रविवार, जनवरी 15, 2017

वक़्फ़ जायदाद को नाजायज़ क़ब्ज़ा से आज़ाद कराया जाए

आल इंडिया मिल्ली वक़्फ़ कौंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्षक मौलाना रशीद अहमद खान और बिहार व झारखण्ड प्रभारी डॉक्टर हामिद रेज़ा खान वक़्फ़ जायदाद पर नाजायज़ कब्ज़ा जमाए लोग से ज़मीन खाली कराए जाने की माँग राज्य सरकार से की है।उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के वक़्फ़ स्टेट नंबर बीआरएसटी 1052 के सर्वे नंबर 221,223,226,227 क ख़ तथा 230 जिसका खाता नंबर 315है कुछ दबंग लोग नाजायज़ क़ब्ज़ा कर ग़लत काग़ज़ात बना लिए हुए हैं।

तालिमी मरकज़ संघ बेगूसराय जिला इकाई ने मुख्यमंत्री बिहार को सौंपा 12 सूत्री माँग पत्र

बिहार राज्य तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी संघ बेगूसराय जिला इकाई के ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को निश्चय यात्रा के दौरान 12 सूत्री मांगों से सम्बंधित माँग पत्र सौंपा।

तालिमी मरकज संघ की मुख्य माँगें :-

1. मानदेय नही  वेतनमान दिया जाए।
2.विभाग सभी नियुक्त टोला सेवक/शिक्षा स्वयं सेवी को शानाख्ति कार्ड जारी करे।
3.सभी सरकारी छुट्टी के अलावा आकस्मिक अवकास, चिकित्सा अवकाश, विशेषा अवकाश,मेटरनिटी लीव अधिघोषित किया जाए
4.भविष्यनिधि का लाभ लागू करने के साथ 10 लाख रुपये का जीवन बीमा करवाया जाए
5.प्रत्येक सेंटर पर TLM, TLE की राशि बच्चों और प्रशिक्षु महिला के लिए अलग-अलग उपलब्ध कराई जाए।
5.सेवा शर्त, नियमावली का निर्धारण किया जाए ।
6.सेवा पुस्तिका का निर्धारण किया जाए ।
7.मृत्यु उपरांत आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ दिया जाए/मृत हो चुके स्वयं सेवक और टोला सेवक के आश्रित को अविलंब चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए ।
8.जन शिक्षा निदेशालय द्वारा छोड़ दिए गए सभी पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेबी और टोला सेवक को अक्षर आॅचल योजना से जोड़ा जाए ।
9.बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में Pre-Primary Education प्रारंभ कर शिक्षा स्वयं सेवी और टोला सेवक को शिक्षक के रूप में समायोजित किया जाए ।
10.नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन की सुविधा के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित किया जाए ।
11.व्यक्तिगत ऋण स्वीकृति का आदेश बैंकों को जारी किया जाए ।
12.लम्बित मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाए ।

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिया पैक्स अध्यक्ष परिहार उत्तरी पर कार्रवाई का आदेश,निवारण पदाधिकारी ने लोक प्राधिकार सह जिला सहकारिता पदाधिकारी सीतामढ़ी को कहा क्या आप इस अधिनियम को विफल करना चाहते हैं ?

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीतामढ़ी ने एक मामले में लोक प्राधिकार सह जिला सहकारिता पदाधिकारी सीतामढ़ी को तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष परिहार उत्तरी पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई कर आवेदक और जिला निवारण कार्यालय को सूचित करने का आदेश पारित किया है।ज्ञात हो कि ग्राम एकडंडी परिहार निवासी मोहम्मद मुश्ताफा ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीतामढ़ी को तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष परिहार उत्तरी मोहम्मद अज़ीम आलम पर आवेदन दे कर आईसीडीपी योजनान्तर्गत बनाए गए पैक्स गोदाम की राशि गबन कर लेने का आरोप लगाया था ,पैक्स अध्यक्ष ने निर्माण की पूरी राशि निकलने के बावजूद गोदाम निर्माण का कार्य पूर्ण नही कराया गया है।

  *  * जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने परिवाद का निराकरण के लिए कई सूचना निर्गत किया गया मगर लोक प्राधिकार सह जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कोई रुचि नही ली।**

मोहम्मद मुश्ताफा ने 24 अक्टूबर 2016 को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीतामढ़ी के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी लोक शिकायत कार्यालय में कई तिथियों को सुनवाई की गई मगर लोक प्राधिकार उपस्थित नहीं हुए।लोक शिकायत कार्यालय ने 05/11/2016,01/12/2016,02/12/2016,22/12/2016, और 09/01/2017 को सुनवाई की तिथि रखी थी मगर जिला सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा।

आखिर में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने 09/01/2017 को निर्णय पारित कर मामले का निष्पादन कर दिया।लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अपने निर्णय में लिखा है कि परिवादी के आवेदन का अवलोकन किया जो पैक्स अध्ययक्ष के द्वारा राशि गबन करने से सम्बंधित है।परिवादी के आवेदन पर नियम संगत कार्रवाई कर निराकरण कर प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने के लिए लोक प्राधिकार को कई सूचना निर्गत की गई मगर अनुपालन में अनुपस्थित रहे।निर्धारित समय के अंदर लोक प्राधिकार ने परिवाद का न तो निराकरण किया और न ही कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इस से स्पष्ट है कि लोक प्राधिकार निराकरण की दिशा में कोई अभिरूचि ली गई।

        और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इस आदेश के साथ परिवाद का निष्पादन कर दिया की लोक प्राधिकार सह जिला सहकारिता पदाधिकारी सीतामढ़ी को आदेश दिया जाता है कि सुनवाई की तिथि से 15 दिनों के अंदर नियम संगत परिवाद का निराकरण करना सुनिश्चि करें और कार्यालय को दे साथ ही कृत कार्रवाई से आवेदक को भी अवगत कराया जाए।आगे आदेश में कड़े शब्दों में टिपण्णी की कि अगर निर्धारित समय अवधि में लोक प्राधिकार परिवाद के विषय वस्तु पर नियम संगत कार्रवाई करने में असफल रहते हैं तो यह समझा जायगा की वे अपने कर्तव्य एवं दायित्यों का निर्वहन करने में जान बूझकर लापरवाही बरतते हुए इस अधिनियम के सुसंगत प्रावधान को विफल करने के लिए दोषी हैं।

शनिवार, जनवरी 14, 2017

बिन बरसात भी परिहार उत्तरी के सड़कों पर पानी

ये तस्वीरें कहीं और की नही प्रखंड परिहार, परिहार उत्तरी पंचायत जिला सीतामढ़ी की है।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जो सोनापट्टी से जगदार की ओर जाती है एकडंडी गांव का है जो मुस्लिम बहुल गांव है।गाँव में सड़क के किनारे पक्का नाला नहीं होने के कारण सड़क किनारे बसे लोग सड़क पर ही पानी बहाने को मजबूर हैं ।मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क बनने से पहले सड़क किनारे पक्का नाला था जिनको सड़क निर्माण के दौरान अभिकर्ता द्वारा ध्वस्त कर दिया गया मगर फिर निर्माण नहीं करवाया गया ।प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्राक्कलन में भी पक्का नाला निर्माण का प्रावधान था मगर किस कारण पक्का नाला निर्माण नहीं करवाया गया समझ से बाहर है।
2011 से ही इस पंचायत का मुखिया अल्पसंख्यक समुदाय से निर्वाचित हो रहे हैं मगर पंचायत में कहीं विकास नज़र नहीं आ रहा है पंचायतचुनाव से पूर्व जो समस्याएं थी वह अपनी जगह बरक़रार है अगर ये कहा जाए कि समस्या बढ़ गई है ग़लत नही होगा।

शुक्रवार, जनवरी 13, 2017

नियोजित शिक्षकों को सप्तम वेतन आयोग का लाभ मिलेगा, बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ ,परिहार की बैठक आयोजित

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सप्तम वेतन आयोग का लाभ नियोजित शिक्षकों को देने को लेकर बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखण्ड परिहार की बैठक का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज आलम की अध्यक्षता में हाई स्कूल परिहार के सभागार में आयोजित की गई।

                बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य इकाई का जो भी निर्णय होगा हम सभी उसका पालन मज़बूती से करेंगें फ़िलहाल 21 जनवरी 2017 को होने वाले मानव श्रृंखला के बहिष्कार करने का फैसला अडिग है।बैठक में लाल बाबु, संजय कुमार, ज़मीरुल हक़ के साथ सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।

---------------ब्रेकिंग न्यूज़---------------

अभी - अभी  मुख्यमंत्री  नितीश कुमार  ने बेगुसराय में निश्चय यात्रा के दौरान मंच से घोषणा  किया  है  कि नियोजित  शिक्षकों को  सातवें  वेतन  का लाभ दिया  जाएगा।

गुरुवार, जनवरी 12, 2017

एन एच 104 का छतिग्रस्त जर्जर पुल तस्वीर के आईने में

एन एच 104 का ये पुल जो जमरा से पूर्व और कुम्मा से पश्चिम है साल हा साल से अपने बेबसी पर रो रहा है कभी भी इन पुलों को चालू हालात में नही देखा।वाहनों को डायवर्सन से ही गुज़ारना पड़ता है विकास के इस दौर में इन पुलों की हालत कब सुदृढ़ होगी भविष्य के गर्भ में है।

बुधवार, जनवरी 11, 2017

जिला औरंगाबाद के नियोजित शिक्षकों ने मुँह पर काली पट्टी बांध कर किया विरोध मार्च

जिला औरंगाबाद के नियोजित शिक्षकों ने सप्तम वेतनमान के लिए मुँह पर काली पट्टी बांध कर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला।बैनर पर " जो शिक्षक हिट की बात करेगा वही बिहार पर राज करेगा "राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों को सातवाँ वेतनमान देना होगा " जैसे नारे लिखे थे।आखिर में जिला पदाधिकारी को माँग पत्र सौंपा गया।

13 जनवरी 2017 समय 1.00 बजे दिन को हाई स्कूल परिहार के सभा कक्ष में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ परिहार इकाई कि होगी बैठक

मोहम्मद फ़िरोज़ आलम प्रखण्ड अध्यक्ष के सूचनानुसार 13 जनवरी 2017 समय 1.00 बजे दिन को हाई स्कूल परिहार के सभा कक्ष में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ परिहार इकाई के संघीय बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में एक बैठक आयोजित की गई है जिसमे सरकार द्वारा शिक्षको के खिलाफ लिए गए दोहरी नीति के विरोध में राज्य संघ एवं जिला इकाई द्वारा लिए गए निर्णयों पर विचार किया जायेगा।प्रखण्ड परिहार अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित हो कर अपनी राय ज़रूर दें।
               

प्रखण्ड स्तरीय मध् निषेध संचालन समिति की बैठक आयोजित

21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला निर्माण, जन जागृति को लेकर मध निषेध द्वितीय चरण की सफलता के लिए प्रखण्ड स्तरीय मध् निषेध संचालन समिति की बैठक का आयोजन प्रखण्ड मुख्यालय परिहार के सभा कक्ष में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार निरंजन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रामसेवक राम ने सभी सदस्यों को 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला में सम्मिलित होने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा,साथ ही विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी बैठक में संचालन समिति के सदस्य प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक अर्चना कुमारी साक्षरता,प्रखण्ड लेखा समन्वयक दुखा बैठा, परिहार हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अता करीम, मध्य विद्यालय परिहार के प्रतिनिधि मोहम्मद रेयाज अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी परिहार, तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी मोहम्मद कमरे आलम, मोहम्मद हामिद रेज़ा अंसारी, टोला सेवक पूनम देवी, लल्लू, हरेंद्र जीविका दीदी श्रीमती संजू चौरसिया आदि उपस्थित हुए।

13 जनवरी 2017 को बी आर सी बथनाहा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की होगी बैठक

13 जनवरी 2017 को बी आर सी बथनाहा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई है जिसमे सरकार द्वारा शिक्षको के खिलाफ लिए गए दोहरी नीति के विरोध में राज्य संघ एवं जिला इकाई द्वारा लिए गए निर्णयों पर विचार किया जाएगा।