शुक्रवार, फ़रवरी 26, 2016

भारत के प्रथम

• भारत के प्रथम राष्ट्रपति => राजेन्द्र प्रसाद
• भारत के प्रथम प्रधानमंत्री => जवाहरलाल नेहरू
• भारत के प्रथम गवर्नर जनरल => माउन्टबैटन
• भारत के प्रथम फिल्ड मार्शल => के एम करिअप्पा
• भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री => श्रीमती इंदिरा गांधी
• भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश => हीरालाल जे० कानिया
• भारत की प्रथम महिला राज्यपाल => सरोजिनि नायडू
• भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री => राकेश शर्मा
• प्रथम विश्व सुन्दरी (मिस वर्ड) => कु. रीता फारिया
• प्रथम मिस यूनिवर्स => सुस्मिता सेन
• एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम महिला => कमलजीत सिंधु
• भारत के पहले सिक्ख प्रधनमंत्री => डॉ. मनमोहन सिंह
• भारत द्वारा बनाया गया पहला कृत्रिम उपग्रह => आर्यभट्ट
• भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री => सुचेता कृपलानी   ( उत्तर प्रदेश )
• दिल्ली के तख़्त पर बैठने वाली पहली महिला सुलतान => राजिया बेगम
• हिमालय पर चढ़ने वाली प्रथम महिला => बछेंद्री पाल
• प्रथम भारतीय महिला जिसने नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया => मदर टेरेसा
• भारतीय क्रांतिकारियों में सर्वप्रथम फांसी दी गयी => खुदीराम बोस
• भारत में आने वाला पहला चीनी यात्री कौन था => फाह्यान
• भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला => इंदिरा गाँधी
• भारत का पहला समाचार पत्र कौन सा था => बंगाल गजट
• भारत आने वाला पहला पुर्तगाली कौन था => वास्कोडिगामा
• अनतर्राष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे => डॉ. नागेन्द्र सिंह
• इंगलिश चैनल पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला => आरती शाह
• भारत के प्रथम वायसराय कौन थे => लॉर्ड कैनिंग
• भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन थी => विजयलक्ष्मी पंडित
• स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल => लार्ड लुई माउन्टबेटन
• स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल => चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

गुरुवार, फ़रवरी 25, 2016

अपने अंदर झांकना, सबसे मुश्किल काम

गाँव में एक किसान रहता था जो दूध से दही और मक्खन बनाकर बेचने का काम करता था..

एक दिन बीवी ने उसे मक्खन तैयार  करके दिया वो उसे बेचने के लिए अपने गाँव से शहर की तरफ रवाना हुवा..

वो मक्खन गोल पेढ़ो की शकल मे बने हुये थे और हर पेढ़े का वज़न एक kg था..

शहर मे किसान ने उस मक्खन को हमेशा की तरह एक दुकानदार में बेच दिया,और दुकानदार से चायपत्ती,चीनी,तेल और साबुन वगैरह खरीदकर वापस अपने गाँव को रवाना हो गया..

किसान के जाने के बाद -

.. .दुकानदार ने मक्खन को फ्रिज़र मे रखना शुरू किया.....उसे खयाल आया के क्यूँ ना एक पेढ़े का वज़न किया जाए, वज़न करने पर पेढ़ा सिर्फ 900 gm. का निकला, हैरत और निराशा से उसने सारे पेढ़े तोल डाले मगर किसान के लाए हुए सभी पेढ़े 900-900 gm.के ही निकले।

अगले हफ्ते फिर किसान हमेशा की तरह मक्खन लेकर जैसे ही दुकानदार की दहलीज़ पर चढ़ा..

दुकानदार ने किसान से चिल्लाते हुए कहा: दफा हो जा, किसी बेईमान और धोखेबाज़ शखस से कारोबार करना.. पर मुझसे नही।

900 gm.मक्खन को पूरा एक kg. कहकर बेचने वाले शख्स की वो शक्ल भी देखना गवारा नही करता..

किसान ने बड़ी ही आजिज़ी (विनम्रता) से दुकानदार से कहा "मेरे भाई मुझसे नाराज ना हो हम तो गरीब और बेचारे लोग है,

हमारी माल तोलने के लिए बाट (वज़न) खरीदने की हैसियत कहाँ" आपसे जो एक किलो चीनी लेकर जाता हूँ उसी को तराज़ू के एक पलड़े मे रखकर दूसरे पलड़े मे उतने ही वज़न का मक्खन तोलकर ले आता हूँ।

अपने अंदर झांकना,
सबसे मुश्किल काम है....

बुधवार, फ़रवरी 24, 2016

सीवान की बेटी बनी झारखंड सरकार में अधिकारी

Edited by MD QAMRE ALAM

🌈महिला सशक्तिकरण को मिला एक और मुकाम-

   ☀सीवान  की बेटी बनी झारखंड सरकार में अधिकारी
     ⚡रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव की बेटी है अफसाना
================

केन्द्रीय सरकार से लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत तक आजकल  एक चर्चा बहुत ही जोड़ो है  बेटी बचाओ बेटी बढाओं । इस अभियान का असर भी दिखाई देने लगा है ।
        लेकिन सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में एक गांव ऐसा भी है जो सरकार के द्वारा इस बेटी बचाओ- बेटी पढाओं अभियान  के शुरू करने के पहले से ही इस अभियान को केवल अपने यहां शुरू ही नहीं किया बल्कि इस अभियान का असर भी अब साफ दिखाई देने लगा है ।
         हम चर्चा कर रहे है सीवान जिले के पंजवार गांव की जहाँ आज कदम-कदम पर महिला सशक्तीकरण का असर झलक ही नहीं रहा है बल्कि पंजवार गांव आज पुरे क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण अभियान का नेतृत्व कर रहा है ।
         पंजवार गांव की बेटियां आज जहां पुरूष समाज के साथ कन्धें से कन्धा मिलकर चल रही है वहीं विभिन्न उच्च सरकारी पदों पर चयनित होकर महिला सशक्तीकर का एक अच्छा उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही है ।
        हाल ही में पंजवार पुखरी मुहल्ला निवासी व पेशा से राजमिस्त्री रहें  स्वर्गीय ताज मोहम्मद की बेटी  अफसाना खानम ने झारखंड लोक सेवा आयोग(JPSC) की परीक्षा को पास कर के पंजवार के इस महिला सशक्तीकरण अभियान को एक नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया है ।
        अफसाना बचपन से ही पढनें में मेधावी छात्रा रही है, और पिता की गरीबी कभी उसके पढाई में बाधक नहीं बनीं यही नहीं पिछले दिनों जब उसकी शादी वैशाली जिले में हुई तो ससुराल पक्ष विशेषकर उसके पति जो पेशे चिकित्सक है ,डॉ. सरवर इकबाल ने भी अफसाना की लगन को देख कर उसके मनोबल को बढाने का कार्य किया जिसका परिणाम है कि आज सुदूर गांव की बेटी झारखंड सरकार के वित्त विभाग में एक प्रथम श्रेणी की अधिकारी के रूप में योगदान देने जा रही है ।
        झारखंड लोक सेवा आयोग  (JPSC)की परीक्षा पास करने के बाद संवाददाता से बात करते हुए अफसाना ने बताया की बचपन में आर्थिक अभाव व सामाजिक परिवेश के कारण जब मन पढाई से विमुख हो रहा था तो गांव के समाज सेवी घनश्याम शुक्ल व संजय सिंह ने हौसला बढाया और मुझे आगे पढने के लिए प्रेरित  किया अगर शुरुआती दौर में इन लौगो का सहयोग व मार्गदर्शन नहीं मिला होता तो शायद मै आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती ।अफसाना ने बताया की शादी के बाद जब ससुराल पक्ष को पता लगा कि मै आगे पढना चाहती हूँ साथ ही PSC की तैयारी भी करना चाहती हूं तो ससुराल पक्ष विशेषकर मेरे पति ने मेरे मनोबल को  ही नहीं बढाया बल्कि कदम-कदम पर मेरा साथ भी  दिया और आज मुझे खुशी हैं कि मै JPSC की परीक्षा पास कर के शुक्ल सर, संजय जी व अपने पति डॉ. सरवर इकबाल के विश्वास पर खङा उतरी हूँ ।
         एक प्रश्न के जबाब में अफसाना कहां कि अाज  महौल अनुकुल है और सभी लड़कियों को केवल उच्च शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज जीवन के हर क्षेत्रों में आगे बढ कर आना होगा और इसके लिए बचपन में ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर के तैयारी करनी होगी ।
      अफसाना का मानना है कि जब हम लक्ष्य तय कर के आगे बढे गे तभी कोई घनश्याम शुक्ल,संजय सिंह व डॉ. इकबाल जैसे लोग हमारी सहयोग करने के लिए आगे आएगे ।
================
☀अफसाना खानम की शैक्षणिक सफर पर एक नजर-
⚡1994 में कस्तूरबा गांधी प्रोजेक्ट विद्यालय पंजवार से दशवी उतिर्ण

⚡1996 में सीवान से 10+2 उतिर्ण

⚡2001 में जयप्रकाश विश्वविद्दालय से स्नातक

⚡2006 में नेट की परीक्षा उतिर्ण

⚡2014 में PHD

⚡2116 में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की पांचवी बैच में राज्य वित्तीय सेवा के लिए चयनित ।

रविवार, फ़रवरी 21, 2016

गड्ढे से शव बरामद

रिपोर्ट 
मोहम्मद दुलारे
-----------------
परिहार( सीतामढ़ी ) :   थाना क्षेत्र के रामभेलाही गाँव मे शनिवार को खेलने गये चार वर्षीय बालक विशाल कुमार की रविवार को गड्ढे से शव को निकाला गया है। खोज -बीन के क्रम मे शंका के आधार पर मलाह से  गड्ढे में जाल फेकवाया गया जहाँ से शव बरामद हुआ है ।परिजन को शंका  है कि विशाल की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका गया है। पुलिस सच्चाई क्या है तहकीकात कर रहीं है।
------------------------------------------------------------

रविवार, फ़रवरी 14, 2016

करेन्ट लगने से राज मिस्तरी घायल, स्थिति चिंता जनक

करेन्ट लगने से राज मिस्त्री घायल, स्थिति चिंता जनक
---------------------------------------
मो○कमरे आलम
परिहार  (सीतामढ़ी ):प्रखणड अंतर्गत चाॅद टोला डेम्हुआ निवासी मोहम्मद हबीबुर रहमान पिता अब्दुल गफूर शनिवार को एकडंडी में मोहम्मद वसीम अंसारी के नवनिर्मित मकान के   छट ढलाई के दौरान बिजली के 11000 करेन्ट के लपेटे में आकर बुरी तरह घायल हो गया इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार ले गये जहाँ से चिकित्सक ने सही उपचार के लिए सदर हाॅस्पिटल सीतामढ़ी रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी सदर स्वास्थ्य केंद्र ने हालत चिंता जनक देख पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया है।मालूम हो कि राज मिस्त्री अत्यंत गरीब है परिवार में कमाने वाला उसके सिवाय कोई नहीं है ।घायल 6पुत्री का पिता है 3पुत्री की शादी हो चुकी है।करेन्ट के लपेटे में आने की मुख्य वजह बिजली का तार छट से एक हाथ की ही उचाई पर है अगर विधुत विभाग इस ओर ध्यान दे तो ऐसी होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है ।बिजली विभाग को घायल की आर्थिक मदद करनी चाहिए ताकि उचित इलाज हो सके।
            एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी के महा सचिव मोहम्मद कमरे आलम ने घायल की आर्थिक मदद की मांग विद्युत विभाग से की है।

मंगलवार, फ़रवरी 09, 2016

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना )के आदेश का अनुपालन नही

परिहार (सीतामढ़ी )-:प्रखणड विकास पदाधिकारी परिहार के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सीतामढ़ी के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है ।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीतामढ़ी ने ज्ञापांक 227 दिनांक 22/01/2016 के माध्यम से जिला के सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का आदेश सभी नियोजन इकाई को दिया था मगर इस का अनुपालन नहीं हो रहा है।

शनिवार, फ़रवरी 06, 2016

एकडंडी रोड में जलजमाव से आम लोग परेशान

एकडंडी रोड में जलजमाव से आम लोग परेशान
===============
================
परिहार (सीतामढ़ी )प्रखणड के एकडंडी सड़क पर न कम चाय दुकान के निकट निरंतर बह रहे नाले के पानी के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण जहा पैदल चलने वाले राहगीरों और साइकिल सवारो को परेशानी हो रही है वही मोटरसाइकिल सवार भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । लोग भयभीत हैं कि जलजमाव के कारण कोई महामारी न फ़ैल जाये।
मजे की बात यह है कि इसी राह से प्रतिदिन मुखिया, उप प्रमुख गुजरते हैं पर इस ओर ध्यान देना  मुनासिब नही समझते हैं ।

================

टीचर्स अब करेंगे पियक्कड़ों की पहचान, विभाग ने शुरू किया है अभियान

टीचर्स अब करेंगे पियक्कड़ों की पहचान, विभाग ने शुरू किया है अभियान

शिक्षा विभाग ने मद्यपान निषेध अभियान की शुरुआत की है।
पटना. गांवों में अब शिक्षक शराबियों की पहचान करेंगे। उन्हें शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। अगर कोई नशेड़ी शराब के बिना नहीं रह सकता, सुबह उठकर उसे शराब की तलब होती है या अगर उसने अपने परिवार या नौकरी शराब के कारण खोई है, तो उसे बीमार माना जाएगा। ऐसे लोगों को डिएडिक्शन सेंटर पहुंचाया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने शुरू किया है अभियान
अधिवेशन भवन में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित डीईओ, डीपीओ साक्षरता और जीविका के जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभागों को मिलकर शराबखोरी के नकारात्मक पहलू को समाज के समक्ष पेश करना होगा। शिक्षा विभाग ने मद्यपान निषेध अभियान की शुरुआत की है। इससे घर-घर तक पहुंचा जा सकता है।
हर गांव तक संदेश पहुंचाने का लक्ष्य
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने कहा कि हर गांव तक बच्चों व शिक्षक के माध्यम से शराबबंदी के संदेश को पहुंचाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री के शराबबंदी के निर्णय को पूरी तरह से लागू कराने के लिए हर प्रकार का प्रयास विभाग की ओर से किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सचिव आरके महाजन ने कहा कि हर जिले में डीएडिक्शन सेंटर खोले जाएंगे। वहां चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। अभी वे शराब पीने वालों को उचित सलाह देंगे।
इसके अलावा हर सदर अस्पताल स्तर पर 50 बेड वाले शराबबंदी अस्पताल की व्यवस्था होगी। अगर शराब छोड़ने के कारण किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो इलाज की सुविधा होगी। इसके अलावा एनजीओ के चयन की भी प्रक्रिया चल रही है। उनके माध्यम से भी लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डीपीओ ने गाया गाना- शराब पीयल छोड़ द...
बैठक में कई डीईओ व डीपीओ ने शराबबंदी के लिए अपने विचार दिए। एक डीपीओ ने गाना सुनाया- शराब पीयल छोड़ द, दूध पिय ताजा। गीत सुनकर मुख्य सचिव ने कहा कि इसे गांवों में बजवाइए। कई डीईओ व डीपीओ ने अल्कोहलिक लोगों को कार्य से जोड़ने व उन्हें मुख्य धारा में लाने से संबंधित सुझाव दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी उनके बीच कराए जए.

-------------------------------------

मंगलवार, फ़रवरी 02, 2016

जनाब मो○ज्याउद्दीन ख़ान को सीतामढ़ी जिला जनता दल (यू) अध्यक्ष बनने पर दिल की अमीक़ गहराईओ से दिली मुबारक बाद पेश करता हूँ । मो○कमरे आलम महा सचिव एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार ,प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी बिहार ------------------------------------

जनाब मो○ज्याउद्दीन ख़ान को सीतामढ़ी जिला जनता दल (यू) अध्यक्ष बनने पर दिल की अमीक़ गहराईओ से दिली मुबारक बाद पेश करता हूँ ।
मो○कमरे आलम महा सचिव एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार ,प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष
एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी बिहार
------------------------------------

Sitamarhi to Runnisaidpur ka safar

सोमवार, फ़रवरी 01, 2016

मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली बिहार में दर्ज शिकायतों कर कारवाई नहीं :-मो○कमरे आलम

हाल मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली का शिकायत पर कोई कारवाई नहीं होती ।
------------------------

माननीय मुख्यमंत्री जी मेरे निम्न आईडी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।
(1)99999-0208150104
(2)99999-1701150101
(3)99999-2701150104
2701150104
(4)99999-2801150102
(5)99999-0702150112
(6)99999-0702150112
(7)99999-1802150102
(8)99999-1902150105
(9)99999-1608150114
(10)99999-1009150133
-------------------------

विषय :-पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक को मुख्यमंञी अक्षर आंचल योजना से वंचित रखने के सम्बंध में ।
महाशय,
मैं वैकल्पिक एवं नवाचारी शिक्षा कार्यक्रम, बिहार शिक्षा परियोजना सीतामढ़ी के अन्तर्गत तालिमी मरकज़ केन्द्र प्राथमिक विद्यालय एकडणडी उर्दू कन्या परिहार जिला सीतामढी केन्द्र सख्या 21/परिहार में फरवरी 2010 से शिक्षा स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत था 10 दिसम्बर 2012 से सरकार के आदेशानुसार तालिमी मरकज़ का संचालन जन शिक्षा निदेशालय बिहार पटना के अधीन कर मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से जोड़ दिया गया ।
सीतामढी जिला मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने फरवरी 2010 से कार्यरत शिक्षा स्वयंसेवक को जुलाई 2013 मे दो दिवसीय प्रशिक्षण दे कर मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना से जोड़ दिए मगर मेरे केन्द्र को (परिहार प्रखणड के सभी केन्द्रों को) बिना किसी कारणों के अवैध राशि नही देने की वजह से छोड़ दिया ।मै कई आवेदन सम्बंधित पदाधिकारियों को दे चुका हूँ मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।मेरे केन्द्र को मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से नही जोड़े जाने की वजह से मेरे समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
अतः कार्रवाई करने की कृपा करें ।

नोट:- अमर जीत सिन्हा प्रधान सचिव के पञांक -13/सा2-18/2012 2670 बिहार सरकार, शिक्षा विभाग पटना ।दिनांक 03/12/12 के मुताबिक पूर्व के उत्थान केंद्र के टोला सेवक एंव तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना में वी○टी○ (शिक्षा स्वयंसेवक ) के रूप में रखना है परन्तु तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी असगर अली ने परिहार प्रखणड के तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना से नही जोड़ा ।

विश्वास भाजन
मो कमरे आलम
एकडणडी परिहार सीतामढी
पिन 843324
मो 9199320345

गुरुवार, जनवरी 28, 2016

जिला सहकारिता पदाधिकारी सीतामढ़ी पर रिश्वत लेने का आरोप

जिला सहकारिता पदाधिकारी सीतामढ़ी पर रिश्वत लेने का आरोप
---------------------------------
मो○कमरे आलम

परिहार  (सीतामढ़ी):प्रखणड व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड परिहार के अध्यक्ष मोहम्मद सउद आलम ने अंचल अधिकारी परिहार के माध्यम से जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी को आवेदन देकर जिला सहकारिता पदाधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है आलम ने लिखा हैकि वर्ष 2014-15में डी○सी○ओ सीतामढ़ी ने किसानों के धान का मूल्य भुगतान के एडवांस पर दस्तखत करने के लिए मु○75000/ रु रिशवत ले लिये
2-तत्कालीन सी० ओ○ अजय कुमार enforcement  देने मे मु○ 10000/ रुपया रिश्वत ले लिया पुनः  1500 क्वीनटल धान का enforcement- मेमो न○ 69, 70,71, कौंसिल  कर दिये और कागजात भी गायब कर दिये
3पी○सी○सी○ कार्य पालक सहायक मो० सुब्हानी को 100 रु क्वीनटल रिश्वत नही दिया तो केन्द से धान वापस  कर दिया जिससे 300 क्वीनटल धान सड़ गया
4- दिनांक 12-3-2015 को एसएफसी को 270 कवीनटल सी एम आर चावल दिया 2-11-2015 को 1लाख 52 हजार रकम ही भुगतान किया गया जिससे बैंक की राशि का सूद बढ़ता गया ।          
                   आलम ने उच्च स्तरीय जाॅच कर न्याय की गुहार लगायी है।

सूरज डूबने से पहले

पैग़म्बरे इस्लाम के अनुयायी का सलूक




सीतामढ़ी के शिक्षा विभाग में सूचना का अधिकार अधिनियम -2005 :-मो○कमरे आलम की नज़र में

सीतामढ़ी के शिक्षा विभाग में सूचना का अधिकार अधिनियम -2005 :-मो○कमरे आलम की नज़र में
-----------------------------------------------------------------
लोक सूचना पदाधिकारी से लेकर राज्य सूचना आयोग तक का सफ़र 
================================
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 भारत में 12 अक्टूबर 2005 में लागू किया गया बिहार ने सूचना का अधिकार 2006 बना कर राज्य में लागू किया ।सूचना का अधिकार अधिनियम लागू करने के पीछे शासन का ये लक्ष्य हैकि आम अवाम को सरकार प्रायोजित योजनाओ, कार्यक्रमों की जानकारी आसानी से मिल सके शासन प्रशासन में पूर्ण पारदर्शिता स्थापित हो मगर सरकार के इस मंशा को अधिनस्थ कर्मी फलने फूलने का मौका नहीं दे रहें हैं ।
         सीतामढ़ी जिला के शिक्षा विभाग से किसी आवेदक ने सूचना मांगा हो और लोक सूचना पदाधिकारी ने समयावधि में सूचना उपलब्ध कराया हो ऐसा मिसाल ढ़ूढ़ने शायद मिल जाय। सीतामढ़ी शिक्षा विभाग के लोक सूचना पदाधिकारी आवेदक को सूचना उपलब्ध करवाना अपनी गरीमा के विरुद्ध समझते हैं अगर मांगी गईं सूचना लेनी है तो राज्य सूचना आयोग तक का सफर तय करना ही पड़ेगा क्योंकि प्रथम अपीलय प्राधिकार का आदेश इनके के सामने कोई मायने रखता ही नही है और राज्य सूचना आयोग के आदेश के बावजूद आप को सूचना मिल ही जाय ये कहना मुश्किल है इसको समझने केलिए एक उदाहरण प्रस्तुत है जो सच्चाई और आप बीती पर आधारित है।
           मैं मो○कमरे आलम लोक सूचना पदाधिकारी -सह -जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी से दिनांक 05/03/2012को प्र-पञ 'क' में सूचना की मांग किया था मगर निर्धारित अवधि में सूचना देना तो दूर कोई संज्ञान ही नहीं लिए तब मैं प्र-पड़ 'छ' में प्रथम अपीलीय प्राधिकार-सह-क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक मुजफ्फरपुर के समकक्ष प्रथमअपील दिनांक 16/04/2012 को दर्ज किया ।
                 अपीलय प्राधिकार ने आदेश आदेश पारित कर पत्रांक 611 दिनांक 21/04/2012 निर्गत कर सूचना पदाधिकारी को मांगी गई सूचना एक सप्ताह के अंदर देने का आदेश दिया परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी सूचना नही दी गई तब जाकर आयोग में दिनांक 25/05/2012 को आवेदन देकर द्वितीय दर्ज करने का अनुरोध किया  राज्य आयोग ने अनुरोध स्वीकार कर वाद सख्या 75184/12-13 दिनांक 17/08/12 दर्ज कर अपने आदेश 07/01/2013 के द्वारा 30दिनों के अंदर सूचना देने के साथ विलम्ब के सम्बंध में स्पष्ट कारण का प्रतिवेदन की मांग की जिस की सूचना मुझे ज्ञापांक 6144दिनांक 30/01/2013 को दी गई मगर क्या मजाल के सूचना पदाधिकारी के सेहत पर कोई असर हो सूचना नही देनी थी नही दी मैं पुनः आयोग को 7/03/2013 को लिखा और कारवाई की मांग किया ।
माननीय सूचना आयुक्त श्री एस विजय राधवन ने इसे गम्भीरता से लिया और ज्ञापांक 2716दिनांक 09मई2013 के माध्यम से सूचना पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए लिखा क्यों नहीं आपके विरुद्ध सूचना का अधिकार अधिनियम के संगत प्रावधानों के अंतर्गत दणडात्मक कारवाई प्रारंभ की जाय ? और आयोग के समक्ष 26/08/2013 तक स्पष्टीकरण पेश करने को कहा और सुनवाई की तिथि 04/09/2013 निर्धारित किया ।04/09/2013 के सुनवाई तिथि को लोक सूचना पदाधिकारी ने स्वीकार किया कि मांगी गई सूचना की Hardcopy उनके पास है जो एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा देंगे आयोग ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और अगली तिथि 14/03/2014 निर्धारित कर दी।
              जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक( सस्थापना )4453  सोथ दिनांक 06/09/3013   के माध्यम से अधुरी सूचना देते हुए लिखा कि आप को पत्रांक 4311 दिनांक 30/08/2013 के Gmail द्वारा सूचना दी जा चुकी है जबकि मुझे कोई सूचना नही दी गई ।मैं आयोग मे दिनांक 20/02/2014 को आपत्ति दर्ज कराई आयोग ने 14/03/2014 को आदेश पारित कर सूचना पदाधिकारी को आपत्ति का निराकरण कर दो सप्ताह के अंदर सूचना देने को कहा मगर कोई निराकरण नही हुआ न ही सूचना दी गई ।अगली सुनवाई 26/06/14 निर्धारित थी मगर सूचना आयुक्त के सेवा निवृत्तिके कारण 13/11/2014 कर दी गई ।पूर्ण सूचना नही मिलने के कारण मैं 20/10/14 को फिर पत्र लिखा था 13/11/2014 को दोनों पक्षों के अनुपस्थिति के कारण तिथि 24/04/15 कर दी गई और मेरे 20/10/14 के पत्रत्र का उल्लेख नही किए ।24/04/15के आदेश में आयुक्त महोदय ने मेरे 20/10/14 के पत्र की अनदेखी करते हुए आदेश पारित करते हुए लिखा कि अभिलेखो के अवलोकन से पता चला कि आवेदक को उनके प्रपत्र,क,दिनांक 05/03/2012 के अनुसरण में जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी ने पत्रांक 4311/दिनांक 30/08/13 के जरिए सूचना उपलब्ध करा दी है।वाद की अगली तिथि निर्धारित 11/12/15 करते हुए लिखा कि यदि आवेदक की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नही होती है तो यह समझा जाएगा कि उन्हें कुछ नही कहना है और वाद की अगली सुनवाई में एकतरफा निर्णय ले लिया जाएगा ।जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी के उक्त पत्रांक से कोई सूचना उपलब्ध हुआ ही नही ।दिनांक 11/12/2015 को होने वाली सुनवाई 30/06/16 को निर्धारित कर दी गई है।

 

मंगलवार, जनवरी 26, 2016

सीतामढ़ी के सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द

कुछ को छोड़ बाकी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी रद्द

-------

सीतामढ़ी : जिले के कुछ शिक्षकों को छोड़ अन्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तत्काल के प्रभाव से रद्द कर दी गयी है. शिक्षा मंत्री डा अशोक चौधरी के आदेश के आलोक में उक्त आशय का डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया है.

 इन पर आदेश लागू नहीं

बीआरसीसी व सीआरसीसी के रूप में प्रतिनियुक्त शिक्षकों पर डीपीओ का उक्त आदेश लागू नहीं होगा. बंद एवं एक शिक्षकीय विद्यालयों एवं सरकार के आदेश से बुनियादी विद्यालयों में की गयी प्रतिनियुक्ति पर उक्त आदेश असर नहीं करेगा. उपरोक्त स्थिति के अलावे किसी भी स्तर से की गयी प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया गया है.

24 घंटे में योगदान करें

डीपीओ ने प्रतिनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को 24 घंटा के अंदर अपने मूल विद्यालय में योगदान करने का आदेश दिया है. सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की नियमित शिक्षकों के मामले में यह जवाबदेही होगी कि विपत्र जारी करते समय इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे.

डीपीओ का सख्त निर्देश

डीपीओ प्रेमचंद्र ने जारी पत्र में कहा है कि नियमित शिक्षकों के मामले में बीइओ की जवाबदेही होगी कि उपरोक्त स्थिति को छोड़ कर अन्य सभी मामले में यदि शिक्षक किसी भी स्तर के पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त हैं तो ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान ऋणात्मक सूची में डाल कर प्रतिवेदित करेंगे ताकि विभाग को ऐसे मामले से अवगत कराया जा सके.

 प्रतिनियुक्ति का खेल पुराना

बता दें कि जिले में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का मामला काफी पुराना है. करीब-करीब सभी बीडीओ द्वारा प्रखंड कार्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. खास बात यह कि जिस काम के लिए प्रखंड कार्यालय में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाती है, वह काम पूरा हो जाने के बावजूद प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं की जाती है. फलत: संबंधित शिक्षक अपने मूल विद्यालय में नहीं लौटते हैं. सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो बीडीओ को शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का अधिकार नहीं है.

एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड

प्रतिनियुक्ति का हद यह है कि किसी प्रखंड के शिक्षक व शिक्षिका को उसी प्रखंड के एक से दूसरे स्कूल में प्रतिनियुक्ति की जाती है. हद तो यह कि एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड के स्कूल में भी प्रतिनियुक्ति कर दी जाती है. हैरानी की बात यह कि सरकार के आदेश के आलोक में डीइओ के स्तर से इस तरह की प्रतिनियुक्ति को रद्द करने के लिए अब तक कई बार पत्र निकाला जा चुका है, लेकिन उनका तमाम पत्र संबंधित कार्यालयों में दब गया है. यही कारण है कि डीपीओ के स्तर से प्रतिनियुक्ति रद्द का एक बार फिर पत्र निर्गत किया गया है.
×××××××××××××××××××××××

26 जनवरी 2016

देशवासियों को गणतंत्र दिवस मुबारक मुबारक मुबारक हो :- मो○कमरे आलम
-----------------------------------------------------------

आज पूरे हिन्दुस्तान में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है ठंडक का ये आलम है कि बच्चों,  बुढ़े और  नौजवान सभी परेशान हैं मगर जोश व खरोश में कोई कमी नहीं ।
     हिन्दुस्तान जिन्दा बाद।जिन्दा बाद , जिंदा बाद ,जिंदा बाद।

सोमवार, जनवरी 25, 2016

सूचना का अधिकार से समाज की उन्नति :-मो○कमरे आलम

-1-
                                                  -2-
                               -3-

परिहार के सभी मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया जाए-एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी

 एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी की बैठक
 1•अध्यक्ष व्यापार मंडल परिहार के द्वारा सहकारिता विभाग पर लगाएँ गय आरोप की जांच अविलंब की जाए
भिस्वा बाजार में व्यवधान उत्पन्न करने वाले विचौलियो की उच्च स्तरीय जांच हो

रविवार, जनवरी 24, 2016

मैट्रीक बोर्ड परीक्षा फार्म भरने में छाञो से अवैध वसूली

मो•कमरे आलम
---------------
बोर्ड परीक्षा फार्म भरने में छाञो से अवैध वसूली
------------------------------------------------------
परिहार (सीतामढ़ी):प्रखणड मुख्यालय स्थित श्री गांधी हाईस्कूल परिहार में मैट्रीक का परीक्षा फार्म भरा जाता रहाहै बोर्ड दूवारा निर्धारित शुल्क 565 रूपय के स्थान पर छाञ/छाञाओ से अवैध रूप में 630 रूपय की वसूली की जा रही है।एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी से अवैध वसूली पर रोक लगाने के साथ प्रधान पर कारवाई की मांग की है।

शुक्रवार, जनवरी 15, 2016

बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

परिहार  (सीतामढ़ी):
म वि एकडंडी उर्दू मे बीडीओ नीरंजन कुमार ने 2:45मी पर विद्यालय पहुचे जहाँ एक शिक्षक नौसाद आलम मौजुद थे संचालन प्रभारी  शिक्षिका शबाना बेगम छुटी पर थीं शेष नौ शिक्षक सीबगतुललाह,इरफानुल हक ,अजीमा आरफी,रफत आरा,सत्यनारायण सिंह ,साजदा खातून,रोखसाना परवीण,ईशरत परवीन,नादरा मोइज विद्यालय से गायब थीं बीडीओ ने सभी गायब शिक्षकों से समय पूर्व गायब होने के संबध मे जबाब तलब किया है एमडीएम की जाँच विद्यालय बंद होने से नही हो सका ।मालूम हो कि शैक्षणिक प्रभिरी ने 3:00बजे ही छुट्टी दे दी थी।                        

बुधवार, जनवरी 13, 2016

सम्पादक के नाम पञ


Letter to the editor
------------------------------

प्रिय महोदय,
Dr sanjeev pathak hi
AGM BANK OF INDIA MUMBAI
महाशय,
मै मो•मुजफ्फर अंसारी पिता मो•मंजूर अंसारी ग्राम बिन्ही पोस्ट भिट्ठा बाजार थाना सुरसणड जिला सीतामढ़ी Bearer cheque की राशि 40000/ हड़प लेने से सम्बंधित आवेदन दिनांक 26-10-2015 को शाखा प्रबंधक ,बैंक ऑफ इंडिया भिटठामोड़ sitamarhi को दिया था जब शाखा प्रबंधक ने कोई कारवाई नही की तो मैं ई मेल शिकायत Bank of india के प्रधान कार्यालय मुंबई से की ,प्रधान कार्यालय ने कारवाई के लिए शाखा प्रबंधक को कहा ,शाखा प्रबंधक ने मो•मंजूर राईन जिसने मुझे मजदूरी के एवज में 40000/का चेक दिया था उनको शाखा में बुलाया और शिकायत वापसी का आवेदन ले लिया जिस पर मेरे पिताजी मो•मंजूर अंसारी से भी हस्ताक्षर करवा लिया ।
रूपया मेरा हड़प लिया गयाहै और शिकायत मैं दर्ज किया हूँ ।
क्या शिकायत वापस लेने का अधिकार चेक देने वाले या मेरे पिताजी को है ?
उसी आवेदन को आधार बनाकर मेरे मामले को बन्द कर देना क्या यह न्याय संगत है ? मैं शिकायत वापस नहीं लिया हूँ ।
अतः आपसे अनुरोध हैकि मेरे साथ न्याय किया जाय।

आपका
मो•मुजफ्फर अंसारी
पिता मो•मंजूर अंसारी

शनिवार, जनवरी 02, 2016

लिज्जत ए दर्द वफा

इब्राहीम अश्क
------------
लिज्जत ए दर्द वफा और बढ़ा दे जाना ।
दिल में जख्मो के नये फूल खिला दे जाना।।
इश्क मेरा ढनक रंग हुआ जाता है ।
तु भी कुछ रंग मुहब्बत के मिला दे जाना।।
तेरी तस्वीर बनाई है फ़लक पर मैंने।
मांग में चाँद सितारों को सजा दे जाना ।।
बे खुली में न रहे आलम ए हस्ती का ख्याल ।
तु भी औरों की तरह मुझ को भुला दे जाना।।
हम तो हैं खाक ए नशीं अर्श को छुने वाले ।
अज़मतें और मुहब्बत की बढ़ा दे जाना ।।
अपने दर से तेरे घर तक का सफर करना है।
दूर से तु मुझे आवाज़ लगा दे जाना ।।
मेरी तख्लिक़ तेरे से मंसूब   हुई     ।
बज्म दुनिया में ग़जल मेरी सुना दे जाना ।।
-------------


Sent from my Samsung Galaxy smartphone.

शुक्रवार, जनवरी 01, 2016

नया साल 2016 मुबारक

नया साल हर खास व आम को मुबारक मुबारक मुबारक हो।
हिनदुसतान से नफरत को मिटा देना है मुहब्बत का शमा जला देना है।
अब यहाँ सिर्फ मुहब्बत ही होगा, नफरत का कोई नामों निशान नहीं होगा
मुहब्बत मुबारक, नया साल मुबारक ।।