रविवार, मार्च 27, 2016

पूर्ण वेतनमान के लिए 28 मार्च को मशाल जुलूस

  जिले के सभी शिक्षक शिक्षिका को सूचित किया जाता है कि पूर्ण वेतनमान एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित माँगों को लेकर दिनांक 28/03/16 समय 05: pm में राज्य संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है, यह जुलूस अम्बेदकर स्थल डुमरा से कार्गील चौक सीतामढी तक जाएगी! इस कार्यक्रम में आप सभों का सहभागिता महत्वपूर्ण है!अर्थात इस महा आंदोलन में हजारों- हजार के संख्यां में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनावें।

हमदम

गुल खिलेगा बाग़बां अपना होगा ।
गोद में सर निगहबान अपना होगा ।।
        आसमान में चाॅद रात अपनी होगी।
       बात हम दोनों की और रूत अपना होगा।
प्यार मोहब्बत की बातें होंगी    ।
जहां में अमर प्रेम अपना होगा  ।।
                                        

                                  मोहम्मद कमरे आलम

मंगलवार, मार्च 22, 2016

बिहार दिवस जल दिवस और फगुआ की हार्दिक शुभकामनाएँ

22 मार्च बिहार दिवस जल दिवस और फगुआ पूर्व के  अवसर पर आप सभी बिहारवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं ।
हमें बिहारी होने पर गर्व है क्योंकि  बिहार की ऐतिहासिक व गौरवमयी धरती ने हमारे देश को कई महापुरुष दिये हैं, हमलोगो को बिहार की मान व सम्मान बनाये रखने की जरुरत है!!
                 बिहार जिंदाबाद         

फगुआ की शुभकामनाएँ

फागुन में हर्ष उल्लास के साथ फगुआ की खुशियाँ मनाए।

मोहम्मद कमरे आलम

शनिवार, मार्च 19, 2016

आज होगा रेड क्रोस के दस सदस्यों का चुनाव

सीतामढ़ी रेड क्रोस सोसायटी के कार्यकारिणी के दस सदस्यों का चुनाव सोसायटी के 1594 सदस्यों के द्वारा चुनाव के माध्यम से होगा निर्वाचित सदस्यों में से ही आम सभा के जरिए सभापति, उप सभापति और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा ।
             सोसायटी के दस सदस्यों के लिए 16उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ।

बुधवार, मार्च 16, 2016

शेखपुरा के मुजफ्फर इलियास ने दिव्यांगो के लिये बनाया भवाइस शाफ्ट वेयर

"कौन कहता है कि अश्मा में सुराग हो नहीं सकता,
एक पत्थर तो तबियत से ऊछालों यारों ।।"
     कुछ ऐसा ही किया है सीवान के हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा निवासी मीर मोहम्मद के पुत्र मुजफ्फर इलियास ने...
सीवान के इस  लाडले ने  एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो अंधा व दिव्यांग  जिसका हाथ नही है वह भी कंप्यूटर आसानी से चला सकते हैं, मुजफ्फर इलियास वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के बी-टेक फाइनल इयर के छात्र है, दिव्यांगो  व अंधे के लिए भवाईस शाफ्ट वेयर
बनाकर  एक मिशाल कायम की है, या यू कहे कि दिव्यांगो  व अंधे के लिये अनमोल तोहफा पेश किया है, इलियास ने दिव्यांगो  के लिए विशेष सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के बाद कहा है इस शाफ्ट वेयर से अंधे और हाथों से दिव्यांग  भी कंप्यूटर को बोल कर ऑपरेट कर सकेंगे , हालांकि इलियास ने इस सॉफ्टवेयर का कोई नाम नही दिया हैं, वही मुजफ्फर इलियास का पिता मीर मोहम्मद सलाउद्दीन पेशे से ट्रक ड्राईवर है और उन्होंने बेटे की प्रतिभा को देखते हुए उसे उच्च शिक्षा दिलाने में भरपूर सहयोग किया, तीन भाई बहन के बीच के मुजफ्फर इलियास जनपत श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में बी-टेक के छात्र है,बड़ी बहन राशिदा खातून की शादी हो चुकी जबकि छोटा भाई रेहान राजा अभी पढ़ाई कर रहा हैं, मुजफ्फर इलियास बी-टेक मकैनिकल से के रहे कंप्यूटर से उनका वास्ता भी नही है ,लेकिन दिव्यांग लोगो की परेशानी देखते हुए उनके लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनाने में सफलता हासिल की हैं,इस काम में उनके गुरु जानो ने भरपूर सहयोग किया श्री इलियास ने बताया की जो आदमी देख भी नही सकता है वह आसानी से कंप्यूटर चला सकता हैं, जिन लोगो के हाथ नही है वह भी किसी कीबोर्ड और माउस के बगैर कंप्यूटर चला सकते है,वही विश्वविधालय परबंधन ने भी हर संभव मदद का एलान किया हैं, इलियास के इस बड़ी उपलब्धि पर सीवान के कई प्रबुद्ध लोगो ने बधाई दे ते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।  मुजफ्फर इलियास को बधाई ।

सोमवार, मार्च 14, 2016

झपट्टा गिरोह का सदस्य पकड़ा गया

Edited by MD QAMRE ALAM

Report Md Dulare

परिहार (सीतामढ़ी ):इन्दरवा निवासी अताउररहमान की पत्नी अशरफुन्निशा सोमवार को स्टेट बैंक की परिहार शाखा से 25,000 रु निकासी की।झपट्टा गिरोह का स्दस्य ताक लगाये बैठा था ।अशरफुन्निशा के मोबाईल पर उसके बेटा का फोन आता है मौका का फायदा उठा अज्ञात लड़का झपट्टा मार भागने लगता है महिला चिल्लाती है तब दौड़ कर लोगों ने बैंक के बाहर भाग रहे लड़के को पकड़ा उसके पास से राशि बराम किया और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई पुछ-ताछ मे उसने अपना नाम राहुल तिवारी पिता अमित तिवारी घर डोमटोली जयनगर मधुबनी बताया है इनके साथ दो और लोग थे जो भागने मे कामयाब हो गय

आवाज़ सुनो

बुधवार, मार्च 09, 2016

रेड क्रोस सोसायटी के कार्यकारिणी के लिए नामांकन जारी

रेड क्रोस सोसायटी सीतामढ़ी के कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन 03/03/2016 से ही  निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी  सीतामढ़ी सदर के यहाँ जारी है नामांकन की अंतिम तिथि 09/03/2016 समय 3:00बजे तक है।चुनाव 19/03/2016 को होना है

मो○रेयाज अहमद नामांकन देकर अनुमंडल कार्यालय सीतामढ़ी सदर से निकलते हुए साथ में मोहम्मद कमरे आलम, मोहम्मद युसूफ रेजाअहमद 

मो○रेयाज अहमद