शनिवार, जनवरी 14, 2023

लिखित अनुरोध के बाद भी ग्राम एकडण्डी में नहीं लगाया गया अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर - मो0 सऊद आलम

ग्राम पंचायत राज परिहार उत्तरी के चार वार्ड क्रमशः वार्ड नंबर 4, 5, 6,7 में लगभग  4000 (चार हज़ार)की जनसंख्या है चार हज़ार की जनसंख्या पर मात्र एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाता है और खराब होने की समस्या बनी रहती है।  25 परिहार उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य श्री मो0 सऊद आलम ने बताया कि
मैं बार-बार कनीय अभियंता विद्युत विभाग परिहार और सहायक अभियंता विधुत पुपरी को लिखित आवेदन देकर ग्राम एकडंडी में एक अतिरिक्त 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध कर चुका मगर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा सका है

गुरुवार, जनवरी 05, 2023

ज़िले के सरकारी एवं निजी सभी प्रारंभिक विद्यालयों (वर्ग- 01 से 08) में 08 जनवरी, 2023 तक शैक्षणिक कार्य स्थगित

ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी कार्यालय के ज्ञापांक- 02 दिनांक 01.01.2023 के द्वारा जिले के सभी कोटि के सरकारी एवं निजी सभी प्रारंभिक विद्यालयों में दिनांक 04.01.2023 तक शैक्षणिक कार्य स्थगित किया गया था। शीतलहर की स्थिति में किसी भी प्रकार की कमी परिलक्षित नहीं होने के कारण जिला अंतर्गत सभी कोटि के सरकारी एवं निजी सभी प्रारंभिक विद्यालयों (वर्ग- 01 से 08) में दिनांक- 08 जनवरी, 2023 तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। 


विद्यालय के प्राधानाध्यापक एवं शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रह कर कार्यालय एवं अन्य आवश्यक कार्यो का निष्पादन करेंगे। यह आदेश आवासीय विद्यालय पर लागू नहीं होगा, साथ ही सभी आवासीय विद्यालय के प्रधान को निदेश दिया गया है कि शीतलहर से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढी सभी अनुमण्डल पदाधिकारी / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सीतामढी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सीतामढी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सीतामढ़ी को निदेशित कर इस आदेश का दृढतापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है। यह आदेश दिनांक 08.01.2023 तक प्रभावी रहेगा।

बुधवार, जनवरी 04, 2023

परिहार प्रखंड के चार प्रखण्ड शिक्षकों का पंचायती राज पदाधिकारी परिहार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण बता किया नियम विरुद्ध स्थानांतरण ,नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण से क्षुब्ध शिक्षकों ने लगाई गुहार

परिहार प्रखंड के चार प्रखण्ड शिक्षकों का पंचायती राज पदाधिकारी परिहार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण बता नियम विरुद्ध स्थानांतरण कर दिया गया है।नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण से आहट चारों प्रखण्ड शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीतामढी को आवेदन दे नियम विरुद्ध किए गए स्थान्तरण को रद्द करने की गुहार लगाई है।
प्रखण्ड शिक्षक क्रमशः 1. श्री हरिश्चन्द्र ठाकुर , म०वि० मुजौलिया बाजार, 2. श्री रवि भूषण कुमार , म० वि० धनहा , 3. श्री कृष्ण कुमार , म0 वि0 लहुरिया हिन्दी, 4. मो0 रेहान रज़ा , म0 वि0 इंदरवा उर्दू में पदस्थापित हैं जिनका प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी - सह -  सचिव शिक्षक नियोजन इकाई परिहार ने अपने ज्ञापांक 110 दिनांक 24.12.2022  द्वारा म०वि० नरंगा में स्थानांतरण एवं  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परिहार के ज्ञापांक 797 दिनांक 27.12.2022 के द्वारा विरमित कर दिया गया है।

शिक्षकों ने दिए गए आवेदन में लिखा है कि बिहार पंचायत प्रा०शि० (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2006 एवं संशोधित नियमावली 2020 के अनुसार शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण का ही प्रावधान है। जबकि सचिव प्रखंड नियोजन इकाई -सह - प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण बता अवैध रूप से स्थानांतरण कर दिया गया जो नियम विरुद्ध है। शिक्षकों ने कहा कि हम शिक्षकों ने ऐच्छिक स्थानांतरण हेतु अपना आवेदन नियोजन इकाई कार्यालय को सौंपा था और स्थानांतरण , सचिव शिक्षक नियोजन इकाई परिहार द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण बता अवैध रूप से कर दिया गया जबकि हम शिक्षकों पर कोई आरोप नहीं है प्रशासनिक दृष्टिकोण से से तो आरोपित शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाता है ।प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार के इस कृत से शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।

" बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल , प्रखंड इकाई परिहार के अध्यक्ष मो० फिरोज आलम ने कहा कि परिहार प्रखंड अंतर्गत  शिक्षकों का अवैध रूप से स्थानांतरण कर मानसिक व आर्थिक शोषण का खेल खेला जा रहा है। उक्त प्रकरण में संलिप्त पदाधिकारी और कर्मी द्वारा संबंधित शिक्षकों को वेतन बंद व विभागीय करवाई की धमकी दी जा रही है। वैसे पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि समय रहते हुए 05 जनवरी तक स्थानांतरण संबंधी पत्र को निरस्त करें अन्यथा की स्थिति में संघ 06 जनवरी को  मुख्यमंत्री बिहार को प्रतिवेदन देने के लिए बाध्य होगा ।"

सोमवार, जनवरी 02, 2023

स्वतंत्रता सेनानी शिला- लेख को प्रखण्ड में पुनः स्थापित किया जाए - ठाकुर कुमुद रंजन

स्वतंत्रता सेनानी शिला- लेख को प्रखण्ड में पुनः स्थापित किया जाए - ठाकुर कुमुद रंजन

पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री ठाकुर कुमुद रंजन उर्फ मुन्ना सिंह ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को पत्र भेज प्रखण्ड मुख्यालय प्रांगण में प्रखण्ड स्थापना वर्ष से ही स्वतंत्रता सेनानी शिला-लेख को पुनः स्थापित करवाने का अनुरोध किया है। स्थापित स्वतंत्रता सेनानी शिला - लेख जिसको प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार श्री संजीव कुमार ने प्रखण्ड सौंदर्यीकरण के नाम पर हटा दिया गया है।

सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियाँ 04 जनवरी, 2023 तक प्रतिबंधित

ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी के पत्रांक- 3102 दिनांक 24.12.2022 के द्वारा सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियाँ दिनांक 31.12.2022 तक प्रतिबंधित करने का आदेश दिया गया था। जिला में शीतलहर को देखते हुए इस आदेश को 04 जनवरी, 2023 तक के लिए लागू किया कर दिया गया है और जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीतामढ़ी सभी अनुमण्डल पदाधिकारी / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सीतामढ़ी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सीतामढ़ी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सीतामढ़ी को निदेश दिया गया है कि इस आदेश का दृढतापूर्वक अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश दिनांक 04.01.2023 तक के लिये प्रभावी रहेगा।




शनिवार, दिसंबर 31, 2022

बी० पी० आर० ओ० परिहार पर मनमाने ढंग से योजना के क्रियान्वयन का आरोप ,जाँच कर कार्रवाई की माँग

मोहम्मद सऊद आलम पंचायत समिति सदस्य परिहार हेड क्वार्टर ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी  सीतामढ़ी को एक आवेदन देकर बताया है कि मेरे पंचायत समिति क्षेत्र संख्या - 25 में बी० पी० आर० ओ० द्वारा मनमाने ढंग से योजना का कार्यान्वयन कराया जाता है। प्रखंड मुख्यालय जो मेरे क्षेत्र में है पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय का मरम्मत क्षेत्र के बाहर के लोगों से कराया गया और आज तक शिलापट्ट नहीं लगाया गया इस काम के बारे में जब बीपीआरओ परिहार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है और जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा है।
       श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिहार में पंचायत समिति के नाम पर सड़क ढलाई कार्य कराया जा रहा है जैसा के पता चला है दो (2 ) साल पहले योजना पंचायत समिति की बैठक में लाया गया था और उसी योजना पर अब ढलाई कार्य कराया जा रहा है इस संबंध में पूछने पर बीपीआरओ ने कहा कि मेरे जानकारी मे अभी तक नहीं है पता करते हैं किस माध्यम से कराया जा रहा है।
     परिहार प्रखंड में अग्रिम या 2 साल पुराने कार्य के लिए प्राक्कलन बनवाया जाता है और अग्रिम कार्य कराया जाता है, मेरे क्षेत्र में बग़ैर मेरे अनुशंसा के कार्य का क्रियान्वयन और मुझे जानकारी नहीं दी जाती है।
     मोहम्मद सऊद आलम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सीतामढ़ी को शिकायती पत्र दे कर जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है  ।
   

बुधवार, दिसंबर 07, 2022

पूर्ण कार्य का भुगतान नहीं करने का प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार पर आरोप ,कार्रवाई का किया अनुरोध

मो ० सउद आलम पंचायत समिति सदस्य 25 परिहार उत्तरी ने प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार को पत्र लिखकर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या- 25 में कराए गए पूर्ण कार्य योजना का भुगतान करने की माँग की है ।  उन्होंने अपने पत्र में लिखा है मेरे अनुशंसा पर क्षेत्र के " महादलित टोल एकडण्डी वार्ड नं 07 में पी सी सी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य " कराया गया है जो तीन माह पूर्व ही पूर्ण हो चुका है परन्तु भुगतान आपके द्वारा लम्बित रखा गया है जबकि उक्त कार्य के संवेदक द्वारा भुगतान हेतु योजना से सम्बन्धित मापी - पुस्त , अभिश्राव आपके कार्यालय में समर्पित कर भुगतान का अनुरोध भी किया जा चुका है लेकिन अब तक मज़दूरों का मज़दूरी और सामग्री आपूर्तिकर्ता का राशि भुगतान नहीं किया गया है जिससे मजदूरों एवं सामग्री आपूर्तिकर्ता में काफी रोष है ।उन्होंने आगे अपने पत्र में कहा है भुगतान लंबित होने के अभाव में अगर मज़दूरों और सामग्री आपूर्तिकर्ता के द्वारा योजना के संवेदक या मेरे साथ किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होती है तो सारी जवाबदेही आपकी की होगी पत्र की  प्रति लिपि  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार / जिला पंचायत राज पदाधिकारी सीतामढ़ी / समाहर्ता  सीतामढ़ी / माननीय मंत्री पंचायती राज बिहार सरकार पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू  भी प्रेषितकर भुगतान करवाने का अनुरोध किया गया है।

शुक्रवार, नवंबर 18, 2022

जिस आदेश पर आपत्ति नहीं , चार सप्ताह में उसका पालन करें : कोर्ट

जिस आदेश पर आपत्ति नहीं , चार सप्ताह में उसका पालन करें : कोर्ट 
पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव , डीजीपी सहित लगभग सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित हुए । मुख्य सचिव ने सूचीबद्ध अवमानना मामले पर सरकार का पक्ष रखा । इसके बाद कोर्ट ने सरकारी अधिकारियों को वैसे सभी मामलों के आदेश का अनुपालन चार सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है , जिस पर विभाग को कोई आपत्ति नहीं है । न ही हाईकोर्ट के आदेश को किसी कोर्ट में चुनौती दी गई है । ■ पटना हाईकोर्ट में मौजूद रहे मुख्य सचिव , डीजीपी सहित कई विभागों के प्रमुख ■ हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने 156 अवमानना मामलों पर सुनवाई की न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह तथा न्यायमूर्ति सुनील दत्त मिश्रा की खंडपीठ ने करीब 156 अवमानना मामले पर एक साथ सुनवाई की । अदालती आदेश के बाद गुरुवार को मुख्य सचिव डीजी , वित्त , पथ निर्माण , राजस्व एवं भूमि सुधार , गृह , नगर विकास एवं आवास , शिक्षा , पशुपालन एवं मत्स्य पालन , स्वास्थ्य , कृषि , ग्रामीण विकास , वन एवं पर्यावरण , सामान्य प्रशासन , लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भवन निर्माण विभागों के अपर मुख्य सचिव , प्रधान सचिव व सचिव उपस्थित हुए ।

सोमवार, नवंबर 14, 2022

फ़ोटो वेरिफिकेशन में अनुपस्थित दिखा आवेदन को रिजेक्ट करने का आरोप

अनुचित तरीके से EWS सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए दिए गए आवेदन को अस्वीकृत कर दिए जाने का आरोप अंचलाधिकारी परिहार पर मो रागीब कमर ग्राम एकडण्डी पोस्ट परिहार ज़िला सीतामढ़ी ने निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन पटना को शिकायत पत्र भेज कर लगाया है उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि serviceonline.bihar.gov.in के माध्यम से EWS certificate के लिए 15/10/2022 को application दिया था जिसका  आवेदन संख्या: EWSCO/2022/534797 है।सेवा देने की प्रस्तावित तिथि 11/11/2022 थी।दिनांक 10/11/2022 को मैसेज भेज सूचना दिया  की आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है और कारण बताया गया कि फ़ोटो वेरिफिकेशन में अनुपस्थित जबकि फ़ोटो वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होने की मुझे कोई सूचना नहीं दी गई और मेरे आवेदन को अनुचित कारण बता अस्वीकृत कर दिया गया है।

शनिवार, नवंबर 05, 2022

ग्यारहवीं शरीफ़ की छुट्टी को पूर्वत रहने दिया जाए :- मो कमरे आलम

मो कमरे आलम ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को मेल सन्देश भेज ग्यारहवीं शरीफ़ की छुट्टी को पूर्वत रखने का निदेश ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी को देने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन  2022 राज्यव्यापी कार्यक्रम था। जिसमें मात्र एक महावीरी झंडा के कारण पूरे सीतामढ़ी में मूल्यांकन की तिथि को विस्तारित किया गया था। जिसमें प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग होने की संभावना थी ।  "ग्यारहवीं शरीफ" मुसलमानों का एक अहम त्यौहार है मगर इस अहम त्योहार का ख्याल न रखते हुए  जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा  दिनांक - 07.11.2022 को घोषित अवकाश को रद्द कर किया गया है , जो किसी भी दृष्टिकोण से मुनासिब नहीं है।