सोमवार, सितंबर 13, 2021

डीएम-एसपी ने तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियो को लेकर बोखरा प्रखंड कार्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश

*डीएम-एसपी ने तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की  तैयारियो को लेकर बोखरा प्रखंड कार्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश।
"कई मतदान केंद्रों का भी लिया जायजा "
नानपुर में भी बैठक कर दिए कई निर्देश
नामांकन की तैयारी,मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं,विधिव्यवस्था, ईवीएम,आदर्श आचार संहिता अनुपालन आदि का किया विस्तृत समीक्षा।
आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वालो पर त्वरित करवाई का दिया निर्देश।

असामाजिक,उपद्रवी एवम अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखने का दिया निर्देश। 

धारा 107 के तहत अधिक से अधिक बाउंड डाउन करने का दिया निर्देश।* 
 मो अरमान अली               
सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव एवम एसपी  हरकिशोर राय ने बोखड़ा प्रखंड कार्यालय के प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ  बैठक कर तीसरे चरण के पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियो का विस्तृत समीक्षा किया। नामांकन की तैयारी,मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं,विधिव्यवस्था, ईवीएम,आदर्श आचार संहिता अनुपालन आदि को लेकर अब तक अब तक किये गए कार्यो की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्देश दिया कि हर हाल में ससमय सभी तैयारियां अनिवार्य रूप से कर ले। बूथ पर रैम्प की व्यवस्था, बिजली एवम पानी की व्यवस्था,मॉडल बूथों की संख्या आदि को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा के क्रम निर्देश दिया कि नामांकन के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करवाया जाय। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सहायक निर्वाची अधिकारी के कार्यालय पर जाने वाले उम्मीदवारों की ओर से ऐसे अधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा।
 उन्होंने कहा कि निर्वाचित अधिकारी द्वारा 100 मीटर की परिधि को स्पष्ट रूप से सीमांकन किया जाना चाहिए।नामनिर्देशन के दौरान सभी उम्मीदवारों, समर्थकों ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना अनिवार्य है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005  अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें इसके साथ ही साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य कानूनी प्रावधानों अंतर्गत भी कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वालो पर त्वरित करवाई करे। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि भवन अहाते या दीवार का उपयोग झंडा टांगने पोस्टर चिपकाने नारे लिखने आदि प्रचार कार्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए और अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को भी ऐसा नहीं करने देना चाहिए। किसी मकान आदि के मालिक द्वारा जोर जबरदस्ती की सूचना देने पर त्वरित समुचित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना चाहिए। किसी भी सरकारी भवन दीवार पर अभ्यर्थी या उनके समर्थकों द्वारा किसी तरह का पोस्टर सूचना नहीं चिपकाया जाना चाहिए ।किसी भी तरह का नारा नहीं लिखा जाना चाहिए किसी भी तरह का बैनर अथवा झंडा नहीं लटकाना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार या उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए नगद अथवा वस्तुओं का वितरण नहीं किया जाएगा और किसी भी अन्य प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जाएगा। इस पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करें। सभा करने की अनुमति संबंधित निर्वाचन अधिकारी द्वारा ही दिया जाएगा।
 जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी धर्म संप्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो।उन्होंने कहा कि हर हाल मेंआदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। विधिव्यवस्था की समीक्षा के क्रम में कहा कि असामाजिक,उपद्रवी एवम अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखे। लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखे। धारा 107 के तहत अधिक से अधिक बॉन्ड डाउन करना सुनिश्चित करे। आवश्यकता महसूस होने पर सीसीए के तहत  भी अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होते ही सम्पूर्ण पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है ,जिसका पूरी सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाये। बैठक के उपरांत डीएम-एसपी ने कई मतदान केंद्रों निरीक्षण भी किया एवम उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।गौरतलब हो की सीतामढ़ी में द्वितीय चरण से लेकर ग्यारहवें चरण तक मे कुल दस चरणों मे चुनाव होना है। तीसरे चरण में  बोखरा एवम बथनाहा प्रखंड में होगा। जिसके तहत 15 सितंबर 2021 को  प्रपत्र 5 में सूचना का प्रसारण होगा। 16 सितम्बर से नाम निर्देशन की तिथि का प्रारंभ होगा। 22 सितंबर को नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि होगी। नाम संवीक्षा की अंतिम तिथि 25 सितंबर होगा।27 सितंबर को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि एवम प्रतीक आवंटन कि तिथि होगी।08 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार) को मतदान होगा एवम 10 एवम 11 अक्टूबर 2021को मतगणना होगी।  साथ ही जिला पदाधिकारी ने बोखरा प्रखंड के आईसीडीएस कार्यालय में सही पोषण देश रौशन माह के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बनाए गए रंगोली का अवलोकन किया एवं सही पोषण देश रौशन की शपथ दिलाई।
 *जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वितीय चरण के तहत सीतामढ़ी के प्रथम चरण के पंचायत चुनाव 2021 को लेकर संयुक्त रुप से  नानपुर प्रखण्ड अंतर्गत चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नामांकन कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने ने जितने भी बूथ हैं बूथों पर सभी व्यवस्था पानी, बिजली, दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप की व्यवस्था, शौचालय बूथ पर जाने की सड़क की स्थिति, वोटरों के लिए बैठने की छाया की व्यवस्था, महिलाओं के लिए पिंक बूथ की व्यवस्था की समीक्षा की। एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने पंचायत चुनाव 2021 को महापर्व की तरह मनाने को लेकर सभी वोटरों को मतदान में शामिल होने का अपील किया।* 
उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ,प्रखंड विकास पदाधिकारी बोखरा एवम नानपुर अंचल अधिकारी , थानाध्यक्ष के साथ ओएसडी प्रशांत कुमार उपस्थित थे।

गुरुवार, सितंबर 09, 2021

परिहार उत्तरी पंचायत में पंचायती राज विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव के रोक के आदेश के बावजूद 15 वें वित्त आयोग Tied अनुदान की राशि से खरीदा गया कूड़ादान

सीतामढ़ी। परिहार उत्तरी पंचायत में पंचायती राज विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव के रोक के आदेश के बावजूद 15 वें वित्त आयोग Tied अनुदान की राशि से खरीदा गया कूड़ादान जबकि  पंचायती राज विभाग बिहार पटना के अपर मुख्य सचिव का अतिमहत्वपूर्ण पत्रांक : 44 / 15 वें वि ० आ o - 12-03 / 2020 / 4525 / पं ० रा ०   पटना , दिनांक : 17/08/2071 में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि  15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत उपलब्ध कराये गये Tied अनुदान की राशि से डस्टबीन ( कूड़ेदान ) का क्रय नहीं किया जाना है । 
उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्रामीण विकास विभाग , बिहार , पटना के पत्रांक 290818 दिनांक 15.09.2020 के प्रसंगाधीन पत्र के माध्यम से 15 वें वित्त आयोग की अनुसंशा के तहत उपलब्ध कराये गये Tied अनुदान की राशि का उपयोग " स्वच्छता एवं " खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व से संबंधित कार्यों पर किये जाने संबंधी दिशा - निर्देश जिलों को संसूचित किये गये हैं । समीक्षा के क्रम में यह पाया जा रहा है कि कुछ पंचायतों द्वारा उक्त अनुदान की राशि से डस्टबीन ( कूडेदान ) का क्रय किये जाने में अनियमितता बरती जा रही है । 
Details information Below:-
https://youtube.com/channel/UCXZNq0ghap91ZHpyI60oofw
2 . अतएव उक्त के आलोक में निदेशित किया जाता है कि 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के उपलब्ध कराये गये Tied अनुदान की राशि से डस्टबीन ( कूड़ेदान ) का क्रय नहीं किया जाये । यह पूर्णतः वर्जित रहेगा ।

40 Days of Non-Stop Energy & Weight Loss

For Details Information Link below :-
www.digistore24.com/redir/269221/mdqamrealam/

पत्र की प्रति सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी , बिहार , को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है और सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी , बिहार को यह भी निदेशित किया गया है कि वे अपने स्तर से इस पत्र की प्रति त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं ( सभी जिला परिषदों , पंचायत समितियों एवं ग्राम पचायतों ) के जनप्रतिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे 



मंगलवार, सितंबर 07, 2021

09 सितंबर 2021 को हर तालिका तीज व्रत के दिन होने वाली प्रशिक्षण तिथि में परिवर्तन का अनुरोध

40 Days of Non-Stop Energy & Weight Loss
For Details Information Link below :-
www.digistore24.com/redir/269221/mdqamrealam/
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीतामढ़ी को ज्ञापन सौंप कर 09 सितंबर 2021 को हर तालिका तीज व्रत  के दिन होने वाली प्रशिक्षण के तिथि में परिवर्तन का अनुरोध किया है।जिला अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा है कि हरतालिका तीज व्रत लगभग सभी शिक्षिका करती है।उक्त पर्व में महिलाएं पानी भी ग्रहण नही करती है।उक्त तिथि में परिवर्तन नही किया गया तो शिक्षिक को काफी कठिनाई होगी।ज्ञात हो कि यह पर्व काफी नियम निष्ठा से किया जाता है।शिक्षा विभाग के अवकाश तालिका में उक्त पर्व को पहले से ही अवकाश भी घोषित है।।
Please Like & Subscribe My Channel Link Below :-
https://youtube.com/channel/UCXZNq0ghap91ZHpyI60oofw


रविवार, सितंबर 05, 2021

BEO परिहार ने 6 और 7 सितंबर 2021 को कोविड - 19 का प्रथम एवं द्वितीय टीकाकरण कराने का किया अनुरोध

 प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका, रसोइया, बच्चे के अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक-06.09.2021 एवं 07.09.2021 को समय 7:00 बजे से 6:00बजे तक निम्नांकित केंद्र पर कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमे आप सभी अपना कोविड टीकाकरण का द्वितीय डोज  अधिकाधिक संख्या में लेना सुनिश्चित करेंगे। 
https://youtube.com/channel/UCXZNq0ghap91ZHpyI60oofw
साथ ही आपके पोषक क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुए लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। साथ ही फ़ोटो/शॉर्ट वीडियो बना कर ग्रुप में डालेंगे। उक्त कार्यक्रम को शतप्रतिशत अपने क्षेत्राधीन विद्यालय के पोषक क्षेत्र में कराने हेतु विद्यालय प्रधान  अपने स्तर से इसका अनुश्रवण करेंगे और यह सुनिश्चित कराएंगे की सभी शिक्षक उक्त कार्य को किया है और स्वयं भी द्वितीय डोज टीकाकरण कराए हैं।*

40 Days of Non-Stop Energy & Weight Loss

For Details Information Link below :-
www.digistore24.com/redir/269221/mdqamrealam/

*टीकाकरण केंद्र का नाम:-*

*1. PS परसंडी*
*2. स्वास्थ्य केंद्र बेला*
*3. स्वास्थ्य केंद्र सुतिहारा*
*4. MS अन्दौली उर्दू*
*5. पंचायत भवन बेतहा*
*6. MS परवाहा उर्दू*
*7. MS नोनाही हिंदी*
*8. समुदायिक भवन लापटाहा*
*9. MS नरंगा*
*10. MS लक्ष्मीपुर*
*11. MS बथुआरा उत्तर*
*12. MS धनहा*
*13. भेड़रहिया*
*14. MS परिहार*
*15. MS पिपरा सूरदास*
*16. MS परसा उर्दू*
*17. MS लहुरिया हिंदी*
*18. PS रैनपुर टोला*
*19. पुस्तकालय भवन धरहरवा*
 *20. उच्च विद्यालय परिहार*


परिहार :- कनीय अभियंता जौहर अली की संलिप्तता से परिहार उत्तरी के वार्ड नं 05 में बेख़ौफ़ ग़ैर मियारी नाली की तामीर जारी https://link.public.app/vVxZ

अपने क्षेत्र परिहार  की खबरों के लिए डाउनलोड करें पब्लिक (Public) ऐप https://goo.gl/K25sy1 
      
          

शुक्रवार, सितंबर 03, 2021

सीआरसी से शिक्षकों की छुट्टी अब मूल विद्यालय में पढ़ाएंगे

सीआरसी से शिक्षकों की छुट्टी अब मूल विद्यालय में पढ़ाएंगे 

राज्य के वैसे शिक्षक जो संकुल में सभी संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक संसाधन केन्द्रों ( सीआरसी ) में समन्वयक ( सीआरसीसी ) को तत्काल प्रभाव से के रूप में कार्यरत थे , उनकी तैनाती समाप्त अपने मूल विद्यालय में अध्यापन कार्य कर दी गई है । तत्काल प्रभाव से उन्हें मूल संपादित करने के लिए विरमित किया पदस्थापना वाले स्कूलों में लौटकर बच्चों जाता है । सीआरसीसी की प्रतिनियुक्तिके को पढ़ाने के कार्य में जुट जाना होगा।ऐसे संदर्भ में किसी भी स्तर से निर्गत सभी शिक्षकों की संख्या करीब 5000 बतायी आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त माने जा रही है । सीआरसीसी के रूप में जायेंगे । अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि पदस्थापित होने से ऐसे शिक्षक बच्चों को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला पढ़ाने के कार्य से बचेरहतेथेऔर इस रूप कार्यक्रम पदाधिकारी ( ईई , एसएसए ) में पदस्थापना को लेकर भी विभाग में तत्काल प्रभाव से इस आदेश का यहां - वहां से अनुशंसाएं पहुंचती रहती अनुपालन सुनिश्चित करेंगे । कहा कि 16 थी । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सितम्बर तक सभी सीआरसीसी का प्रभार संजय कुमार ने गुरुवार को जारी आदेश संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक , में कहा है कि 3 अगस्त को गठित उच्च विद्यालय प्रधान को हस्तांतरित कराते हुए स्तरीय कमेटी की अनुशंसा के आलोक अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ।

रविवार, अगस्त 29, 2021

मजदूरों, वर्कर्स के लिए सरकार की नई पहल, e-Shram Portal हुआ लंच जानिए क्या होंगे इसके फायदे

मजदूरों, वर्कर्स के लिए सरकार की नई पहल,  e-Shram Portal हुआ लॉन्च जानिए क्या होंगे इसके फायदे

नई दिल्ली: e-shram Portal: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों कामगारों के लिए मोदी सरकार ई-श्रम पोर्टल (e-shram Portal) लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के जरिए देश के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा.

 जिससे इन मजदूरों को उनके क्षमताओं के मुताबिक योजना लाकर उसमें शामिल किया जा सके. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कल ही e-shram Portal का LOGO कल लॉन्च किया था


मिलेगा 12 अंकों का यूनिक
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. ये श्रम कार्ड भविष्य में उन्हें सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा देने में मदद करेगा. इस पोर्टल पर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते 
इन योजनाओं का भी मिल सकेगा लाभ
सरकार की इस घोषणा के बाद अब असंगठित क्षेत्र के कामगारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिल सकेगा.

श्रम कल्याण के महानिदेशक और मंत्रालय में संयुक्त सचिव अजय तिवारी ने कहा कि डेटाबेस में PMSYM, PMJJBY, PMSBY और PM-JAY (आयुष्मान भारत) सहित सामाजिक सुरक्षा (पेंशन, बीमा) योजनाओं को जोड़ा जाएगा. अनौपचारिक क्षेत्र के कार्यकर्ता इस डेटाबेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.


टोल फ्री नंबर

इसमें कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पोर्टल की शुरुआत के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिक उसी दिन से अपना रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं यानी आज से ही पोर्टल हो जाएगा. आज से ही रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिकों की सहायता के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 भी शुरू किया जाएगा.


5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर

youtube.com/channel/UCXZNq0ghap91ZHpyI60oofw

आयुष्‍मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना) में प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर दिया जाता है.

For more information check out below Link:-

www.digistore24.com/redir/307885/mdqamrealam/CAMPAIGNKEY


PMSYM में 3000 रुपये मिलती है पेंशन

For Registration Click below Link :-

register.eshram.gov.in

ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी आसान से, पंजीकरण बड़ी ही आसानी से सिर्फ मोबाइल के माध्यम से भी किया जा सकता है। इसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं।

  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वप्रथम ई श्रम पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट www.eshram.gov.in पर जाएं।
  • मोबाइल नंबर या ओटीपी के माध्यम से अथवा निर्देशानुसार पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए जैसे ही आधार नंबर डालेंगे डेटाबेस से श्रमिक की सारी जानकारी सामने दिखने लगेगी।
  • अब मांगी गई सारी जानकारी को शुद्ध शुद्ध भरें।
  • मांगी गई जानकारी में बैंक खाते का विवरण, मोबाइल नंबर और कुछ अन्य विवरण देना पड़ सकता है।
  • हालांकि ऑनलाइन फॉर्म को दुबारा से अपडेट भी किया जा सकता है, लेकिन जानकारी सावधानी पूर्वक और पहली बार में ही सही सही डालने का प्रयास करें। ताकि भविष्य में लाभ मिलने में कोई समस्या न हों।
  • खुद से भी पंजीकरण कर सकते हैं, यदि खुद से पंजीकरण करने में कठिनाई हो तो नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • पंजीकरण के पश्चात ही आपके बैंक खाते से लिंक्ड एक ई श्रम कार्ड प्राप्त हो जाएगा। जिस पर 12 अंको का यूनिक ई श्रम संख्या भी दर्ज होगा।
  • ई श्रम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14434 है, अगर आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई हो या योजना से संबंधित कोई जानकारी लेनी हो, तो आसानी से ले सकते हैं।
  •  इस पोर्टल का लाभ राज्य सरकारें भी आसानी से उठा सकती है। पोर्टल के माध्यम से अपने राज्य के कामगारों को किसी प्रकार का सहायता कर सकती है। साथ ही राज्य सरकार भी कामगारों का रजिस्ट्रेशन कर सकती youtube.com/channel/UCXZNq0ghap91ZHpyI60oofw


गुरुवार, अगस्त 26, 2021

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्मः इन एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्मः इन एजेंडों पर लगी मुहर

 
   
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी मंत्री वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े थे। आज की बैठक में 14 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। 

बिहार कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में 70 नए संविदा गत पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. बिहार राज्य कृषि उद्योग विकास निगम के कर्मियों को 1993 से 30 नवंबर 2017 तक बकाए वेतन को लेकर एक अरब 18 करोड़ 10 लाख रू व्यय की स्वीकृति एवं चालू वित्तीय वर्ष में 60 करोड़ 54 लाख 71 हजार के अतिरिक्त बिहार आकस्मिकता निधि से 57 करोड़ 55 लाख ₹71600 की अग्रिम स्वीकृति का प्रस्ताव पास किया गया है.

कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर भागलपुर के नवगछिया कटारिया स्टेशन के बीच रेलवे द्वारा स्वीकृत उपरी पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण कार्य के लिए 41 करोड़ 65लाख 96हजार 817 में से राज्य राज्य में 21 करोड़ 92 लाख 78 हजार ₹500 की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.सासाराम सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह को 2013 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है.उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए सलाहकार परिषद के रूप में राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद नियमावली 2021 के गठन की स्वीकृति की गई है.
 बिहार पंचायत चुनाव के अवसर पर मतपत्रों के मुद्रण सरस्वती प्रेस कोलकाता से आम निर्वाचन 2016 के दर एवं अनुबंध में उल्लेखित शर्तों पर नामांकन के आधार पर कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. देसी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के लिए लागू योजना सतत जीविकोपार्जन योजना की कार्य अवधि को 3 वर्षों के लिए विस्तारित की गई है. जल संसाधन विभाग के कार्यों में तकनीकी परामर्श प्रदान करने के लिए सेवानिवृत्त अभियंता, प्रमुख मुख्य अभियंता स्तर के पदाधिकारी अंजनी कुमार सिंह की नियुक्ति को 1 वर्ष के लिए अवधि विस्तार किया गया है. एनएच 84 के फोरलेन चौड़ीकरण के लिए भोजपुर के बिहिया अंचल में 0.1 7 एकड़ जमीन को एनएचएआई को सुपुर्द किया गया.

For more information check out below Link
https://www.digistore24.com/redir/307885/mdqamrealam/CAMPAIGNKEY

राज्य के सभी जिला मुख्यालय में 04 सितंबर को समाहरणालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन तथा 5 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करेंगे :- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ

राज्य के सभी जिला मुख्यालय में 04 सितंबर को समाहरणालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन तथा 5 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करेंगे :- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ 
----------------------------------------------------------
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के राज्यव्यापी आह्वान पर पंचायतीराज एवं नगर निकाय संस्थानों में नियुक्त शिक्षकों के मूल वेतन में 15 % की वृद्धि करने, प्रोन्नति, ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के पद पर सीधी नियुक्ति के बदले प्रोन्नति से पद भरे जाने, एमडीएम का बोरा बेचकर राशि जमा करने का आदेश वापस लेने, शारीरिक शिक्षकों को भी प्रोन्नति का लाभ देने, कटिहार जिला के शिक्षक मो तमीजुद्दीन का निलंबन समाप्त करने,डीपीई एरियर का भुगतान, नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन का भुगतान, सीतामढ़ी जिला अंतर्गत नगर शिक्षको के बकया वेतन(माह फरवरी2020 से अगस्त 2020) भुगतान,अप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन का भुगतान, जून से अद्यतन बांकी मासिक वेतन का भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ो शिक्षक 04 सितंबर 2021, शनिवार को समाहरणालय सीतामढ़ी के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करेंगे तथा 05 सितंबर 2021को शिक्षक दिवस के अवसर पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करेंगे।

Immune Health is in HIGH DEMAND right now for obvious reasons.  

Everyone is thinking about their Immune System right now or they should be.  

This is a newer offer that only a handful of affiliates have seen so it hasn't been trafficked to death.

For more information Check out below Link :-

https://www.digistore24.com/redir/356918/mdqamrealam/

गुरुवार, अगस्त 19, 2021

प्रदेश के पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है वर्तमान सरकार और उनके मंत्री इस बार आंदोलन के माध्यम से होगी आर पार की लड़ाई - पूरण , जयंत

प्रदेश के पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है वर्तमान सरकार और उनके मंत्री इस बार आंदोलन के माध्यम से होगी आर पार की लड़ाई - पूरण , जयंत 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री विजय चौधरी दोनों पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर राज्य भर के नियोजित शिक्षकों से अपने पद के बदौलत पद की गरिमा को दुरुपयोग करते हुए कर रहे हैं मानसिक रूप से प्रताड़ित , आज तक प्रत्येक विभागों में प्रमोशन के आधार पर अगली कुर्सी को भरने का काम किया जाता है लेकिन नीतीश कुमार बिहार के नियोजित शिक्षकों से गोतिया की लड़ाई की तरह लड़ते हुए जो फरमान जारी किए हैं की अलग से परीक्षा लेकर प्रधानाध्यापक की बहाली की जाएगी जो किसी भी एंगल से ना तो न्याय संगत है ना ही नियमानुसार है यह सिर्फ और सिर्फ अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं , यदि नीतीश कुमार सचमुच बिहार के पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देना चाहते हैं तो आज बिहार के 74000 विद्यालयों में आवश्यकता है एक परिचारि का , एक लिपिक का और एक रात्रि प्रहरी का क्यों नहीं एक साथ वैकेंसी निकालकर 3 पदों पर बहाल कर दिया जाए एक साथ लगभग बिहार के दो लाख 22,000 हजार पढ़े लिखे नौजवान रोजगार में आ जाएंगे और विद्यालय की व्यवस्था भी बहुत सुंदर हो जाएगी , नीतीश कुमार जी को यदि प्रमोशन नाम का चीज खत्म करना है तो फिर पूरे देश में सभी विभागों में चाहे वह मामला सरकारी नौकरी का हो चाहे राजनीतिक पदों का हो सबके साथ एक नियम लागू किया जाए जिस प्रकार से विधायकों का चुनाव होता है ठीक उसी प्रकार तमाम विभागों के मंत्री पद के लिए भी जनता के माध्यम से चुनाव किया जाए मुख्यमंत्री पद के लिए जीते हुए सभी विधायकों में से परीक्षा लेकर जो विधायक सबसे अच्छा टॉप आए उसे मुख्यमंत्री बनाया जाए मतलब हर विभागों में सीधी भर्ती हो सिर्फ शिक्षा विभाग में ही क्यों इससे साफ जाहिर होता है की वर्तमान सरकार बिहार के सरकारी विद्यालय मैं पढ़ने वाले  गरीब वर्ग के तमाम छात्र छात्राओं को शिक्षा से वंचित करना चाहती है सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के नाम पर ढोंग दिखाकर केवल साक्षर करना चाहती है शिक्षित नहीं, बिहार के शिक्षा व्यवस्था को पूंजी पतियों की गोद में डालकर गरीब वर्ग के बच्चों को गुलाम बनाने
    की तैयारी है, जिसे कल्पना करके देखा जा सकता है!
                 पूर्व में बनाए गए नियमावली के अनुसार जिन शिक्षकों का सेवा 8 साल हो गया था उन्हें प्रमोशन देना था लेकिन आज समय सीमा पार करके किसी का 17 साल हो गया किसी का 12 साल हो गया किसी का 10 साल हो गया लेकिन आज तक वर्तमान सरकार एवं इनके अधिकारी मामले को ठंडे बस्ते में डालकर टाइम पास करते हुए चले आए हैं जिससे बिहार के शिक्षकों में बहुत बड़ी आक्रोश है यह शिक्षकों के मान सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ जुड़ चुका है!

Immune Health is in HIGH DEMAND right now for obvious reasons.  

Everyone is thinking about their Immune System right now or they should be.  

This is a newer offer that only a handful of affiliates have seen so it hasn't been trafficked to death.

https://www.digistore24.com/redir/356918/mdqamrealam/
                      राज्य भर के शिक्षकों के मान सम्मान को बचाने के लिए चाहे सड़क पर उतर कर लगातार आंदोलन करना पड़े या न्यायालय का सहारा लेना पड़े संगठन पीछे नहीं हटे गा ,सरकार की गलत नीति का विरोध करने के लिए एक 21 अगस्त को बिहार के तमाम जिलों में जिला मुख्यालय पर बिहार के तमाम शिक्षक साथी चाहे वह नियमित हो या नियोजित हो इकट्ठा होकर दिन 2:00 बजे शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर आंदोलन का आगाज करेंगे इस कार्यक्रम में कोई सांगठनिक बाधा नहीं है शिक्षकों के मान सम्मान की लड़ाई है अतः आप तमाम शिक्षक बंधुओं से निवेदन है कि उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने आक्रोश पूर्ण विरोध को प्रकट करने का काम करें !
                      

बुधवार, अगस्त 18, 2021

21 अगस्त को जिला मुख्यालय में प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति संबंधी कैबिनेट के फैसले की प्रतियाँ जलाकर विरोध प्रकट करेंगे :- प्रदीप कुमार पप्पू

*21 अगस्त को जिला मुख्यालय में प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति संबंधी कैबिनेट के फैसले की प्रतियाँ जलाकर विरोध प्रकट करेंगे :- प्रदीप कुमार पप्पू*
-----------------------------------------------------
प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2020 में प्रधान शिक्षक  /प्रधानाध्यपक के पद को वर्तमान में कार्यरत योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के  प्रोन्नति से भरे जाने का प्रावधान है। जबकि बिहार सरकार ने राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत करीब चार लाख शिक्षकों के हक की हकमारी करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा  प्रधान शिक्षक  / प्रधानाध्यापक पद पर बहाल करने की स्वीकृति कैबिनेट से पास किया है। जिसमें प्राइवेट विद्यालय के शिक्षकों को भी  शामिल होने का प्रावधान किया है | जो सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी है। 
           बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ 21 अगस्त 2021 रोज शनिवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति संबंधी कैबिनेट की फैसले का प्रतियाँ जलाकर विरोध प्रकट करेंगे। सभी जिला संघ इकाई प्रतियाँ जलाने की आवश्यक तैयारी करें।