सोमवार, फ़रवरी 06, 2017

तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र के कर्मी को राज्य कर्मी का दर्जा व वेतनमान देने की माँग को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

जिला तालिमी मरकज़ संघ सीतामढ़ी के बैनर तले आज सीतामढ़ी जिला के तमाम तालिमी मरकज़ रेज़ाकारों की अहम्  बैठक डुमरा हवाई अड्डा के ग्राउंड में तालिमी मरकज़ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ कौसर खान की सदारत में आयोजित की गई। बैठक में इत्तफ़ाक़ राय से तजवीज़.पास किया गया की बिहार सरकार तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र के कर्मी को राज्य कर्मी घोषित करे और वेतनमान दे। बैठक में ये भी तय हुआ कि अपनी उक्त माँगों के समर्थन में तमाम तालिमी मरकज़ रज़ाकारों का हस्ताक्षरित माँग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जाए। बैठक में सीतामढ़ी जिला के सभी ब्लॉक सदूर और तमाम रजाकार और प्रदेश कमिटी के नायब सदर मोहतरमा नुजहत जहाँ ,जॉइन्ट सेक्रेटरी मोहम्मद सगीर अंसारी मौजूद थे बैठक में खास कर जिला कमिटी को फयाल बनाने पर खासा जोड़ दिया गया।
जिला सदर ने मज़बूत जिला कमिटी बनाने व रेज़ाकारों की समस्याओं को जल्द अज़ जल्द हल निकालने का वादा किया।उन्होंने कहा कि नये साथियों के मानदेय भुगतान के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

रविवार, फ़रवरी 05, 2017

आठ साला बलात्कार पीड़िता को इन्साफ दिलाने के लिए इन्साफ इंडिया ने तय किया दौड़ा कार्यक्रम

6 फरवरी 2017 से 11 फरवरी 2017 तक प्रथम चरण में लगातार बिहार के अलग अलग 12 ज़िलों का दौरा l

8 साल की रेप पिड़ीता को इंसाफ दिलाने समाजिक संगठनों , समाजिक कार्यकर्ताओं , कानून विशेषज्ञयों , ज़िम्मादार नागरिकों , छात्र संगठनों , निर्वाचित प्रतिनिधियों का सहयोग लेना और सरकार पर दबाव बनाना चुंके बिहार सरकार एवं सरकारी तंत्र इस कांड में उपेक्षा कर रही है l

शनिवार, फ़रवरी 04, 2017

जानवरों और परिंदों से मोहब्बत करो

एक बार आप मुहम्मद साहब(सल्ल्लाह अलैहे व सल्लम) किसी सफर में जा रहे थे एक ऐसे मक़ाम पर पड़ाव किया जहानं परपरिंदों ने अंडा दिया था एक आदमी ने वह अंडा उठा लिया, चिड़िया बेक़रार हो कर पर् मार रही थी आप मुहम्मद साहब(सलल्लह् अलैहे व सल्लम) ने फ़रमाया किस ने इसका अंडा छीन कर तकलीफ पहुँचाई है उन साहब ने कहा या रसूलल्लाह मुझ से यह हरहत हुइ है आप मुहम्मद साहब सल्ल्लाह अलैहे व सल्लम ने कहा अंडे को वहीँ रख दो।

गुरुवार, फ़रवरी 02, 2017

तालिमी मरकज़ के शिक्षा स्वयं सेवक राजनीती का शिकार न बने

बिहार प्रदेश के सभी तालिमी मरकज़  साथियों  व्हाट एप्प पर बिना मतलब बहस ,इल्ज़ाम तराशी से कुछ हासिल होने वाला हो तो बतलाये ।इस फालतू के बहस से कुछ हासिल होने को नही है लिहाज़ा खामखा के बहस से बचा जाये।
तालिमी मरकज़ हों या उत्थान केंन्द्र के साथी सभों की ख्वाहिश है कि उनको सरकार राज्य कर्मी घोषित कर वेतनमान दे मगर ज़रा सोचें क्या सरकार ये माँग  तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र को देने जा रही है ?
सोचने वाली बात ये है कि जब सरकार तालिमी मरकज़ और उत्थान केंन्द्र के कर्मी को निविदा कर्मी और नियोजित मानने को तैयार नही -------
ऐसे हालात में हमारे तालिमी मरकज़ के साथी ये भ्रम पाले हुए हैं कि सरकार निश्चय यात्रा के खात्मा पर तश्त में पेश कर बहुत बड़ी चीज पेश करने जा रही है इस लिए सरकार के सामने सांकेतिक तौर पर भी बैठक कर अपनी कोई माँग न रखें। और तरह तरह के मिसाल पेश कर डराया जा रहा है जो ग़ैर मुनासिब है।
आप ये कान खोल कर सुन लें आप की सेवा 60 साल होगी ये संकल्प में नही बल्कि सरकार का ये कहना है कि 60 साल तक सेवा लेगी।

आपने जो अपने ख्वाब व ख्याल में पाल रखा है क्या वह बिना क़ुर्बानी के हासिल किया जा सकता है  ?
मैं तालिमी मरकज़ के लोगों से खास कर कहना चाहता हूँ कि  "दूसरे का नुकसान कैसे हो इस पर अमल न करें बल्कि अपना फायदा कैसे हासिल किया जा सकता है इस पर अमल करें याद रखें दूसरे की तनक़ीद(मूल्यांकन)करने वाला कभी कामयाब नहीं होता हमेशा घाटे में रहता है। अक्लमंदी इसी में है कि उत्थान केंन्द्र के बैनर तले नही, तालिमी मरकज़ के बैनर तले ही हस्ताक्षर युक्त मेमोरेंडम सरकार को जानी ही चाहिए यह भी याद रखें सरकार के पास अगर प्रस्ताव नही होता है तो किसी मामले पर विचार (ग़ौर)नही किया जाता है।
लिहाज़ा तालिमी मरकज़ वर्किंग कमिटी के ज़िम्मेदारान और जिला सदूर आपस में ग़ौर व फ़िक्र ज़रूर करें।आज तालिमी मरकज़ के लोगों को समझाया जा रहा है कि सरकार तालिमी मरकज़ को बिना कुछ किये ही सारी सुविधा दे चुकी जो शिक्षा मित्र को लड़ने के बाद मिला कितने मासूम हैं ये लोग कुछ समझते भी हैं या नहीं ?तालिमी मरकज़ को मिलनी चाहिए वह तो अभी तक कुछ मिला ही नहीं ।जो ये कहते हैं तालिमी मरकज़ को स्थायी बिना लड़ाई के ही दिया गया वह लोगों को धोखा दे रहे हैं लड़ाई का ही नतीजा है कि आज तालिमी मरकज़ का वजूद बाकी है वरना तो सरकार ने तालिमी मरकज़ का वजूद मिटा ही दिया था।आप के अवलोकन के लिए कुछ एहतेजाज की अखबार कटिंग पेश कर रहा हूँ।

अगले भाग का इंतज़ार करें

आपका
Md Qamre Alam Ekdandi parihar sitamarhi Bihar

https://www.facebook.com/mdqamre.alam.503

इन्साफ पशंदों बिहार के बीहड़ से बलात्कार पीड़िता की माँ इन्साफ की आवाज़ लगा रही है

मुस्तकीम सिद्दीकी
----------------------------
मैं काजल की माँ हूँ , मैं नेत्रहीन एवं मजदूर हूँ , मैं बिहड़ में रहती हूँ , मेरी 8 साल की बेटी का ब्लात्कार कोसी नदी की तट पर सूर्य की रौशनी में मेरी झोपड़ी के सामने मकई के खेत के पास हुआ है , मैं गरीब हूँ , मैं कमजोर हूँ , मैं अकेली हूँ l

ब्लातकार करने वाला ठाकुर , दबंग और ज़मींदार है l ब्लात्कारी शक्तीशाली एवं राजनीतिक पकड़ वाला है , ब्लात्कारी एवं उसका पुरा समुदाय मेरी बेटी की ब्लातकार को झुटा साबित करने की लिये शासन एवं प्रशासन का साथ ले रहा है l

आजतक पुलिस हमारे घर पर जाँच पड़ताल के लिये नही आई , आजतक पुलिस ब्लात्कार के ज़गह पर बहे खुन को उठा कर नही ले गई , आजतक पुलिस ब्लात्कारी को गिरफतार नही कीl

बिहार सरकार , जनप्रतिनिधी एवं पुलिस ब्लात्कारी का साथ दे रही है , मैं समाज के ज़िम्मादार नागरिक , स्वंय सेवी संगठन , समाजिक संगठन , मानवधिकार संगठन, समाजिक कार्यकर्ता से अपील करती हूँ के एक नेत्रहीन, गरीब , मजदुर , असहाय माँ की 8 साल की बेटी के ब्लात्कारी को सजा दिलाने आगे आयें l

बुधवार, फ़रवरी 01, 2017

तालिमी मरकज़ और उत्थान केँद्र के कर्मी को राज्य कर्मी घोषित करे सरकार - एक्शन फ़ॉर जीरो टॉलरेंस

एक्शन फ़ॉर जीरो टॉलरेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयोजक राकेश कुमार सिंह और मोहम्मद सऊद आलम ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बिहार सरकार से तालिमी मरकज़ और उत्थान केँद्र के कर्मी को राज्य कर्मी घोषित कर वेतनमान देने की माँग किया है ।उन्होंने कहा कि तालिमी मरकज़ और उत्थान केँद्र के कर्मी का नियोजन जिस लक्ष्य के लिए किया गया था उसी कार्य की पूर्ति के लिए किया जाये।अन्य कार्य में लगाया जाना अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति समुदाय के साथ धोखा है।

ब्लात्कार पीड़िता और उसका परिवार 13 फरवरी को करेगा इन्साफ की फरियाद

Mustaqim Siddiqui राष्ट्रीय संयोजक इन्साफ इंडिया
--------------------------------------------------------
भागलपुर ब्लातकार  8 साला पीड़िता एवं उसका परिवार 13 फरवरी 2017 को दिल्ली में भारत के इंसाफ पसंद नागरिक , समाजिक कार्यकर्ता , मानवधिकार कार्यकर्ताओं,  न्यायधिशों , नेताओं एवं समाजिक संगठनों से संसद के सामने खड़े होकर फर्याद करेगी , यह कोई भीड़ की आवाज नही होगी , कोई रैली नही होगी , यह कोई धरना नही करेगी बल्के एक 7/8 साल की लड़की अपने असमत के लुटेरों को सजा दिलाने के लिए अकेली आवाज उठायेगी l

इस बेटी की इज्ज़त की गैरत किसी को नही है , इस लिये देश खामोश है , हम भी खामोश हैं , चुंके बिहड़ में रहने वाले 8 साल की लड़की की असमत के लुटेरों को बिहार सरकार का साथ है , अब यह लड़की बिहड़ से उठ कर संसद के गलियारों के सामने से आवाज देगी ज़िसे गैरत होगा वह साथ आयेगा l

दोस्तों बिहड़ में रहनी वाली फुलन देवी का ब्लात्कारी भी ठाकुर था , दबंग था , असर और रसुख वाला था , इस 8 साल की लड़की का ब्लात्कारी भी ठाकुर है , दबंग है , असर और रसुख वाला है  ,फुलन देवी ने चंबल के घने जंगलों से आवाज दी थी और खुद इंसाफ किया था , 8 साल की यह लड़की संसद के स्तंभ के सामने से खड़ी होकर आवाज देगी l इंसाफ देश करेगा l

ज़िसे इस आवाज को दबाना है , दबा कर देख ले l ज़िसे इस 8 साल की बच्ची को खामोश करना है , खामोश कर ले l ज़िसे ब्लातकारियों को बचाना है बचा ले l