सोमवार, नवंबर 13, 2017

बन्द ए टी एम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परिहार

परिहार (सीतामढ़ी)।ये है बन्द ए टी एम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परिहार सीतामढ़ी स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ए टी एम का शटर लग-भग एक वर्षों से नही खुला है।परिहार बाज़ार का ये एकलौता ए टी एम है मगर हमेशा बन्द ही रहता है।ए टी एम गॉर्ड से स्थानीय लोगों ने पूछा कि एटीएम बन्द क्यों रहता है तो बतलाया कि अगर मैं एटीएम खोल देता हूँ तो बैंक के अकाउंटेंट, कैशियर माँ बहन तक की गाली दे देते हैं मैं क्या करूँ।एटीएम नही खुलने और एटीएम में पैसा नहीं रहने से लोकल बैंक उपभोक्ता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बैंक के आला अधिकारियों को चाहिए कि इस जानिब ध्यान देते हुए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

रविवार, नवंबर 12, 2017

भिस्वा पशु बाज़ार में की जा रही राजस्व ग़बन की जाँच निगरानी से करवाई जाए - राकेश कुमार सिंह


परिहार(सीतामढ़ी)। उत्तर बिहार का मशहूर पशु बाज़ार भिस्वा इन दिनों कृत्रिम घाटे का शिकार हो गया है।इस पशु बाज़ार की नीलामी अस्सी लाख में हुआ करती थी परन्तु वित्तीय वर्ष 2017 - 2018 में स्थानीय पदाधिकारी और पूर्व में बोली में बाज़ार खरीदने वालों ने एक सोची समझी साज़िश के तहत डाक में हिस्सा नही लिया और प्लान के मुताबिक बाज़ार राजस्व वसूली के लिए अंचल कार्यालय परिहार के हवाले हो गया।अंचल कार्यालय परिहार के हवाले होते ही प्रत्येक बाज़ार लाखों की राजस्व देने वाला यह बाज़ार हज़ार और सैकड़ों की राशि पर आ गया है जबकि लाखों की राजस्व वसूली होती है लेकिन दर्ज कम कर सरकारी राजस्व का ग़बन कर लिया जाता है  राकेश कुमार सिंह ने सांसद सह राष्ट्रीय महा सचिव जनता दल यू श्री आर सी पी सिंह को आवेदन देकर निगरानी जाँच करवाने की माँग की है। बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2014 -15 में भी यही स्थिति उत्पन्न कर राजस्व ग़बन किया गया था जिसको लेकर बेला थाना काण्ड संख्या -218/14 राजस्व वसूली ग़बन की प्राथमिकी दर्ज है जिसमें तत्कालीन अंचल अधिकारी परिहार, त्रिलोकी राउत, जय प्रकाश और संलिप्त विचौलिया नामजद अभियुक्त हैं।

70 लीटर रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार, बाईक बरामद

Reported by Md Arman
______________________

सीतामढ़ी ।नानपुर थाना प्रभारी नेनानपुर गाँव से 70 लीटर रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है साथ में
एक बाइक भी बरामद किया गया है।

शनिवार, नवंबर 11, 2017

मदरसा रहमानिया मेहसौल में एक रोजा इस्लाहे मुयासरह तहफ़्फ़ुज़ शरीयत कॉन्फ्रैंस 15 नवम्बर को

मदरसा रहमानिया मेहसौल में एक रोजा तहफ़्फ़ुज़ कॉन्फ्रैंस 15 नवम्बर को
__________________________
सीतामढ़ी- मदरसा रहमानिया मेहसौल सीतामढ़ी  में आगामी 15 नवम्बर को संध्या 6 बजे से इस्लाहे मोआसराह व् तहफ़्फ़ुज़ शरीयत कॉन्फ्रेंस होना है जिस को लेकर आज मदरसा रहमानिया में हाजी मो0 मोख्तार आलम साहब के सदारत में  बैठक  किया गया। जलसा की तैयारी जोर - शोर से जारी है।मदरसा के अध्यक्ष  मो0 अरमान अली ने बताया कि एक दिवसीय जिला स्तरीय जलसा में मुफ़्ती सनाउल होदा कासमी, मो0 वली रहमानी मो0 इज़हरुल हक़ मोजाहिरी, हकीम मो0 सबील क़ासमी, मौलाना मतलुबुर रहमान मक्यावी,अनवारुल्लाह फलक व शायर ताबिस रेहान,मो0 अकील गौहर , जफ़र हबीबी समेत अन्य मौलाना एवं शायर इस जलसा में शरीक होंगे। बैठक में सचिव मो0 जफ़र कमाल अल्वी, मो0 मोतिउर्रहमान, मो0 अब्दुल्लाह,हबीब राइन, रहमतुल्लाह रहमानी, हाजी अब्दुल्लाह रहमानी, मो0 अनवारुल हक़ , मो0 मुर्तुज़ा, मो0 नौशाद आलम, सलमान सागर, हाजी अब्दुल हादी, हाजी मो0 नईम, अकरम हुसैन,मो0 असलम, मो0 गुलाब , रेज़ा अहमद, जफ़र हासिम, फकरुल हसन , आरिफ हुसैन,अब्दुल रशीद , मो0 हाशिम कुरैशी,मौलाना अब्दुल वदूद, मो0 जहांगीर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

सरकार की जन विरोधी शिक्षा नीति के विरूद्ध दिल्ली चलने का आह्वान

सरकार की जन विरोधी शिक्षा नीति ,साक्षर भारत मिशन कर्मियों के साथ सौतेले व्यवहार,कर्मियों का शोषण के विरूद्ध अपने अधिकारों की रक्षा एवं बेहतर भविष्य के लिए 17 नवम्बर 17 को राम लीला मैदान दिल्ली में भारतीय मजदूर संघ द्वारा आहूत विशाल जन आक्रोश  रैली में अपने जिला प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर चट्टानी एकता का परिचय दें। नागेन्द्र कुमार पासवान मुख्य कार्यक्रम समन्वयक साक्षर भारत मिशन सीतामढ़ी  संयोजक साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ सह महामन्त्री भारतीय मजदूर संघ ।

करोड़ों की राशि ख़ज़ाने में आ सकती है अगर

करोड़ों की राशि सरकारी ख़ज़ाने में आ सकती है अगर सरकार सक्रिय हो। मध्याह्न भोजन योजना शिक्षा विभाग का गठन से पहले मध्याह्न योजना का संचालन बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के ही अधीन हुआ करता था सम्पूर्ण बिहार में शिक्षा गारंटी योजना, योजनान्तर्ग बिहार शिक्षा परियोजना परिषद(सर्व शिक्षा अभियान) के द्वारा लोक शिक्षण केन्द्र का संचालन किया गया था केन्द्र पर पढ़ने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध हो इस के लिए सरकार ने मध्याह्न भोजन के संचालन के लिए प्रत्येक केन्द्र के हिसाब से प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों को बर्तनों की खरीदारी और MDM के संचालन हेतु राशि उपलब्ध करवाई गई थी।लोक शिक्षण केन्द्र का संचालन ग्राम पंचायतों के अधीन था परन्तु सम्पूर्ण बिहार में किसी भी लोक शिक्षण केंद्र पर MDM का संचालन नही हुआ था और वह करोड़ों की राशि आज भी ग्राम पंचायतों के खाते में पड़ी हुई है अगर सरकार ग्राम पंचायतों से वह राशि सूद समेत वापस ले लेती है तो करोड़ों की राशि ख़ज़ाने में आ जाएगी।




शुक्रवार, नवंबर 10, 2017

परिहार उत्तरी पंचायत में लाखों रुपए के ग़बन की आशंका, जाँच की माँग

परिहार उत्तरी पंचायत में लाखों रुपए के ग़बन की आशंका, जाँच की माँग


परिहार(सीतामढ़ी)। प्रखण्ड के परिहार उत्तरी में लाखों रुपये के ग़बन की आशंका वक्त की गई है समाज सेवी जनाब मोहम्मद सऊद आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार सरकार को आवेदन देकर जाँच की माँग की है कार्रवाई के लिए 07 नवम्बर 2017 को अनशन भी किया गया था।उन्होंने अपने आवेदन सह ज्ञापन में लिखा है कि पंचायत के मुखिया और मुखिया पति पर अनुसूचित जाति प्रताड़ना अधिनियम के तहत न्याय संगत क़ानूनी कार्रवाई की जाए इन के द्वारा एक साज़िश के तहत राहत राशि से वंचित रखने की कोशिश की गई।
वर्ष 2011से 2017 तक पंचायत में कराए गए कार्यों की जाँच निगरानी से कराई जाए।
घटिया नाला निर्माण की जाँच अभियंताओं की टीम गठित कर की जाए और भुगतान पर रोक लगाया जाए क्योंकि नाला निर्माण में घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया गया है और प्राक्कलन का अनुपालन नही किया गया है और न ही कार्य स्थल पर कार्य का बोर्ड लगाया गया है।
मसहा में घटिया क़ब्रिस्तान घेराबन्दी की निगरानी जाँच हो और अपूर्ण घेराबन्दी को पूर्ण कराया जाए।

वर्ष 2011 से अब तक कबीर अंत्येष्टि के राशि की जाँच कराई जाए कफन की राशि भी मुखिया द्वारा गबन कर मृतक के आश्रित को वंचित रखा गया है।

वर्ष 2012 से अबतक परिहार उत्तरी पंचायत में 13वी,14वी चतुर्थ वित्त, BRGF,योजना अन्तर्गत आवंटित राशि की जाँच कराई जाए।पंचायत को उक्त मदों में क्रमशः 70 लाख,4.50 लाख,3.50 लाख, 14 लाख की राशि पंचायत को मिली मगर पंचायत में सिर्फ दो कार्य 700 फिट का पीसीसी सड़क निर्माण किया गया है और सम्पूर्ण राशि निकाल ग़बन कर ली गई है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1282457992126744&id=100010876661518

Hey! getting into crypto has never been so easy, sign up on CoinSwitch Kuber using my referral. Hurry, first 3 users will get Rs. 50 worth FREE BTC. Link expires in 24 hours https://coinswitch.co/in/refer?tag=stgB

बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

गुरुवार को मधुबनी के दो पंचायतों झिटकी , सिसौनी के ग्राम बालाराही , झिटकी , सिसौनी में बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन कार्यक्रम पर साक्षरता विभाग की कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद इजहार पंचायत सिसौनी, पूर्व मुखिया जगदेव सादा , के आर पी चन्द्रवीर मंडल , प्रेरक श्याम सुन्दर यादव , प्रधानाध्यापक भरत दास , अलोक रंजन दास , तालीमी मरकज मोहम्मद रेजा बाबू , टोला सेवक सुलोचना देवी , बिरजू सादा , बिजेंद्र सादा , विकास मित्र -मुन्नू दास ,  ग्राम वासी -रमेश कुमार , विपिन सादा इत्यादीे उपस्थित थे  !

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती समारोह आयोजित

सीतामढ़ी ।लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती समारोह सीतामढ़ी श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें माननीय राज्य सभा सांसद आर०सी० पी० सिंह  ,बाजपट्टी विधायक डॉ0 रंजु गीता ,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष देवेन्द्र साह, मो0 अरमान अली,मो0 गुलाब,मो0 मजहर अली राजा ,राकेश कुमार सिंह परिहार, मोहम्मद यूसुफ परिहार, अजय कुमार गौतम महादेवपट्टी मुखिया समेत हजारों लोग शामिल हुए।

बुधवार, नवंबर 08, 2017

प्रखण्ड जनता दल यू की बैठक में राकेश कुमार सिंह को मिली प्रखण्ड स्थित कार्यालयों में व्याप्त विचौलिया लॉबी को समाप्त करने की ज़िम्मेदारी

05 नवम्बर को प्रखण्ड जनता दल यू की बैठक में प्रखण्ड स्थित विभिन्न विभागों में विचौलिया लॉबी हावी है विचौलियों की सूची तैयार कर अपेक्षित कार्रवाई के लिए ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी, पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी, निगरानी विभाग पटना और माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को पत्र प्रेषित करने की ज़िम्मेदारी उपाध्यक्ष ज़िला जनता दल यू किसान प्रकोष्ठ श्रीराकेश कुमार सिंह को प्रस्ताव पारित कर दी गई।