्टी दे दी थी।                        

बुधवार, जनवरी 13, 2016

सम्पादक के नाम पञ


Letter to the editor
------------------------------

प्रिय महोदय,
Dr sanjeev pathak hi
AGM BANK OF INDIA MUMBAI
महाशय,
मै मो•मुजफ्फर अंसारी पिता मो•मंजूर अंसारी ग्राम बिन्ही पोस्ट भिट्ठा बाजार थाना सुरसणड जिला सीतामढ़ी Bearer cheque की राशि 40000/ हड़प लेने से सम्बंधित आवेदन दिनांक 26-10-2015 को शाखा प्रबंधक ,बैंक ऑफ इंडिया भिटठामोड़ sitamarhi को दिया था जब शाखा प्रबंधक ने कोई कारवाई नही की तो मैं ई मेल शिकायत Bank of india के प्रधान कार्यालय मुंबई से की ,प्रधान कार्यालय ने कारवाई के लिए शाखा प्रबंधक को कहा ,शाखा प्रबंधक ने मो•मंजूर राईन जिसने मुझे मजदूरी के एवज में 40000/का चेक दिया था उनको शाखा में बुलाया और शिकायत वापसी का आवेदन ले लिया जिस पर मेरे पिताजी मो•मंजूर अंसारी से भी हस्ताक्षर करवा लिया ।
रूपया मेरा हड़प लिया गयाहै और शिकायत मैं दर्ज किया हूँ ।
क्या शिकायत वापस लेने का अधिकार चेक देने वाले या मेरे पिताजी को है ?
उसी आवेदन को आधार बनाकर मेरे मामले को बन्द कर देना क्या यह न्याय संगत है ? मैं शिकायत वापस नहीं लिया हूँ ।
अतः आपसे अनुरोध हैकि मेरे साथ न्याय किया जाय।

आपका
मो•मुजफ्फर अंसारी
पिता मो•मंजूर अंसारी