रविवार, जनवरी 01, 2017

विकसित बिहार के 7 निश्चय "आर्थिक हल ,युवाओं को बल"

विकसित बिहार के 7 निश्चय "आर्थिक हल ,युवाओं को बल" के अंतर्गत राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना चलाईं जा रहीं है  ।इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण  20 से 25 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1000 रूपय प्रति माह की दर से स्वयं सहायता भत्ता की सुविधा दो वर्षो के लिए दी जाती है।आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

उक्त योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक युवा को चाहिए अपना आधार कार्ड ,आवासीय प्रमाण - पत्र और बैंक खाता तैयार रखें ।

योजना की पुरी जानकारी टाॅल फ्री नम्बर 1800345444 अथवा  www.prdbihar.gov.in/www.planing.bih.nic.in

से हासिल कर सकते हैं ।

काम की बातें

दुनिया की हकीकत देखनी है तो आॅखों पर पट्टी बाॅध कर देखों -इस दुनिया को अंधा बन कर बेहतर देख सकते हो।

मेहनत की रूखी सुखी खाने में जो मजा है वो चोरी चकारी से हासिल मुर्ग मुसल्लम में नहीं है ।

मर्द से बड़ा भेड़िया कोई नही होता, इंसान जानवर से ज्यादा बेरहम होता है।

नेता अपनी कारगुजारी दिखाने के लिए भीड़ जमा करते हैं और सरकार से भीड़ के लिए नही अपने लिए माँगतें हैं कि देख मेरे साथ कितने लोग है, मुझे भी कुर्सी दो,पैसा दो,ताकत दो।

पेड़ लगाकर नही तो पढ़ लिखकर अपने वक्त का इस्तेमाल करो तो ज्यादा सुख मिलेगा -सुअर की तरह हांक कर गलियों में ले जाए जाने पर कैसा सुख मिल सकता है ?।

शनिवार, दिसंबर 31, 2016

सीतामढ़ी जिला के 46 तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी मानदेय से वंचित, राशि विमुक्त करने की माँग

सीतामढ़ी जिला में वर्ष 2016 जनवरी / जुलाई   से सेवा दे रहे तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी मानदेय से वंचित हैं ।30/12/2016 को निदेशक जन शिक्षा, जन शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार ने जिला सीतामढ़ी में कार्यरत टोला सेवक और तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी के मानदेय भुगतान मद में सितम्बर 2016 से लेकर मार्च 2017 तक की राशि जिला को विमुक की गईं है मगर 2016 में नियोजित और कार्यरत 46 तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय भुगतान राशि विमुक नही किया गया है जिससे शिक्षा स्वयं सेवी में ग़म व गुस्सा की लहर दौड़ गईं है।शिक्षा स्वयं सेवीओं ने 2016 में नियोजित और कार्यरत शिक्षा स्वयं सेवी के मानदेय भुगतान मद में अविलंब राशि विमुक करने की माँग निदेशक जन शिक्षा, जन शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार पटना से की है ।

परिहार व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद सउद आलम ने थाना अध्यक्ष परिहार को गुल्दशता पेश कर दी नये साल की शुभ कामना

मोहम्मद दुलारे
--------------------
परिहार(सीतामढ़ी):-थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त व शांति बनाए रखने ,बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी को सफल करने ,व सभी पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने  अच्छे कार्य कुशलता, आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए  नव वर्ष 2017 के शुभ अवसर पर परिहार थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को परिहार व्यापार मंडल अध्यक्ष मो○ सउद आलम ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और लम्बी उम्र ,स्वास्थ्य व तरक्की के लिए भगवान से दुआ किया ।साथ ही सरकार से माँग किया कि परिहार थाना को आदर्श थाना घोषित किया जाए।मौके पर रेजाउल्लाह रेजा,गोपाल शुक्ला, युसूफ, आशिक हुसैन,गुलाब,मकसुद खुशरेजा ,लाल बाबू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इंसाफ इंडिया के बैनर तले पहाड़ो पर चौपाल कार्यक्रम

मुस्तक़ीम सिद्दीकी
------------------------
झारखंड के गिरीडीह ज़िला में पठाड़ों से घीरे , पठाड़ पर बसें गाँवों ज़हाँ सबसे तेज हवाओं में सफर करने वाला डिजीटल जिओ 4G नेटवर्क नही पहूँच पाया है वहाँ आज इंसाफ इन्डिया टीम ने दस्तक दी l मुद्दा था " न्याय और अधिकार l" गाँव के गरीब , मजदुर , किसान लोगों ने इंसाफ इन्डिया की दस्तक पर ज़मीन पर चटाई और बोरे बिछा कर  बैठ कर घंटों मुद्दे को सुना , इंसाफ इन्डिया के मुद्दे पर आम सहमती बनाकर पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की l

चुंके इंसाफ इन्डिया की टीम पर्वतों , पठारों और जंगलों से घीरे गाँव और मुहल्ले में जाकर कोई राजनीति नही कर रही है , किसी से आने वाले चुनाव में वोट और नोट की बात नही कर रही है , बल्के खेतों में , खलियानों में , चौपालों में बैठ कर देश के बिगड़ते हालात , अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध जनआंदोलन के लिये जागरुकता अभीयान चला रही है l

खुले नालियों की बदबू और जानवरों के मल मूत्र के कारण ज़िस ज़गह कुछ लोग खड़ा होना भी पसंद नही करेंगें वहाँ भी इंसाफ इन्डिया की टीम  मुल्क व मिल्लत और इंसानियत के मुद्दे पर अपने कपड़ों और वजुद का ख्याल किये बीना ज़मीन , चटाई और बोरे पर बैठ कर घंटो लोगों से बात चीत , सवाल जवाब और चर्चा करती है l

फिर भी अगर किसी को लगता है कि यह राजनीति है तो हम इसी राजनीति के लिये गाँव गाँव घुम रहे हैं और यही राजनीति हमें पसंद है, हम खुशी खुशी खुल कर एलान करते हैं यह राजनीति करेंगें l

शुक्रवार, दिसंबर 30, 2016

प्रधानमंत्री जवाब दो मार्च का आयोजन

कृष्ण मोहन

----------------

नोटबंदी के 50 दिन पूरा होने पर मुजफ्फरपुर में भाकपा माले..इंसाफ मंच..आइसा..नौजवान सभा.. ऐक्टू..ऐपवा..खेमस..किसान महासभा..रसोईया संघ ने संयुक्त रूप से  'प्रधानमंत्री जवाब दो मार्च ' निकाला और शहर के मुख्य चौराहा कल्याणी चौक पर सभा की गई ! इस दौरान "मोदी हटाओ-रोटी बचाओ!..लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ!..नोटबंदी कर देश पर आर्थिक आपातकाल थोपने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा दो!..इंदिराशाही नहीं चली तो मोदीशाही नहीं चलेगी!..हिटलरशाही नहीं चली तो मोदीशाही नहीं चलेगी!..नोटबंदी से परेशान  किसानों का कर्ज माफ करो!..नोटबंदी से तबाह  गरीबों के जन-धन खाते में 1-1लाख रूपया जमा करो!नोटबंदी से मौत के शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रूपये मुआवजा दो..नोटबंदी से संकट में फंसे छात्रों की फीस माफ करो!..अमीरों की बेनामी संपत्ति जब्त करो!..बैंक के अरबों कर्ज नहीं लौटाने वाले पूंजीपतियों की संपत्ति जब्त करो..सत्ताधारी पार्टियों की संपत्ति सार्वजनिक करो!..कैशलेस का कारपोरेट खेल बंद करो!" जैसे नारे लगाये गये!

नज़्रे खुर्शीद

क़ासिम खुर्शीद
-------------------
कभी - कभी मैं सोचने लगता हूँ कि अब तक मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जो मेरी नज़र में अविस्मरणीय हो  ! मगर हम से बेहतर लोगों की बेपनाह दस्तावेज़ी मुहब्बतें मिलती हैं तो आँखों में नमी आ ही जाती है ।तारीख़ी शहर मुंगेर में गुज़स्ता रोज़ एक प्रोग्राम का मुझे चीफ़ गेस्ट बनाया गया था उस मंच पर उर्दू के बड़े शायर प्रो○ राशिद तराज़ भी थे । कल उन्होंने ख़बर दी कि एक बड़े पत्र में आप पर मेरी तहरीर छपी है ।राशिद तराज़ के ख़ुसूसी शुक्रिए के साथ आप के लिए भी उन की ये तहरीर।