मंगलवार, फ़रवरी 07, 2023

संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, टिकारी, जिला- गया 50,000/- रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

श्री संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, टिकारी, जिला- गया 50,000/- रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 07.02.2023 को निगरानी थाना कांड सं0-07/2023 दिनांक 06.02.2023 में श्री संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, टिकारी, जिला- गया को 50,000/- (पचास हजार) रुपये रिश्वत लेते प्रखण्ड संसाधन केन्द्र, टिकारी, जिला- गया के कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

 परिवादी श्री जितेन्द्र कुमार, पिता- काशीनाथ सिंह, मो०- जलालपुर, थाना- टिकारी, जिला- गया, वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय चैता, टिकारी, जिला- गया द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 30.01.23 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, टिकारी, जिला- गया द्वारा विद्यालय का बार-बार निरीक्षण नहीं करने तथा विद्यालय का भवन निर्माण कार्य करने देने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

 ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री गौतम कृष्ण, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री संजीव कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को 50,000/- रू० रिश्वत लेते प्रखण्ड संसाधन केन्द्र , टिकारी, जिला- गया के कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा।

 रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के टॉल 0-0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, 2999752, दूरभाष नं0-0612-2215344 एवं मोबाइल नं0- 7765953261 पर की जा सकती है।

होशियार! होशियार!होशियार!अथलोस ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी से खरीदारी करने वाले होशियार

होशियार! होशियार!होशियार!अथलोस ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी से खरीदारी करने वाले हो जाओ होशियार



मैं अथलोस ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से मिरिनो बेसलियेर का आर्डर किया था जिसका फेब्रिक्स कम्पोजीशन प्रचार में 58% MERINO + 37% TENCEL & 5% ELASTANE बतलाया गया था मगर कंपनी ने  अथलोस एक्टिव वेयर एसेंसियल भेज दिया जिसका फेब्रिक्स कॉम्बिनेशन 30% MERINO + 67% TENCEL & 3% ELASTANE था जिसको पहनने से गर्मी तो क्या ठंड का ही अहसास होने लगा।
       मैं 15/01/2023 को मेल कर शिकायत किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुआ।
तब पुनः  20/01/2023 को मेल किया जो संलग्न है।
इस के प्रतिउत्तर में यहमेल प्राप्त हुआ।
प्रोडक्ट returning के लिए प्राप्त कर लिया और 01/02/2023 को received भी कर लिया मगर कोई रेस्पोंस नहीं होते मैं फिर मेल किया :- 
तो अथलोस का मेल प्राप्त होता है जो यह है
इस के जवाब में मैंने mail किया जो यह है
इस मेल के उत्तर में अथलोस का मेल प्राप्त होता है जो यह है।
तो मैंने जवाब दिया जो यह है।
इसके बाद अभी तक अथलोस की तरफ से कोई मेल प्राप्त नहीं हुआ है और न ही मेरा प्रोडक्ट वापस किया गया है।
आगे क्या होता है देखते हैं क्या होता है ? मेरा प्रोडक्ट return करता है या नहीं ?

सोमवार, जनवरी 30, 2023

पाँच प्रखंडों पर एक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी :- मो0 सऊद आलम

परिहार (सीतामढ़ी) । 25 परिहार पंचायत समिति के सदस्य श्री मोहम्मद सऊद आलम ने प्रधान सचिव खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार पटना को पत्र लिखकर कहा है कि परिहार प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 5 (पाँच) प्रखंडों के अतिरिक्त प्रभार में है जिस कारण उपभोक्ताओं के समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है। परिहार प्रखंड के परसा पंचायत के एक डीलर द्वारा 4 माह का अनाज कालाबाजारी कर दिया गया वही परिहार उत्तरी के एक डीलर के द्वारा माह दिसंबर 2022 में गेहूं के बदले चावल वितरण कर गेहूं का कालाबाजारी कर दिया गया है प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी परिहार को सूचना देने पर भी स्थल निरीक्षण नहीं किया गया और ना ही कोई कार्रवाई की गई । डीलरों को एसएफसी गोदाम से अनाज तौल कर नहीं दिया जाता है।

ज्ञात हो कि परिहार प्रखंड 27 पंचायतों वाला प्रखंड है इस प्रखंड में पूर्णकालिक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की आवश्यकता है इसलिए प्रखंड परिहार में पूर्णकालिक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पदस्थापित किया जाए ।

मंगलवार, जनवरी 17, 2023

पंचायत समिति सदस्य मो0 सऊद आलम के अनुशंसा पर एकडण्डी कब्रिस्तान में मिट्टी भराई कार्य प्रारंभ

25 परिहार पंचायत समिति प्रखण्ड परिहार के पंचायत समिति सदस्य श्री मो0 सऊद आलम

के अनुशंसा पर ग्राम -  एकडंडी स्थित एकडण्डी कब्रिस्तान में मनरेगा योजनान्तर्गत मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है।

सोमवार, जनवरी 16, 2023

छः वर्षों से लगातार सीतामढ़ी में पदस्थापित प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार श्री ज्ञानेंद्र झा को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की माँग

सीतामढ़ी जिला में छः वर्षों से लगातार     पदस्थापित प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार श्री ज्ञानेंद्र झा को अन्यत्र ज़िला में स्थानांतरित किए जाने की माँग पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री ठाकुर कुमुद रंजन और हम पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के परिहार प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना सिद्दीकी ने पंचायती राज विभाग बिहार सरकार पटना के प्रधान सचिव से की है। उन्होंने ने कहा कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार श्री ज्ञानेन्द्र झा सीतामढ़ी जिला में लगातार छः सालों से पदस्थापित हैं जबकि सरकारी नियमानुसार तीन वर्ष पर स्थानांतरित किए जाने का प्रावधान  है।
                                
                        

शनिवार, जनवरी 14, 2023

परिहार में पूर्णकालिक प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी की नियुक्ति की जाए :- ठाकुर कुमुद रंजन

कोइरिया पिपरा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री ठाकुर कुमुद रंजन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परिहार प्रखण्ड में पूर्णकालिक प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी की नियुक्ति की माँग शिक्षा विभाग से की है उन्होंने कहा कि परिहार में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का पद विगत सात माह से
परिहार के तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) किशोरी प्रसाद राय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विजिलेंस की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने से रिक्त है ।रिक्त पद पर अभी तक पूर्णकालिक प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को पदस्थापित नहीं किया गया है अतिरिक्त प्रभार सौंप काम चलाया जा रहा है।

लिखित अनुरोध के बाद भी ग्राम एकडण्डी में नहीं लगाया गया अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर - मो0 सऊद आलम

ग्राम पंचायत राज परिहार उत्तरी के चार वार्ड क्रमशः वार्ड नंबर 4, 5, 6,7 में लगभग  4000 (चार हज़ार)की जनसंख्या है चार हज़ार की जनसंख्या पर मात्र एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाता है और खराब होने की समस्या बनी रहती है।  25 परिहार उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य श्री मो0 सऊद आलम ने बताया कि
मैं बार-बार कनीय अभियंता विद्युत विभाग परिहार और सहायक अभियंता विधुत पुपरी को लिखित आवेदन देकर ग्राम एकडंडी में एक अतिरिक्त 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध कर चुका मगर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा सका है

गुरुवार, जनवरी 05, 2023

ज़िले के सरकारी एवं निजी सभी प्रारंभिक विद्यालयों (वर्ग- 01 से 08) में 08 जनवरी, 2023 तक शैक्षणिक कार्य स्थगित

ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी कार्यालय के ज्ञापांक- 02 दिनांक 01.01.2023 के द्वारा जिले के सभी कोटि के सरकारी एवं निजी सभी प्रारंभिक विद्यालयों में दिनांक 04.01.2023 तक शैक्षणिक कार्य स्थगित किया गया था। शीतलहर की स्थिति में किसी भी प्रकार की कमी परिलक्षित नहीं होने के कारण जिला अंतर्गत सभी कोटि के सरकारी एवं निजी सभी प्रारंभिक विद्यालयों (वर्ग- 01 से 08) में दिनांक- 08 जनवरी, 2023 तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। 


विद्यालय के प्राधानाध्यापक एवं शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रह कर कार्यालय एवं अन्य आवश्यक कार्यो का निष्पादन करेंगे। यह आदेश आवासीय विद्यालय पर लागू नहीं होगा, साथ ही सभी आवासीय विद्यालय के प्रधान को निदेश दिया गया है कि शीतलहर से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढी सभी अनुमण्डल पदाधिकारी / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सीतामढी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सीतामढी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सीतामढ़ी को निदेशित कर इस आदेश का दृढतापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है। यह आदेश दिनांक 08.01.2023 तक प्रभावी रहेगा।

बुधवार, जनवरी 04, 2023

परिहार प्रखंड के चार प्रखण्ड शिक्षकों का पंचायती राज पदाधिकारी परिहार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण बता किया नियम विरुद्ध स्थानांतरण ,नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण से क्षुब्ध शिक्षकों ने लगाई गुहार

परिहार प्रखंड के चार प्रखण्ड शिक्षकों का पंचायती राज पदाधिकारी परिहार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण बता नियम विरुद्ध स्थानांतरण कर दिया गया है।नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण से आहट चारों प्रखण्ड शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीतामढी को आवेदन दे नियम विरुद्ध किए गए स्थान्तरण को रद्द करने की गुहार लगाई है।
प्रखण्ड शिक्षक क्रमशः 1. श्री हरिश्चन्द्र ठाकुर , म०वि० मुजौलिया बाजार, 2. श्री रवि भूषण कुमार , म० वि० धनहा , 3. श्री कृष्ण कुमार , म0 वि0 लहुरिया हिन्दी, 4. मो0 रेहान रज़ा , म0 वि0 इंदरवा उर्दू में पदस्थापित हैं जिनका प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी - सह -  सचिव शिक्षक नियोजन इकाई परिहार ने अपने ज्ञापांक 110 दिनांक 24.12.2022  द्वारा म०वि० नरंगा में स्थानांतरण एवं  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परिहार के ज्ञापांक 797 दिनांक 27.12.2022 के द्वारा विरमित कर दिया गया है।

शिक्षकों ने दिए गए आवेदन में लिखा है कि बिहार पंचायत प्रा०शि० (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2006 एवं संशोधित नियमावली 2020 के अनुसार शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण का ही प्रावधान है। जबकि सचिव प्रखंड नियोजन इकाई -सह - प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण बता अवैध रूप से स्थानांतरण कर दिया गया जो नियम विरुद्ध है। शिक्षकों ने कहा कि हम शिक्षकों ने ऐच्छिक स्थानांतरण हेतु अपना आवेदन नियोजन इकाई कार्यालय को सौंपा था और स्थानांतरण , सचिव शिक्षक नियोजन इकाई परिहार द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण बता अवैध रूप से कर दिया गया जबकि हम शिक्षकों पर कोई आरोप नहीं है प्रशासनिक दृष्टिकोण से से तो आरोपित शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाता है ।प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार के इस कृत से शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।

" बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल , प्रखंड इकाई परिहार के अध्यक्ष मो० फिरोज आलम ने कहा कि परिहार प्रखंड अंतर्गत  शिक्षकों का अवैध रूप से स्थानांतरण कर मानसिक व आर्थिक शोषण का खेल खेला जा रहा है। उक्त प्रकरण में संलिप्त पदाधिकारी और कर्मी द्वारा संबंधित शिक्षकों को वेतन बंद व विभागीय करवाई की धमकी दी जा रही है। वैसे पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि समय रहते हुए 05 जनवरी तक स्थानांतरण संबंधी पत्र को निरस्त करें अन्यथा की स्थिति में संघ 06 जनवरी को  मुख्यमंत्री बिहार को प्रतिवेदन देने के लिए बाध्य होगा ।"

सोमवार, जनवरी 02, 2023

स्वतंत्रता सेनानी शिला- लेख को प्रखण्ड में पुनः स्थापित किया जाए - ठाकुर कुमुद रंजन

स्वतंत्रता सेनानी शिला- लेख को प्रखण्ड में पुनः स्थापित किया जाए - ठाकुर कुमुद रंजन

पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री ठाकुर कुमुद रंजन उर्फ मुन्ना सिंह ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को पत्र भेज प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में प्रखण्ड स्थापना वर्ष से ही स्वतंत्रता सेनानी शिला-लेख को पुनः स्थापित करवाने का अनुरोध किया है। स्थापित स्वतंत्रता सेनानी शिला - लेख जिसको प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार श्री संजीव कुमार ने प्रखण्ड सौंदर्यीकरण के नाम पर हटा दिया गया है।