बुधवार, जनवरी 04, 2017

परिहार के सभी पंचायतों को ओडीएफ से आच्छादित किया जाए

परिहार ब्लॉक के 27 पंचायतों में से 13  पंचायतों को ओ डी एफ (open Dedication Free ) के लिए चयन किया गया है ।मोहम्मद सउद आलम ने समाहर्ता सीतामढी से परिहार के सभी पंचायतों को ओडीएफ से आच्छादित करने की माँग की है।क्योंकि परिहार प्रखंड काफी पिछड़ा हुआ है ।

लकड़ी और बकरी चोरी के इल्जाम में झारखंड के जेलोंमें बन्द आदिवासयों की लड़ाई लड़ेगा इंसाफ इंडिया

Mustaqim Siddiqui
----------------------------------
लकड़ी और बकरी चोरी के नाम पर झारखंड के जेलों में कई सालों से लगभग 5000 से अधिक आदिवासी बंद हैं , इस बीच दो बार केंद्र और राज्य में सरकारें बदली , झारखण्ड में दो बार आदिवासी मुख्यमंत्री भी बदले लेकीन जेलों में कई सालों से बंद लकड़ी और बकरी चोरी के नाम पर इस आदिवासियों को कोई मदद नही मिली , दूसरी तरफ देश की सम्पदा पर अवैध रूप से कब्जा किये लोगों को सरकारी मेहमान बनाया जाता है , बैंक से हजारों करोड़ का घोटाला करने वालों को नज़र अंदाज किया जाता है , हजारों करोड़ के घोटाला बाजों पर कोई एक्शन नही होता है लेकीन ज़र , ज़मीन और जंगल के मालिक को जंगल से लकड़ी काट करके अपना और अपने परिवार का भ्रण पोषण करने पर लकड़ी चोरी के आरोप में वर्षों से कैद की सजा काटनी पड़ रही है l

इंसाफ इन्डिया जल्द ही ऐसे आदिवासी पीड़ित को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के साथ न्याय दिलाने के लिये एक कमिटी का गठन करेगी l

मंगलवार, जनवरी 03, 2017

आज़ादी के 69 साल बाद भी देमा पंचायत का देमा गाँव बुनियादी सुविधाओं से वंचित ,गाँव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग का पक्की करण नहीं

देमा पंचायत का देमा गाँव का पूर्वी मुहल्लाह आजादी के 69 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।जहाँ नीतीश सरकार के द्वारा हर घर जल ,नल,हर गली में पक्की सड़कें और नालीकरण की बातें की जा रहीं हैं वहीं आज भी देमा गाँव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क"  पमड़ा से देमा  " मार्ग का पक्कीकरण नही हो पाया है।इस मार्ग में ईट सोलिंग ही दिखाई पड़ रही है और ईंट सोलिंग भी ऐसा कि अगर पैदल भी सम्भल कर नही चलें तो पैड़ का टूटना तय ।यही वो मार्ग है जो अनुसूचित जाति मुहल्लाह को जोड़ने के साथ साथ पंचायत भवन और ग्राम कचहरी को भी जोड़ता है।जहाँ हर तरफ विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जहाँ पहुँच पथ नही है वहाँ पहुँच पथ निर्माण की बातें की जा रही हैं वहीं देमा के इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत नहीं जोड़ा जाना सवाल पैदा करता है क्या इस मार्ग को इसलिए वंचित रखा गया क्योंकि ये मार्ग अल्पसंख्यक और अनुसूचित बस्ती को जोड़ता हैं ?

सोमवार, जनवरी 02, 2017

परिहार प्रखणड के 31प्रधानाध्यापक पर गबन के प्राथमिकी का आदेश

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का कारनामा जनधन के तहत खोल दिया शिक्षकों का खाता, वेतन निकासी में हो रही परेशानी

जिला सीतामढी अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की एकाध शाखाओं ने कुछ नियोजित शिक्षकों का बैंक खाता जनधन योजनान्तर्गत खोल देने का मामला प्रकाश में आया है।बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संध के जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने क्षेत्रीय प्रबंधक युबीजीबी सीतामढी को संयुक्त आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है ।आवेदन में बतलाया गया है कि कुछ नियोजित शिक्षकों का खाता जनधन योजनान्तर्गत खोल दिया गया है जिससे शिक्षकों को वेतन निकासी में परेशानी हो रही है  इतना ही नही एटीएम भी लाॅक कर दिया गया है ।आवेदन में  शिक्षकों को हो रहे कई समस्याओं की जानिब क्षेत्रीय प्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया गया है ।

रविवार, जनवरी 01, 2017

इन्साफ इंडिया एक नजर

Mustaquim Siddiqe
----------------------------------
दोस्तों इंसाफ इन्डिया अधिकारिक रूप से 14/11/2016 को बनी और इतने कम समय में स्वार्थरहित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने अपनी कड़ी एवं कठोर परिश्रम के द्वारा इंसाफ इन्डिया को स्थापित कर दरवाजे - दरवाजे तक न्याय , अधिकार , मानवता एवं समानता के लिए लोगों के बीच अपने मिशन पर कार्य कर रही है l झारखंड राज्य के कई ज़िलों में आज इंसाफ इन्डिया को एक बड़े बदलाव लाने वाली मुहीम की तरह देखा जा रहा है और उस मुद्दे पर हम अग्रसर हैं l

इसी बीच इंसाफ इन्डिया ने कई मुद्दे को ऊजागार भी किया । धर्म , जाती एवं  समुदाय से ऊपर उठकर आवाजें बुलंद की , देश के संविधान एवं कानून का पालन करते हुए हम सड़क से संसद तक एक बड़े संघर्ष की तैयारी कर रहे हैं ज़िसका पहला चरण एक विशाल सभा के रूप में गिरीडीह ज़िला के गांडे प्रखंड से होने जा रहा है । इस विशाल सभा से पहले झारखंड के कई ज़िलों में लगातार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो आज भी जारी है और लगातार जारी रहेगा l

यह मुहीम हर उस परिवार , समुदाय , जाती एवं धर्म के लोगों के साथ है जो किसी भी तरह के अत्याचार , अन्याय एवं जुल्म का शिकार हो रहे हैं या भविष्य में होगा l

इंसाफ इन्डिया किसी भी धार्मिक या राजनीतिक संगठन द्वारा समर्थित या प्रायोजित मुहीम नही है , यह आपका , हमारा और हम सबका है l यह देश के हर आम नागरिक का , आम नागरिक द्वारा , आम नागरिक के लिये चलाया गया मुहीम है l

हम जल्द ही झारखंड के सारे ज़िलों में अपने कार्यक्रम को पूर्ण रूप से स्थापित कर दुसरे राज्य में चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत करेंगें l

हमें आशा है के देश का हर नागरिक न्याय , अधिकार , मानवता एवं समानता के इस संघर्ष में इंसाफ इन्डिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कदम ब कदम साथ देगा और देश में शांति लाने के लिये एक साथ आवाजें बुलंद करेगा l

मो○युसूफ अध्यक्ष प्रखणड अध्यक्ष जदयू(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ )के आवेदन पर मंत्री ने लिया संज्ञान

मोहम्मद युसूफ अध्यक्ष प्रखणड जनता दल यूनाइटेड  (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ) ने परिहार अंचल कार्यालय में कर्मियों की कमी से राजस्व संग्रह एवं अन्य कार्यों के बाधित होने के कारण कर्मियों के पदस्थापन करने का अनुरोध श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग बिहार पटना से किया था।माननीय मंत्री ने उक्त आवेदन को अपने पत्रांक 282/आ○पटना 26/012/2016 के माध्यम से  श्री मदनमोहन झा माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार पटना को भेज कर आवश्यक कारवाई करने का अनुरोध किया है। मो○युसूफ ने आवेदन को गंभीरता से लेने के लिए श्री श्रवण कुमार को बधाई दी है।

विकसित बिहार के 7 निश्चय "आर्थिक हल ,युवाओं को बल"

विकसित बिहार के 7 निश्चय "आर्थिक हल ,युवाओं को बल" के अंतर्गत राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना चलाईं जा रहीं है  ।इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण  20 से 25 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1000 रूपय प्रति माह की दर से स्वयं सहायता भत्ता की सुविधा दो वर्षो के लिए दी जाती है।आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

उक्त योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक युवा को चाहिए अपना आधार कार्ड ,आवासीय प्रमाण - पत्र और बैंक खाता तैयार रखें ।

योजना की पुरी जानकारी टाॅल फ्री नम्बर 1800345444 अथवा  www.prdbihar.gov.in/www.planing.bih.nic.in

से हासिल कर सकते हैं ।

काम की बातें

दुनिया की हकीकत देखनी है तो आॅखों पर पट्टी बाॅध कर देखों -इस दुनिया को अंधा बन कर बेहतर देख सकते हो।

मेहनत की रूखी सुखी खाने में जो मजा है वो चोरी चकारी से हासिल मुर्ग मुसल्लम में नहीं है ।

मर्द से बड़ा भेड़िया कोई नही होता, इंसान जानवर से ज्यादा बेरहम होता है।

नेता अपनी कारगुजारी दिखाने के लिए भीड़ जमा करते हैं और सरकार से भीड़ के लिए नही अपने लिए माँगतें हैं कि देख मेरे साथ कितने लोग है, मुझे भी कुर्सी दो,पैसा दो,ताकत दो।

पेड़ लगाकर नही तो पढ़ लिखकर अपने वक्त का इस्तेमाल करो तो ज्यादा सुख मिलेगा -सुअर की तरह हांक कर गलियों में ले जाए जाने पर कैसा सुख मिल सकता है ?।

शनिवार, दिसंबर 31, 2016

सीतामढ़ी जिला के 46 तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी मानदेय से वंचित, राशि विमुक्त करने की माँग

सीतामढ़ी जिला में वर्ष 2016 जनवरी / जुलाई   से सेवा दे रहे तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी मानदेय से वंचित हैं ।30/12/2016 को निदेशक जन शिक्षा, जन शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार ने जिला सीतामढ़ी में कार्यरत टोला सेवक और तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी के मानदेय भुगतान मद में सितम्बर 2016 से लेकर मार्च 2017 तक की राशि जिला को विमुक की गईं है मगर 2016 में नियोजित और कार्यरत 46 तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय भुगतान राशि विमुक नही किया गया है जिससे शिक्षा स्वयं सेवी में ग़म व गुस्सा की लहर दौड़ गईं है।शिक्षा स्वयं सेवीओं ने 2016 में नियोजित और कार्यरत शिक्षा स्वयं सेवी के मानदेय भुगतान मद में अविलंब राशि विमुक करने की माँग निदेशक जन शिक्षा, जन शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार पटना से की है ।