शुक्रवार, जनवरी 15, 2016

बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

परिहार  (सीतामढ़ी):
म वि एकडंडी उर्दू मे बीडीओ नीरंजन कुमार ने 2:45मी पर विद्यालय पहुचे जहाँ एक शिक्षक नौसाद आलम मौजुद थे संचालन प्रभारी  शिक्षिका शबाना बेगम छुटी पर थीं शेष नौ शिक्षक सीबगतुललाह,इरफानुल हक ,अजीमा आरफी,रफत आरा,सत्यनारायण सिंह ,साजदा खातून,रोखसाना परवीण,ईशरत परवीन,नादरा मोइज विद्यालय से गायब थीं बीडीओ ने सभी गायब शिक्षकों से समय पूर्व गायब होने के संबध मे जबाब तलब किया है एमडीएम की जाँच विद्यालय बंद होने से नही हो सका ।मालूम हो कि शैक्षणिक प्रभिरी ने 3:00बजे ही छुट्टी दे दी थी।                        

बुधवार, जनवरी 13, 2016

सम्पादक के नाम पञ


Letter to the editor
------------------------------

प्रिय महोदय,
Dr sanjeev pathak hi
AGM BANK OF INDIA MUMBAI
महाशय,
मै मो•मुजफ्फर अंसारी पिता मो•मंजूर अंसारी ग्राम बिन्ही पोस्ट भिट्ठा बाजार थाना सुरसणड जिला सीतामढ़ी Bearer cheque की राशि 40000/ हड़प लेने से सम्बंधित आवेदन दिनांक 26-10-2015 को शाखा प्रबंधक ,बैंक ऑफ इंडिया भिटठामोड़ sitamarhi को दिया था जब शाखा प्रबंधक ने कोई कारवाई नही की तो मैं ई मेल शिकायत Bank of india के प्रधान कार्यालय मुंबई से की ,प्रधान कार्यालय ने कारवाई के लिए शाखा प्रबंधक को कहा ,शाखा प्रबंधक ने मो•मंजूर राईन जिसने मुझे मजदूरी के एवज में 40000/का चेक दिया था उनको शाखा में बुलाया और शिकायत वापसी का आवेदन ले लिया जिस पर मेरे पिताजी मो•मंजूर अंसारी से भी हस्ताक्षर करवा लिया ।
रूपया मेरा हड़प लिया गयाहै और शिकायत मैं दर्ज किया हूँ ।
क्या शिकायत वापस लेने का अधिकार चेक देने वाले या मेरे पिताजी को है ?
उसी आवेदन को आधार बनाकर मेरे मामले को बन्द कर देना क्या यह न्याय संगत है ? मैं शिकायत वापस नहीं लिया हूँ ।
अतः आपसे अनुरोध हैकि मेरे साथ न्याय किया जाय।

आपका
मो•मुजफ्फर अंसारी
पिता मो•मंजूर अंसारी

शनिवार, जनवरी 02, 2016

लिज्जत ए दर्द वफा

इब्राहीम अश्क
------------
लिज्जत ए दर्द वफा और बढ़ा दे जाना ।
दिल में जख्मो के नये फूल खिला दे जाना।।
इश्क मेरा ढनक रंग हुआ जाता है ।
तु भी कुछ रंग मुहब्बत के मिला दे जाना।।
तेरी तस्वीर बनाई है फ़लक पर मैंने।
मांग में चाँद सितारों को सजा दे जाना ।।
बे खुली में न रहे आलम ए हस्ती का ख्याल ।
तु भी औरों की तरह मुझ को भुला दे जाना।।
हम तो हैं खाक ए नशीं अर्श को छुने वाले ।
अज़मतें और मुहब्बत की बढ़ा दे जाना ।।
अपने दर से तेरे घर तक का सफर करना है।
दूर से तु मुझे आवाज़ लगा दे जाना ।।
मेरी तख्लिक़ तेरे से मंसूब   हुई     ।
बज्म दुनिया में ग़जल मेरी सुना दे जाना ।।
-------------


Sent from my Samsung Galaxy smartphone.

शुक्रवार, जनवरी 01, 2016

नया साल 2016 मुबारक

नया साल हर खास व आम को मुबारक मुबारक मुबारक हो।
हिनदुसतान से नफरत को मिटा देना है मुहब्बत का शमा जला देना है।
अब यहाँ सिर्फ मुहब्बत ही होगा, नफरत का कोई नामों निशान नहीं होगा
मुहब्बत मुबारक, नया साल मुबारक ।।

मंगलवार, दिसंबर 29, 2015

ग़ज़ल

बहादुर शाह ज़फ़र
-------------------
बात करनी मुझे मुश्किल कभी ऐसी तो न थी।

जैसी अब है तेरी महफिल कभी ऐसी तो न थी।।
ले गया छिन के आज तेरा सब्रो क़रार।
बे क़रारी तुझे ऐ दिल कभी तो न थीं ।।
चश्मे क़ातिल मेरी दुश्मन थीं हमेशा लेकिन।
जैसी अब हो गई क़ातिल कभी ऐसी तो न थी।।
उसकी ऑखो ने खुदा जाने क्या क्या जादू।
के तबीयत मेरी माएल कभी ऐसी तो न थी।।
क्या सबब तु जो बिगड़ता हैं ज़फ़र पर हर बार।
खु तेरी हुर शमाएल कभी ऐसी तो न थी।।
----------------------------------------------

सोमवार, दिसंबर 28, 2015

उदास लम्हें

 आज मैं काफी उदास हूँ क्योंकि मेरा सबसे छोटा लड़का मो अरसलान पिछले सात दिनों से बीमार चल रहाहै ।

शुक्रवार, दिसंबर 25, 2015

प्रखणड परिहार के तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक मुख्यमंत्री अक्षर ऑचल योजना से आज भी वंचित

परिहार सीतामढ़ी
वैकल्पिक एवं नवाचारी शिक्षा कार्यक्रम, बिहार शिक्षा परियोजना सीतामढ़ी के अन्तर्गत तालिमी मरकज़ केन्द्र प्राथमिक विद्यालय एकडणडी उर्दू कन्या परिहार जिला सीतामढी केन्द्र सख्या 21/परिहार में फरवरी 2010 से शिक्षा स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत था 10 दिसम्बर 2012 से सरकार के आदेशानुसार तालिमी मरकज़ का संचालन जन शिक्षा निदेशालय बिहार पटना के अधीन कर मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से जोड़ दिया गया ।
सीतामढी जिला मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने फरवरी 2010 से कार्यरत शिक्षा स्वयंसेवक को जुलाई 2013 मे दो दिवसीय प्रशिक्षण दे कर मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना से जोड़ दिए मगर मेरे केन्द्र को बिना किसी कारणों के अवैध राशि नही देने की वजह से छोड़ दिया ।मै कई आवेदन सम्बंधित पदाधिकारियों से लेकर मुख्मंञी बिहार पटना को दे चुका हूँ मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।मेरे केन्द्र को मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से नही जोड़े जाने की वजह से मेरे समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
        मालूम हो कि शिक्षा विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव अमर जीत सिन्हा के पञांक -13/सा2-18/2012 2670दिनांक 03/12/12 में स्पष्ट आदेश हैकि पूर्व के टोला सेवक एंव तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवक इस योजना में वी○टी○(शिक्षा स्वयं सेवक )का कार्य करेंगे ।