मंगलवार, फ़रवरी 09, 2016

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना )के आदेश का अनुपालन नही

परिहार (सीतामढ़ी )-:प्रखणड विकास पदाधिकारी परिहार के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सीतामढ़ी के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है ।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीतामढ़ी ने ज्ञापांक 227 दिनांक 22/01/2016 के माध्यम से जिला के सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का आदेश सभी नियोजन इकाई को दिया था मगर इस का अनुपालन नहीं हो रहा है।

शनिवार, फ़रवरी 06, 2016

एकडंडी रोड में जलजमाव से आम लोग परेशान

एकडंडी रोड में जलजमाव से आम लोग परेशान
===============
================
परिहार (सीतामढ़ी )प्रखणड के एकडंडी सड़क पर न कम चाय दुकान के निकट निरंतर बह रहे नाले के पानी के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण जहा पैदल चलने वाले राहगीरों और साइकिल सवारो को परेशानी हो रही है वही मोटरसाइकिल सवार भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । लोग भयभीत हैं कि जलजमाव के कारण कोई महामारी न फ़ैल जाये।
मजे की बात यह है कि इसी राह से प्रतिदिन मुखिया, उप प्रमुख गुजरते हैं पर इस ओर ध्यान देना  मुनासिब नही समझते हैं ।

================

टीचर्स अब करेंगे पियक्कड़ों की पहचान, विभाग ने शुरू किया है अभियान

टीचर्स अब करेंगे पियक्कड़ों की पहचान, विभाग ने शुरू किया है अभियान

शिक्षा विभाग ने मद्यपान निषेध अभियान की शुरुआत की है।
पटना. गांवों में अब शिक्षक शराबियों की पहचान करेंगे। उन्हें शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। अगर कोई नशेड़ी शराब के बिना नहीं रह सकता, सुबह उठकर उसे शराब की तलब होती है या अगर उसने अपने परिवार या नौकरी शराब के कारण खोई है, तो उसे बीमार माना जाएगा। ऐसे लोगों को डिएडिक्शन सेंटर पहुंचाया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने शुरू किया है अभियान
अधिवेशन भवन में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित डीईओ, डीपीओ साक्षरता और जीविका के जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभागों को मिलकर शराबखोरी के नकारात्मक पहलू को समाज के समक्ष पेश करना होगा। शिक्षा विभाग ने मद्यपान निषेध अभियान की शुरुआत की है। इससे घर-घर तक पहुंचा जा सकता है।
हर गांव तक संदेश पहुंचाने का लक्ष्य
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने कहा कि हर गांव तक बच्चों व शिक्षक के माध्यम से शराबबंदी के संदेश को पहुंचाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री के शराबबंदी के निर्णय को पूरी तरह से लागू कराने के लिए हर प्रकार का प्रयास विभाग की ओर से किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सचिव आरके महाजन ने कहा कि हर जिले में डीएडिक्शन सेंटर खोले जाएंगे। वहां चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। अभी वे शराब पीने वालों को उचित सलाह देंगे।
इसके अलावा हर सदर अस्पताल स्तर पर 50 बेड वाले शराबबंदी अस्पताल की व्यवस्था होगी। अगर शराब छोड़ने के कारण किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो इलाज की सुविधा होगी। इसके अलावा एनजीओ के चयन की भी प्रक्रिया चल रही है। उनके माध्यम से भी लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डीपीओ ने गाया गाना- शराब पीयल छोड़ द...
बैठक में कई डीईओ व डीपीओ ने शराबबंदी के लिए अपने विचार दिए। एक डीपीओ ने गाना सुनाया- शराब पीयल छोड़ द, दूध पिय ताजा। गीत सुनकर मुख्य सचिव ने कहा कि इसे गांवों में बजवाइए। कई डीईओ व डीपीओ ने अल्कोहलिक लोगों को कार्य से जोड़ने व उन्हें मुख्य धारा में लाने से संबंधित सुझाव दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी उनके बीच कराए जए.

-------------------------------------

मंगलवार, फ़रवरी 02, 2016

जनाब मो○ज्याउद्दीन ख़ान को सीतामढ़ी जिला जनता दल (यू) अध्यक्ष बनने पर दिल की अमीक़ गहराईओ से दिली मुबारक बाद पेश करता हूँ । मो○कमरे आलम महा सचिव एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार ,प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी बिहार ------------------------------------

जनाब मो○ज्याउद्दीन ख़ान को सीतामढ़ी जिला जनता दल (यू) अध्यक्ष बनने पर दिल की अमीक़ गहराईओ से दिली मुबारक बाद पेश करता हूँ ।
मो○कमरे आलम महा सचिव एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार ,प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष
एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी बिहार
------------------------------------

Sitamarhi to Runnisaidpur ka safar

सोमवार, फ़रवरी 01, 2016

मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली बिहार में दर्ज शिकायतों कर कारवाई नहीं :-मो○कमरे आलम

हाल मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली का शिकायत पर कोई कारवाई नहीं होती ।
------------------------

माननीय मुख्यमंत्री जी मेरे निम्न आईडी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।
(1)99999-0208150104
(2)99999-1701150101
(3)99999-2701150104
2701150104
(4)99999-2801150102
(5)99999-0702150112
(6)99999-0702150112
(7)99999-1802150102
(8)99999-1902150105
(9)99999-1608150114
(10)99999-1009150133
-------------------------

विषय :-पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक को मुख्यमंञी अक्षर आंचल योजना से वंचित रखने के सम्बंध में ।
महाशय,
मैं वैकल्पिक एवं नवाचारी शिक्षा कार्यक्रम, बिहार शिक्षा परियोजना सीतामढ़ी के अन्तर्गत तालिमी मरकज़ केन्द्र प्राथमिक विद्यालय एकडणडी उर्दू कन्या परिहार जिला सीतामढी केन्द्र सख्या 21/परिहार में फरवरी 2010 से शिक्षा स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत था 10 दिसम्बर 2012 से सरकार के आदेशानुसार तालिमी मरकज़ का संचालन जन शिक्षा निदेशालय बिहार पटना के अधीन कर मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से जोड़ दिया गया ।
सीतामढी जिला मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने फरवरी 2010 से कार्यरत शिक्षा स्वयंसेवक को जुलाई 2013 मे दो दिवसीय प्रशिक्षण दे कर मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना से जोड़ दिए मगर मेरे केन्द्र को (परिहार प्रखणड के सभी केन्द्रों को) बिना किसी कारणों के अवैध राशि नही देने की वजह से छोड़ दिया ।मै कई आवेदन सम्बंधित पदाधिकारियों को दे चुका हूँ मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।मेरे केन्द्र को मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से नही जोड़े जाने की वजह से मेरे समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
अतः कार्रवाई करने की कृपा करें ।

नोट:- अमर जीत सिन्हा प्रधान सचिव के पञांक -13/सा2-18/2012 2670 बिहार सरकार, शिक्षा विभाग पटना ।दिनांक 03/12/12 के मुताबिक पूर्व के उत्थान केंद्र के टोला सेवक एंव तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना में वी○टी○ (शिक्षा स्वयंसेवक ) के रूप में रखना है परन्तु तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी असगर अली ने परिहार प्रखणड के तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना से नही जोड़ा ।

विश्वास भाजन
मो कमरे आलम
एकडणडी परिहार सीतामढी
पिन 843324
मो 9199320345