शनिवार, मार्च 05, 2016

नियोजित शिक्षकों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला ----

परिहार  (सीतामढ़ी ): लंबित वेतन का भुगतान नहीं करने व शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं किए जाने से आक्रोशित नियोजित शिक्षकों ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नगर स्थित कारगिल चौक पर शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी का पुतला दहन किया। वहीं सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय लिया। इसके तहत आगामी 28 मार्च को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालने व 30 मार्च को विधान सभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार ¨सह, जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार व अर¨वद कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि सरकार की दोहरी नीति से नियोजित शिक्षकों में आक्रोश है। पिछले पांच माह से वेतन भुगतान नहीं किए जाने से शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति से सूबे की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षक गुणवत्तापूर्वण शिक्षा के लिए कृत संकल्पित है। वहीं सरकार व विभाग शिक्षकों को गुमराह कर उनपर मनोवैज्ञानित रुप से परेशान कर रही है। सरकार की दोहरी नीति से नियोजित शिक्षकों के समक्ष आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई है। विभागीय अधिकारी द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है उल्टे परेशान किया जा रहा है। यदि शीघ्र की समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो आंदोलन को धारदार बनाया जाएगा। इसके तहत आगामी 28 मार्च को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाली जाएगी। वहीं 30 मार्च को पटना पहुंचकर विधान सभा का घेराव किया जाएगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष शंभू ¨सह, सौदागर बैठा, रामबाबू ठाकुर, मो. एहतेशाम आरिफ, राजकुमार मिश्र, गोपाल प्रसाद, विश्वमोहन पांडेय, मो.आदिल, कुमार प्रणय, मो. फिरोज आलम, मधुरेन्द्र कुमार, रामकुमार, मुकेश कुमार, तारेकश्वर मंडल, रवि रंजन, मृत्युंजय कुमार, सोहन कुमार, प्रभाकर कुमार, राणा आकाशदीप, अमित कुमार, विकास आनंद, प्रवीण प्रकाश आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

गुरुवार, मार्च 03, 2016

किसान धान जलाने को मज़बुर

परिहार ब्लाॅक के किसानों के समक्ष धान जलाने की नौबत आ गई है। बिहार सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदारी का समय सीमा 31-03-2016 निर्धारित किया गया था, परिहार ब्लाॅक में बी ○सी ○ओ○ के अभाव में धान खरीदारी पर असर पड़ रहा है, परिहार ब्लाॅक में अब तक  धान की खरीदारी दो हजार  क्लिंटन भी नही हुई है किसान धान बिक्री नही होने कि वजह से काफी चिन्तित हैं बिहार सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री , आपूर्ति मंत्री एवं जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी से  व्यापार मडंल एवं पैक्सो को धान खरीदारी का आदेश दिए जाने की मांग मोहम्मद सउद आलम अध्यक्ष व्यापार मंडल परिहार ने की है।

मंगलवार, मार्च 01, 2016

ग़ज़ल

जमील अख्तर शफीक़

वित्तीय वर्ष 2016-17 के केन्द्रीय बजट पर क्या सोचते है आप...?

🌈वित्तीय वर्ष 2016-17 के केन्द्रीय बजट पर क्या सोचते है आप...?
-------------------------------

⚡ राहुल गांधी ने कहा कि बजट से किसानों को मूर्ख बनाया गया है...

⚡बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है इस बजट से आम लोगो कोई राहत नहीं मिलेगा...

⚡राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने कहां कि यह बजट जनता के साथ
धोखा है...
.
🔶आपकी क्या  राय है...?

प्रतिनियोजन रद्द शिक्षक के नाम बीडीओ परिहार ने किया चेक निर्गत

परिहार प्रखणड कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक की प्रतिनियुक्ति  दिनांक  10-02-2016 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना ) द्वारा रद्द होता है और दिनांक 15-02-2016 को विद्यालय में योगदान होता है।पुनः दिनांक  24-02-2016 को प्रखंड विकास पदाधिकारी परिहार प्रतिनियोजन रद्द शिक्षक मारुफ आलम के नाम से विकलांग बच्चों के भुगतान हेतु चेक निर्गत करते है ।ये  क्या है ? ये मिलीभगत नही तो क्या है ?

बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. राजदेव सिंह का निधन

बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. राजदेव सिंह का निधन
       ⚡बिहार भाजपा के कदावर नेता थें डॉ. सिंह
       ⚡सीवान के दरौली घाट पर संपन्न होगा दाह संस्कार
        ⚡सुशील मोदी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता होगे शामिल
         ⚡सीवान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यू सिंह के पिता है डॉ. सिंह
============================

बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के पूर्व कुलपति व भाजपा के वरिष्ठ नेता डाक्टर राजदेव सिंह का आज सोमवार को निधन हो गया ।
      डाक्टर सिंह बिहार भाजपा में कदावर नेता माने जाते थे । वें सीवान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यू सिंह के पिता भी थे ।
      उनका दाह संस्कार दरौली घाट पर सांयकाल किया जाएगा ।
     बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी,प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय व बिहार विधानसभा में विपक्ष के डाक्टर प्रेम कुमार सहित भाजपा भाजपा कई नेता दाह संस्कार के समय दरौली घाट पर उपस्थित रहने वाले हैं ।
=============================

स्टेट बैंक से शिकायत

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से शिकायत हो या आपका काम नहीं हो रहा है या आपको बार-बार चक्कर लगवा रहे हो या पासबुक में इंट्री नहीं करते हो तो
UN Happy लिखकर इस नंबर 8008202020 पर मेसेज कर देवे ।
उसके बाद SBI के हेड ऑफिस से आपके पास फोन आएगा उन्हें अपनी शिकायत बता दीजिये । उसके बाद SBI शाखा वाले आपसे संपर्क करके कार्य करेंगे । इस मेसेज को अपने दोस्तों परिवार के सदस्यों एवं SBI से परेशान लोगो को अवगत कराये ।