बुधवार, मार्च 09, 2016

रेड क्रोस सोसायटी के कार्यकारिणी के लिए नामांकन जारी

रेड क्रोस सोसायटी सीतामढ़ी के कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन 03/03/2016 से ही  निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी  सीतामढ़ी सदर के यहाँ जारी है नामांकन की अंतिम तिथि 09/03/2016 समय 3:00बजे तक है।चुनाव 19/03/2016 को होना है

मो○रेयाज अहमद नामांकन देकर अनुमंडल कार्यालय सीतामढ़ी सदर से निकलते हुए साथ में मोहम्मद कमरे आलम, मोहम्मद युसूफ रेजाअहमद 

मो○रेयाज अहमद 

मंगलवार, मार्च 08, 2016

प्रधानमंत्री को अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के कुलपति की सलाह

परिहार ।अलीगढ़/: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) अलीगढ़ के वाइस चांसलर (VC) जमीरुद्दीन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी नुकसान भुगतने की धमकी दी है. आज वाइस चांसलर अलीगढ़ में जमीरुद्दीन शाह एक संगोष्ठी में शिरकत कर रहे थे.

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायार्ड )जमीरुद्दीन शाह ने कम्युनल हार्मोनी एंड कंपोजिट कल्चर ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम में बात करते हुए नये विवाद को जन्म दिया. उन्होंने संगोष्ठी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर कहीं पर भी अल्पसंख्यक दर्जे के मामले में दखल दिया तो उनको और भारत को भी बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर अल्पसंख्यक दर्जा नहीं मिला तो देश के मुसलमानों को ठेस पहुंचेगी. मुसलमानों को ठेस पहुंची तो भी तय है कि मोदी तथा देश को भी गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.

सोमवार, मार्च 07, 2016

काम नही लोगों की सोच छोटी होती है

8 मार्च महिला दिवस पर विशेष लेख
--------------------------------------------------
निकहत प्रवीन
-------------------
कभी भगवान मेरे सपने में आएं और पुछे की क्या वरदान दुँ तो मै ज्ञान का वरदान मागुँगी, ये वाक्य है राजधानी दिल्ली के आजादपुर में रहने वाली सुनीता कुमारी के, जिन्होंने तीसरी कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई नही की लेकिन अब जब उनकी उम्र तकरीबन 34 साल हो गई है और दिल्ली शहर में वो रोज  अन्य लड़कियों को नौकरी पर जाते हुए देखती हैं तो उन्हे अहसास होता है कि काश बचपन में मैंने अपनी पढ़ाई पर ठीक तरह से ध्यान दिया होता तो आज लोगों के बीच मेरी भी पहचान नौकरी करने वाली औऱ लड़कियों की तरह होती न की काम करने वाली की ।
सुनीता वर्ष 2002 मे अपने पति और तीन बेटियों के साथ इस शहर मे रोजगार की तलाश मे आई क्योंकि गाँव में होने वाली खेती से परिवार का खर्च पुरा नही हो पा रहा था कारणवश सुनीता और उसके परिवार ने दिल्ली शहर का रुख किया और शहर में एक अच्छा जीवन जीने के लिए सुनीता ने किस तरह अपने पति का साथ दिया इस बारे मे सुनीता विस्तार से बताती हैं “ मै कानपुर जिला उन्नाव के गांव चंदरी खेड़ा की रहने वाली हूँ परिवार में बस मैं और मेरा भाई है माँ – बाप पढ़े लिखे नही थे पर उन्होंने हम दोनो भाई बहनो को जिंदगी की सारी सुख सुविधाएँ देने के साथ साथ पढ़ने का भी समान अवसर दिया लेकिन मैंने हमेशा पढ़ाई को हल्के में लिया और किसी तरह जब तीसरी कक्षा पास कर गई तो आगे पढ़ाई नही की तब खेल कुद और घर के कामों में ही मेरा मन लगता था 16 साल की थी जब मेरी शादी हुई और शादी के ठीक एक साल बाद पहली बेटी पुष्पा का जन्म हुआ ।
वो सही समय याद करने की कोशिश करते हुए कहती है “ ठीक तरह से याद नही पर इतना याद है कि शादी के 6 साल के भीतर मैं तीन बेटियों की माँ बन चुकी थी पति की खेती बाड़ी से होने वाली आमदनी से जब घर खर्च चलाना और बच्चों की परवरिश करना मुशकिल लगने लगा तो अपनी जेठानी के कहने पर दिल्ली आने का फैसला किया । यहाँ आकर भी लगा कि सिर्फ पति की कमाई से घर नही चल पाएगा तो मैंने काम करने का फैसला किया हालांकि मैं जानती थी कि ज्यादा पढ़ी लिखी न होने के कारण मुझे कोई अच्छी नौकरी तो मिल नही पाएगी इसलिए अपनी जेठानी की मदद से पहले दो घरो मे खाना बनाने और साफ सफाई का काम शुरु किया जिससे 700 रु महिने के कमा लेती थी ज्यादा कुछ तो नही पर इससे मेरे घर का किराया निकल जाता था पति ने भी 2000 रु महिने पर एक कोचिंग मे चपरासी की नौकरी शुरु कर दी थी । इस समय वह किराने की दुकान पे काम करते हैं और लोगो के आर्डर पर घर जाकर सामान भी पहुँचाते हैं, मैं अब भी काम कर रही हूँ फर्क सिर्फ इतना है कि पहले कम पैसे कमाती थी क्योंकि कम घरों मे काम करती थी औऱ अब ज्यादा घरों मे काम करना पड़ता हैं न करु तो इस महंगाई मे घर कैसे चलेगा बड़ी बेटी की तो शादी कर दी लेकिन बाकी दोनो बेटियाँ सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं हाँ ये अच्छी बात है कि वो दोनो मेरे जैसी नही बल्कि मन लगाकर पढ़ रही है इसलिए मुझे भी उनके लिए मेहनत करना अच्छा लगता है वो जहाँ तक पढ़ना चाहें जरुर पढ़ाऊंगी बेटियों के सपने पुरे हो गए तो समझुंगी मेरी तपस्या पुरी हुई। माँ की इस तपस्या को बेटियाँ पुरा करना चाहती हैं या नहीं इस बारे मे सुनीता की सबसे छोटी बेटी शालिनी कहती है“ हम जानते हैं माँ हमारे लिए ही सुबह से लेकर शाम तक लोगों के घरों में काम करती हैं और हमे सारी सुख सुविधाएँ देने मे लगी है, ताकि भविष्य में कभी हमें ऐसा काम न करना पड़े शायद इसलिए माँ बार बार हमें मन लगाकर पढ़ने को कहती हैं मेरा भी सपना है कि पढ़ लिख कर या तो सरकारी नौकरी करु या अच्छी फैशन डिजाइनर बनुँ क्योंकि मुझे सिलाई करना बहुत पसंद है। बेटी के सपने और सुनीता की मेहनत से पति खुश है या नही इस सवाल के जवाब मे सुनीता के पति कहते है "जिसे ऐसी बहादुर पत्नी और बेटियाँ मिली हो वो खुश कैसे नही होगा हाँ शुरु -शुरु मे थोड़ा अफसोस होता था कि मेरा कोई बेटा नही है तो बुढ़ापा कैसे कटेगा लेकिन मेरी पत्नी ने जिस तरह अब तक मेरा साथ दिया औऱ कम पढ़ी लिखी होने के बाद भी  बेटियों को जो संस्कार दिए है उसपर मुझे गर्व है ये और बात है कि कुछ लोग मुझे इस बात का ताना देते हैं कि मेरी पत्नी लोगों के घरों में काम करती है उनके जुठे बर्तन साफ करती है जबकि औरों की पत्नियाँ अच्छे दफ्तरों में जाती हैं तो मैं ऐसे लोगों को बस एक ही जवाब देता हूँ कि काम नही लोगों की सोच छोटी होती है। मुझे हमेशा अपनी पत्नी पे गर्व था और रहेगा"।
सुनीता के पति की ये बाते उन तमाम लोगों के लिए एक सीख है जो कम पढ़ी लिखी महिलाओं को समाज का एक अलग हिस्सा समझते हैं, महिला दिवस के अवसर पर सुनीता की मेहनत औऱ उसकी पति की सोंच को हम सबका सलाम ।

--------------------------------------------------------------

वेतन के अभाव में शिक्षिका की मौत

सीतामढ़ी जिला के परिहार प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजपूत चौक मुजौलिया में कार्यरत शिक्षिका  रागनी दीक्षित की मृत्यु वेतन के अभाव में आज हो गयी।बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं परिहार संगठन के अध्यक्ष फिरोज आलम सुरसंड प्रखंड अध्यक्ष रश्मि प्रसाद निर्मल बाजपट्टीके महासचिव मुकेश कुमार परसौनी संगठन संयोजक मदन झा श्याम  सुन्दर राम प्रमोद जी सहित कई शिक्षक नेता शिक्षिका केघर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दिया।साथ साथ सरकार से मांग किया कि एक मुस्त दस लाख रुपए एवं अनुकंपा का लाभ अविलम्ब नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

रविवार, मार्च 06, 2016

7 को होगी प्रारंभिक शिक्षक संघ परिहार की बैठक

परिहार । परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड ईकाई परिहार सीतामढ़ी ने
दिनांक  07-03-2026  दिन  सोमवार को श्री गाँधी उच्चय विधालय परिहार मे 11 बजे संघीय सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया है।जिसमें  तमाम संघीय सदस्यों की उपस्थित अनिवार्य है।संघ में खाली पदों पर भी विचार किया जाना है।एवं शिक्षक के समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाना है।
                   

शनिवार, मार्च 05, 2016

परिहार प्रखणड के विभिन्न पंचायतों में शिक्षक नियोजन घोटाला /जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने अपने पत्र को किया निरस्त ,नियोजन इकाई पर कोई असर नही ,दो माह बीत जाने के पश्चात भी सचिव ने नही किया नियोजन रद्द

Edited by Md Qamre Alam
Report Md Dulare
परिहार( सीतामढ़ी ):प्रखणड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  (स्थापना ) सीतामढ़ी शिक्षा विभाग की मिली-भगत से पंचायत सचिव -सह-नियोजन इकाई ग्राम पंचायतों के द्वारा शिक्षक नियोजन 2008 के रिक्तियो के विरुद्ध पंचायत शिक्षकों का नियोजन मोटी रक़म लेकर किया गया है और किया जा रहा है।
●परिहार ब्लाँक जिला सीतामढ़ी बिहार- शिक्षक बहाली बना रहस्य
●प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी व मीडिया तक ख़ामुश
जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना )के पत्रांक 122(डीईओ)दिनांक 22/1/16 के पत्र के आलोक में नरगाँ उतरी पंचायत में पंचायत सचिव -सह -नियोजन इकाई नें वर्ष 2008-10 में आवेदन किये वैसे अभ्यार्थी को नियोजन पत्र दिया गया है जो कट आॅफ मार्कस के अंतर्गत भी नही आते हैं।पुन:जिला शिक्षा कार्यक्रम  पदाधिकारी के पत्रांक-462(डीईओ)दिनाक-18/2/16 के आलोक में प्रखंड के परसंडी ,परिहार दक्षिणी ,व परिहार उतरी पंचायत मे भी वैसे ही आवेदक को नियोजन पत्र दिया गया है कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक को अवैध रुप से पंचायत शिक्षक में बहाली की गई है और सबसे बड़ी बात ये है कि चारो पंचायत में एक ही पंचायत सचिव -सह -नियोजन इकाई श्री योगेंद्र राम नें ही नियोजन किया है ।मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी नें पत्रांक 585 दिनांक 27/2/2016 व पत्रांक-588 दिनांक 29/02/2016 पत्र निर्गत कर नियोजन को निरस्त करने का आदेश सचिव -सह- नियोजन इकाई को दिया है पत्र में साफ लिखा है कि तथ्य को छुपाकर बगैर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियो का नियोजन कर दिया गया है।  हैरानी की बात यह है की पत्र निर्गत हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है लेकिन नियोजन इकाई ने अभी तक नियोजन को निरस्त नही किया है।
जानकारो का कहना है ऐ सब मोटी रक़म का कमाल है इस गोरख -धंधे मे डीपीओ (स्थापना ) की संलिप्तता है और ये ही इस पूरे प्रकरण के मास्टर माइंड हैं।पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक   कार्रवाई हेतु बीडीओ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजी गई है मगर कार्रवाई  के नाम पर सब मौन हैं और अवैध रूप से नियुक्त शिक्षक विद्यालयों में ड्यूटी बजा रहे हैं ।
●जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का पत्रांक 462 (डीईओ) 18/02/2016 को निर्गत होता है और नियोजन का पत्र 20/02/2016 को निर्गत होता है इतनी तत्परता बहुत कम देखने को मिलता है ।
●जानकारो कहना हैकि एक-एक अभ्यार्थी से 3 लाख से लेकर 7 लाख लेकर नियोजित किया गया है।