शुक्रवार, फ़रवरी 26, 2016

भारत के प्रथम

• भारत के प्रथम राष्ट्रपति => राजेन्द्र प्रसाद
• भारत के प्रथम प्रधानमंत्री => जवाहरलाल नेहरू
• भारत के प्रथम गवर्नर जनरल => माउन्टबैटन
• भारत के प्रथम फिल्ड मार्शल => के एम करिअप्पा
• भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री => श्रीमती इंदिरा गांधी
• भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश => हीरालाल जे० कानिया
• भारत की प्रथम महिला राज्यपाल => सरोजिनि नायडू
• भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री => राकेश शर्मा
• प्रथम विश्व सुन्दरी (मिस वर्ड) => कु. रीता फारिया
• प्रथम मिस यूनिवर्स => सुस्मिता सेन
• एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम महिला => कमलजीत सिंधु
• भारत के पहले सिक्ख प्रधनमंत्री => डॉ. मनमोहन सिंह
• भारत द्वारा बनाया गया पहला कृत्रिम उपग्रह => आर्यभट्ट
• भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री => सुचेता कृपलानी   ( उत्तर प्रदेश )
• दिल्ली के तख़्त पर बैठने वाली पहली महिला सुलतान => राजिया बेगम
• हिमालय पर चढ़ने वाली प्रथम महिला => बछेंद्री पाल
• प्रथम भारतीय महिला जिसने नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया => मदर टेरेसा
• भारतीय क्रांतिकारियों में सर्वप्रथम फांसी दी गयी => खुदीराम बोस
• भारत में आने वाला पहला चीनी यात्री कौन था => फाह्यान
• भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला => इंदिरा गाँधी
• भारत का पहला समाचार पत्र कौन सा था => बंगाल गजट
• भारत आने वाला पहला पुर्तगाली कौन था => वास्कोडिगामा
• अनतर्राष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे => डॉ. नागेन्द्र सिंह
• इंगलिश चैनल पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला => आरती शाह
• भारत के प्रथम वायसराय कौन थे => लॉर्ड कैनिंग
• भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन थी => विजयलक्ष्मी पंडित
• स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल => लार्ड लुई माउन्टबेटन
• स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल => चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

गुरुवार, फ़रवरी 25, 2016

अपने अंदर झांकना, सबसे मुश्किल काम

गाँव में एक किसान रहता था जो दूध से दही और मक्खन बनाकर बेचने का काम करता था..

एक दिन बीवी ने उसे मक्खन तैयार  करके दिया वो उसे बेचने के लिए अपने गाँव से शहर की तरफ रवाना हुवा..

वो मक्खन गोल पेढ़ो की शकल मे बने हुये थे और हर पेढ़े का वज़न एक kg था..

शहर मे किसान ने उस मक्खन को हमेशा की तरह एक दुकानदार में बेच दिया,और दुकानदार से चायपत्ती,चीनी,तेल और साबुन वगैरह खरीदकर वापस अपने गाँव को रवाना हो गया..

किसान के जाने के बाद -

.. .दुकानदार ने मक्खन को फ्रिज़र मे रखना शुरू किया.....उसे खयाल आया के क्यूँ ना एक पेढ़े का वज़न किया जाए, वज़न करने पर पेढ़ा सिर्फ 900 gm. का निकला, हैरत और निराशा से उसने सारे पेढ़े तोल डाले मगर किसान के लाए हुए सभी पेढ़े 900-900 gm.के ही निकले।

अगले हफ्ते फिर किसान हमेशा की तरह मक्खन लेकर जैसे ही दुकानदार की दहलीज़ पर चढ़ा..

दुकानदार ने किसान से चिल्लाते हुए कहा: दफा हो जा, किसी बेईमान और धोखेबाज़ शखस से कारोबार करना.. पर मुझसे नही।

900 gm.मक्खन को पूरा एक kg. कहकर बेचने वाले शख्स की वो शक्ल भी देखना गवारा नही करता..

किसान ने बड़ी ही आजिज़ी (विनम्रता) से दुकानदार से कहा "मेरे भाई मुझसे नाराज ना हो हम तो गरीब और बेचारे लोग है,

हमारी माल तोलने के लिए बाट (वज़न) खरीदने की हैसियत कहाँ" आपसे जो एक किलो चीनी लेकर जाता हूँ उसी को तराज़ू के एक पलड़े मे रखकर दूसरे पलड़े मे उतने ही वज़न का मक्खन तोलकर ले आता हूँ।

अपने अंदर झांकना,
सबसे मुश्किल काम है....

बुधवार, फ़रवरी 24, 2016

सीवान की बेटी बनी झारखंड सरकार में अधिकारी

Edited by MD QAMRE ALAM

🌈महिला सशक्तिकरण को मिला एक और मुकाम-

   ☀सीवान  की बेटी बनी झारखंड सरकार में अधिकारी
     ⚡रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव की बेटी है अफसाना
================

केन्द्रीय सरकार से लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत तक आजकल  एक चर्चा बहुत ही जोड़ो है  बेटी बचाओ बेटी बढाओं । इस अभियान का असर भी दिखाई देने लगा है ।
        लेकिन सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में एक गांव ऐसा भी है जो सरकार के द्वारा इस बेटी बचाओ- बेटी पढाओं अभियान  के शुरू करने के पहले से ही इस अभियान को केवल अपने यहां शुरू ही नहीं किया बल्कि इस अभियान का असर भी अब साफ दिखाई देने लगा है ।
         हम चर्चा कर रहे है सीवान जिले के पंजवार गांव की जहाँ आज कदम-कदम पर महिला सशक्तीकरण का असर झलक ही नहीं रहा है बल्कि पंजवार गांव आज पुरे क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण अभियान का नेतृत्व कर रहा है ।
         पंजवार गांव की बेटियां आज जहां पुरूष समाज के साथ कन्धें से कन्धा मिलकर चल रही है वहीं विभिन्न उच्च सरकारी पदों पर चयनित होकर महिला सशक्तीकर का एक अच्छा उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही है ।
        हाल ही में पंजवार पुखरी मुहल्ला निवासी व पेशा से राजमिस्त्री रहें  स्वर्गीय ताज मोहम्मद की बेटी  अफसाना खानम ने झारखंड लोक सेवा आयोग(JPSC) की परीक्षा को पास कर के पंजवार के इस महिला सशक्तीकरण अभियान को एक नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया है ।
        अफसाना बचपन से ही पढनें में मेधावी छात्रा रही है, और पिता की गरीबी कभी उसके पढाई में बाधक नहीं बनीं यही नहीं पिछले दिनों जब उसकी शादी वैशाली जिले में हुई तो ससुराल पक्ष विशेषकर उसके पति जो पेशे चिकित्सक है ,डॉ. सरवर इकबाल ने भी अफसाना की लगन को देख कर उसके मनोबल को बढाने का कार्य किया जिसका परिणाम है कि आज सुदूर गांव की बेटी झारखंड सरकार के वित्त विभाग में एक प्रथम श्रेणी की अधिकारी के रूप में योगदान देने जा रही है ।
        झारखंड लोक सेवा आयोग  (JPSC)की परीक्षा पास करने के बाद संवाददाता से बात करते हुए अफसाना ने बताया की बचपन में आर्थिक अभाव व सामाजिक परिवेश के कारण जब मन पढाई से विमुख हो रहा था तो गांव के समाज सेवी घनश्याम शुक्ल व संजय सिंह ने हौसला बढाया और मुझे आगे पढने के लिए प्रेरित  किया अगर शुरुआती दौर में इन लौगो का सहयोग व मार्गदर्शन नहीं मिला होता तो शायद मै आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती ।अफसाना ने बताया की शादी के बाद जब ससुराल पक्ष को पता लगा कि मै आगे पढना चाहती हूँ साथ ही PSC की तैयारी भी करना चाहती हूं तो ससुराल पक्ष विशेषकर मेरे पति ने मेरे मनोबल को  ही नहीं बढाया बल्कि कदम-कदम पर मेरा साथ भी  दिया और आज मुझे खुशी हैं कि मै JPSC की परीक्षा पास कर के शुक्ल सर, संजय जी व अपने पति डॉ. सरवर इकबाल के विश्वास पर खङा उतरी हूँ ।
         एक प्रश्न के जबाब में अफसाना कहां कि अाज  महौल अनुकुल है और सभी लड़कियों को केवल उच्च शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज जीवन के हर क्षेत्रों में आगे बढ कर आना होगा और इसके लिए बचपन में ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर के तैयारी करनी होगी ।
      अफसाना का मानना है कि जब हम लक्ष्य तय कर के आगे बढे गे तभी कोई घनश्याम शुक्ल,संजय सिंह व डॉ. इकबाल जैसे लोग हमारी सहयोग करने के लिए आगे आएगे ।
================
☀अफसाना खानम की शैक्षणिक सफर पर एक नजर-
⚡1994 में कस्तूरबा गांधी प्रोजेक्ट विद्यालय पंजवार से दशवी उतिर्ण

⚡1996 में सीवान से 10+2 उतिर्ण

⚡2001 में जयप्रकाश विश्वविद्दालय से स्नातक

⚡2006 में नेट की परीक्षा उतिर्ण

⚡2014 में PHD

⚡2116 में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की पांचवी बैच में राज्य वित्तीय सेवा के लिए चयनित ।

रविवार, फ़रवरी 21, 2016

गड्ढे से शव बरामद

रिपोर्ट 
मोहम्मद दुलारे
-----------------
परिहार( सीतामढ़ी ) :   थाना क्षेत्र के रामभेलाही गाँव मे शनिवार को खेलने गये चार वर्षीय बालक विशाल कुमार की रविवार को गड्ढे से शव को निकाला गया है। खोज -बीन के क्रम मे शंका के आधार पर मलाह से  गड्ढे में जाल फेकवाया गया जहाँ से शव बरामद हुआ है ।परिजन को शंका  है कि विशाल की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका गया है। पुलिस सच्चाई क्या है तहकीकात कर रहीं है।
------------------------------------------------------------

रविवार, फ़रवरी 14, 2016

करेन्ट लगने से राज मिस्तरी घायल, स्थिति चिंता जनक

करेन्ट लगने से राज मिस्त्री घायल, स्थिति चिंता जनक
---------------------------------------
मो○कमरे आलम
परिहार  (सीतामढ़ी ):प्रखणड अंतर्गत चाॅद टोला डेम्हुआ निवासी मोहम्मद हबीबुर रहमान पिता अब्दुल गफूर शनिवार को एकडंडी में मोहम्मद वसीम अंसारी के नवनिर्मित मकान के   छट ढलाई के दौरान बिजली के 11000 करेन्ट के लपेटे में आकर बुरी तरह घायल हो गया इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार ले गये जहाँ से चिकित्सक ने सही उपचार के लिए सदर हाॅस्पिटल सीतामढ़ी रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी सदर स्वास्थ्य केंद्र ने हालत चिंता जनक देख पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया है।मालूम हो कि राज मिस्त्री अत्यंत गरीब है परिवार में कमाने वाला उसके सिवाय कोई नहीं है ।घायल 6पुत्री का पिता है 3पुत्री की शादी हो चुकी है।करेन्ट के लपेटे में आने की मुख्य वजह बिजली का तार छट से एक हाथ की ही उचाई पर है अगर विधुत विभाग इस ओर ध्यान दे तो ऐसी होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है ।बिजली विभाग को घायल की आर्थिक मदद करनी चाहिए ताकि उचित इलाज हो सके।
            एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी के महा सचिव मोहम्मद कमरे आलम ने घायल की आर्थिक मदद की मांग विद्युत विभाग से की है।