शनिवार, सितंबर 24, 2022

अनुमंडल स्तरीय आर टी पी एस काउन्टर पर लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपील दर्ज नहीं किया जाता, आवेदिका परेशान

सीतामढ़ी सदर अनुमंडल स्तरीय आर टी पी एस काउन्टर पर लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपील दर्ज नहीं किया जाता है जिस को लेकर परेशान आवेदिका श्रीमती उषा कुमारी पति गोविन्द मुखिया ग्राम-बारा ,पंचायत-कोइरिया पिपरा, अंचल-परिहार, थाना-परिहार ,प्रखण्ड-परिहार, अनुमंडल सीतामढ़ी सदर, ज़िला सीतामढ़ी सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के प्रधान सचिव को आवेदन भेज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आवेदन पत्र में आवेदिका ने लिखा है कि राशन कार्ड में संशोधन हेतु दिनांक- 30/07/2022 को RTPS COUNTER परिहार के माध्यम से आवेदन की थी जिसका आवेदन संख्या 070611041052201956 date 30/07/2022 है।
सेवा प्रदान करने की प्रस्तावित तिथि- 06/09/2022 थी परन्तु निर्धारित समयावधि के अंदर सेवा प्रदान नहीं होने पर पावती में अंकित प्रथम अपीलीय अधिकारी ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी के समक्ष फस्ट अपील दर्ज कराने हेतु ज़िला समाहरणालय सीतामढ़ी स्थित RTPS काउन्टर पर दिनांक- 20/09/2022 को गई लेकिन प्रथम अपील दर्ज नहीं हो सका कारण एरर बतलाया जाता है।RTPS काउंटर पर मौजूद कर्मी ने बतलाया कि लोक सेवाओं का अधिकार के तहत इस सेवा के लिए नियमतः प्रथम अपीलीय अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी होते हैं।(जबकि पावती में ज़िला पदाधिकारी अंकित है )
मैं प्रथम अपील दर्ज कराने अनुमंडल कार्यालय स्थित RTPS काउंटर पर गई वहाँ एक लाइन में जवाब दिया गया कि यहाँ इस सेवा का प्रथम अपील दर्ज नहीं किया जाता है आप सामान्य प्रशाखा(अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर) में आवेदन दें सामान्य प्रशाखा में आवेदन देने गई मगर वहाँ आवेदन नहीं लिया गया।मैं SDO सीतामढ़ी सदर के मोबाइल पर भी कई बार रिंग की परन्तु RECIEVE नहीं किया गया।आखिर थक हार कर प्रथम अपील दर्ज करने हेतु ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करा दी।
अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर के rtps काउंटर और सामान्य प्रशाखा में आवेदन नहीं लेने पर आवेदन को स्पीड पोस्ट EF483517771IN के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर को भेज दी हूँ।

                    

गुरुवार, सितंबर 22, 2022

اکیلے ہوتے جاؤ گے

( اکیلے ہوتے جاؤ گے.. )

کسی سے اونچا بولو گے..!!
کسی کو  نیچا سمجھو گے..!
کسی کے حق کو مارو گے..!
بھرم ناحق دکھاؤ گے...!!
تو لوگوں کو گنواؤ گے..!!
اکیلے ہوتے جاؤ گے...!!

ذرا سی دیر کو سوچو..!!
زباں کو روک کر دیکھو..!
تسلی سے سنو سب کی..!
تسلی سے کہو اپنی....!!
جو یونہی طیش کھاؤ گے..!
اکیلے ہوتے جاؤ گے...!!

عقل مندوں کا کہنا ہے..!!
یہ دنیا اک کھلونا ہے..!!
بساطِ بے ثباتی ہے...!!
تمناؤں کی گھاٹی ہے..!
جو خواہش کو بڑھاؤ گے..!
اکیلے ہوتے جاؤ گے...!!

یہ جتنے رشتے ناطے ہیں..!
اثاثہ ہی بناتے ہیں...!!
محبت آزماتے ہیں...!!
محبت بانٹ جاتے ہیں..!
جو اِن سے دور جاؤ گے..!
اکیلے ہوتے جاؤ گے....!!💙

बुधवार, सितंबर 21, 2022

Oral Order CWJC 16495/2018

The respondents are directed to file counter affidavit within four weeks. Rejoinder, if any, may be filed within two weeks thereafter. Status quo maintained, in the meantime. existing a s on today, shall be List after completion of the pleadings. 

शुक्रवार, सितंबर 16, 2022

मध्य विद्यालय परिहार में पदस्थापित दो शिक्षिका 2017 से ही बिना सूचना अनुपस्थित फिर भी हो रहा वेतन भुगतान

परिहार (सीतामढ़ी)| मध्य विद्यालय परिहार में पदस्थापित दो शिक्षिका क्रमशः श्रीमती विभा कुमारी और श्रीमती धर्मशिला कुमारी वर्ष 2017 से ही बिना सूचना अनुपस्थित चल रही हैं फिर भी प्रधानाध्यापक/प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय/ज़िला कार्यक्रम स्थापना कार्यालय की मिलीभगत से बिना सूचना अनुपस्थित दोनों शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान हो रहा है।
ज्ञात हो कि अगर कोई शिक्षक/शिक्षिका लगातार 90 दिनों तक विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहता/रहती है तो संस्था प्रधान को कार्रवाई हेतु नियोजन ईकाई को पत्र लिखे जाने का प्रावधान है परन्तु उक्त मामले में अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है बल्कि हर साल सेवा पुस्तिका की सम्पुष्टि भी की जा रही है और UDISE भी बिना रिमार्क्स के शिक्षा विभाग को प्रधान द्वारा जमा किया जा रहा है।नाम नहीं छापने पर इस मामले को जानने वाले एक जानकर ने बतलाया कि दोनों शिक्षिकाओं के बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहने की जानकारी तत्कालीन व वर्तमान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना) सीतामढ़ी को साक्ष्य के साथ दे कारवाई का अनुरोध किया गया था परन्तु मामले को दबा दिया गया। कारवाई हो तो भी कैसे ? जब संलिप्तता कार्रवाई करने वाले की स्वंय की हो। आज की तिथि में भी दोनों शिक्षिका बिना सूचना अनुपस्थित हैं।
" विद्यालय प्रधान, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की मिलीभगत से अब तक शिक्षा विभाग को 2×42000×69  कुल 5796000(संतावन लाख छियानवे हज़ार)  का वेतन भुगतान करवा चुना लगाया जा चुका है और यह सिलसिला कब तक चलेगा कहा नहीं जा सकता। " ये हाल प्रखण्ड के मुख्यालय में स्थित मध्य विद्यालय परिहार का है जो प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के दीवार से संलग्न है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सम्पूर्ण प्रखण्ड में जो विद्यालय सुदूर इलाके में स्थित है उसका क्या हाल हो सकता है।

 इसी प्रकार BMC मकतब परिहार में एक शिक्षिका लग भग 7 से 8 वर्षों तक विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित थी उसका भी अन्यत्र विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति दिखा वेतन भुगतान करवा कर शिक्षा विभाग को लाखों का चूना लगाया जा चुका है।
मध्य विद्यालय एकडण्डी उर्दू में श्रीमती शिखा नाम की पदस्थापित शिक्षिका जो अपने पदस्थापना काल से ही अन्यत्र प्रतिनियुक्ति में ही रहती है |या ऑफिस मैनेज कर वेतन भुगतान पा रही है ? कहा नहीं जा सकता।


परिहार (सीतामढ़ी)| मध्य विद्यालय परिहार में पदस्थापित दो शिक्षिका क्रमशः श्रीमती विभा कुमारी और श्रीमती धर्मशिला कुमारी वर्ष 2017 से ही बिना सूचना अनुपस्थित चल रही हैं फिर भी प्रधानाध्यापक/प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय/ज़िला कार्यक्रम स्थापना कार्यालय की मिलीभगत से बिना सूचना अनुपस्थित दोनों शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान हो रहा है।
ज्ञात हो कि अगर कोई शिक्षक लगातार 90 दिनों तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहता/रहती है तो संस्था प्रधान को कार्रवाई हेतु नियोजन ईकाई को पत्र लिखे जाने का प्रावधान है परन्तु उक्त मामले में अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है बल्कि हर साल सेवा पुस्तिका की सम्पुष्टि भी की जा रही है और UDISE भी बिना रिमार्क्स के शिक्षा विभाग को प्रधान द्वारा जमा किया जा रहा है।नाम नहीं छापने पर इस मामले को जानने वाले एक जानकर ने बतलाया कि दोनों शिक्षिकाओं के बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित की जानकारी तत्कालीन व वर्तमान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, सीतामढ़ी को साक्ष्य के साथ दे कारवाई का अनुरोध किया था परन्तु मामले को दबा दिया गया। कारवाई हो तो भी कैसे ? जब संलिप्तता कार्रवाई करने वाले की स्वंय की हो। आज की तिथि में भी दोनों शिक्षिका बिना सूचना अनुपस्थित हैं।
" विद्यालय प्रधान, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की मिलीभगत से अब तक शिक्षा विभाग को 2×42000×69  कुल 5796000 का वेतन भुगतान करवा चुना लगाया जा चुका है और यह सिलसिला कब तक चलेगा कहा नहीं जा सकता। " ये हाल प्रखण्ड के मुख्यालय में स्थित मध्य विद्यालय परिहार का है जो प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के दीवार से संलग्न है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सम्पूर्ण प्रखण्ड में जो विद्यालय सुदूर इलाके में स्थित है उसका क्या हाल हो सकता है इसी प्रकार BMC मकतब परिहार में एक शिक्षिका लग भग 7 से 8 वर्षों तक विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित थी उसका भी अन्यत्र विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति दिखा वेतन भुगतान करवा कर शिक्षा विभाग को लाखों का चूना लगाया जा चुका है।


रविवार, सितंबर 04, 2022

प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर बैंक तक जल जमाव निकासी का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए

परिहार(सीतामढ़ी) ।माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना
उक्त ये तीनों चित्र जो देख रहे हैं सीतामढ़ी के परिहार प्रखण्ड मुख्यालय का है इसी मार्ग के किनारे SBI, SBI ATM, MS परिहार,प्रखण्ड संसाधन केंद्र , 10+02 SGH SCHOOL,प्रखण्ड व अंचल कार्यालय थाना और अन्य कार्यालय अवस्थित है लेकिन इस मार्ग को अपने दयनीय हालत में छोड़ दिया गया है।आने - जाने में दुश्वारी की वजह से छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं और नहीं जाते।
मार्ग के पूर्वी किनारे से सड़क के सतह से  दो से लेकर ढ़ाई फ़ीट तक लग- भग 68 लाख की लागत से नाली निर्माण करवा दिया गया है जिससे अब पानी सड़क पर ही लगा रहता है और नहर का रूप धारण कर लिया है।
पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाए साथ ही साथ मार्ग के सतह से ऊंचा नाली निर्माण कराने वाले तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।मालूम हो कि रुन्नीसैदपुर - भिस्वा पथ वर्ष 2013 में स्टेट हाई वे को हस्तांतरित किया जा चुका है और पथ का ये क्षेत्र भी स्टेट हाई वे के अंतर्गत आता है पथ की मरम्मती, आवागमन सुगम बनाने की ज़िम्मेदारी स्टेट हाई वे की है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना
उक्त ये तीनों चित्र जो देख रहे हैं सीतामढ़ी के परिहार प्रखण्ड मुख्यालय का है इसी मार्ग के किनारे SBI, SBI ATM, MS परिहार,प्रखण्ड संसाधन केंद्र , 10+02 SGH SCHOOL,प्रखण्ड व अंचल कार्यालय थाना और अन्य कार्यालय अवस्थित है लेकिन इस मार्ग को अपने दयनीय हालत में छोड़ दिया गया है।आने - जाने में दुश्वारी की वजह से छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं और नहीं जाते।
मार्ग के पूर्वी किनारे से सड़क के सतह से  दो से लेकर ढ़ाई फ़ीट तक लग- भग 68 लाख की लागत से नाली निर्माण करवा दिया गया है जिससे अब पानी सड़क पर ही लगा रहता है और नहर का रूप धारण कर लिया है।पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाए साथ ही साथ मार्ग के सतह से ऊंचा नाली निर्माण कराने वाले तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।मालूम हो कि रुन्नीसैदपुर - भिस्वा पथ वर्ष 2013 में स्टेट हाई वे को हस्तांतरित किया जा चुका है और पथ का ये क्षेत्र भी स्टेट हाई वे के अंतर्गत आता है पथ की मरम्मती, आवागमन सुगम बनाने की ज़िम्मेदारी स्टेट हाई वे की है।

बुधवार, अगस्त 31, 2022

दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर,ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर बदला गया

दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर,ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर बदला गया

परिहार  (सीतामढ़ी ):-दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर परिहार उत्तरी पंचायत के ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर आज 31/08/2022 को बदल दिया गया है।दैनिक चिंगारी परिहार में 30/08/202022 को दैनिक चिंगारी परिहार ने  " ग्राम एकडण्डी के जले ट्रांसफार्मर को अविलम्ब बदला जाए :- मो0 सऊद आलम "  शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था विद्युत विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है।            
मालूम हो कि 25 परिहार के पंचायत समिति सदस्य -सह- एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार के संयोजक मो○ सउद आलम, महा सचिव मो○कमरे आलम, हम पार्टी के प्रखंड अल्पसंख्यक अध्य्क्ष मो0 मुन्ने सिद्दीकी एवं 25 परिहार के ज़िला पार्षद मो0 आलमगीर  ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, प्रधान सचिव, निदेशक सह प्रबंध निदेशक अध्यक्ष विद्युत विभाग बिहार पटना को ईमेल शिकायत कर अविलम्ब ग्राम एकडंडी में जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की थी अन्यथा अंशन की चेतावनी दे रखी थी।
त्वरित कार्यवाही कर जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने को लेकर उक्त सभी व्यक्तियों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
ग्राम एकडण्डी के विधुत उपभोक्ताओं ने इस संवाददाता को बताया कि यह तो तत्काल समस्या का समाधान है ग्राम एकडण्डी में चार वार्डों में मात्र एक ट्रांसफार्मर होने के कारण लोड अधिक पड़ता है इस लिए जब तक दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है यहाँ के उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मर जलने की समस्याओं से जूझना पड़ता रहेगा।उपभोक्ताओं ने विधुत विभाग से माँग किया है कि अज्ञानी विधुत लाईन मैन लाल बाबू को परिहार क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए और सुयोग्य लाईन मैन को यहाँ पदस्थापित करने के साथ -साथ ग्राम एकडण्डी में दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए।

मंगलवार, अगस्त 30, 2022

ग्राम एकडण्डी के जले हुए ट्रांसफार्मर को अविलंब बदला जाए - मो0 सऊद आलम

जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग,अंशन की चेतावनी

परिहार  (सीतामढ़ी ):-परिहार उत्तरी पंचायत के ग्राम एकडंडी में लगा ट्रांसफार्मर 29/08/2022 को लग - भग 1:00 बजे के क़रीब जल जाने से पूरा गाँव कई रात होते ही अंधकार में डूब जाता है सिरसिया पाॅवर ग्रीड से लेकर कनिय अभियंता तक शिकायत दर्ज करा दी गई है मगर अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है गर्मी के दिनों में  विद्युत नहीं होने से उपभोक्ताओं में काफी बेचैनी है। 25 परिहार उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य- सह- एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार के संयोजक मो○सउद आलम, महा सचिव  मो○कमरे आलम ,हम पार्टी के प्रखण्ड अल्पसंख्यक अध्य्क्ष मुन्ने सिद्दीकी, 25 परिहार ज़िला पार्षद मो0 आलमगीर ने प्रेस ब्यान जारी कर अविलम्ब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग कार्यपालक अभियंता विद्युत सीतामढ़ी और प्रबंध निदेशक पटना से किया है अन्यथा आंदोलन करने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि ग्राम एकडण्डी में चार वार्डों में सिर्फ एक ट्रांसफार्मर होने की वजह से लोड अधिक पड़ता है और गर्मी के मौसम में अक्सर ट्रांसफार्मर जल जाता है उन्होंने कहा कि यहाँ दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की ज़रूरत है।
उपभोक्ताओं ने बाताया की परिहार क्षेत्र का लाईन मैन लालबाबू नामक व्यक्ति है जिसको विधुत के बारे में कोई ज्ञान नहीं है लो वोल्टेज की शिकायत या फ्यूज उड़ जाने की शिकायत पर इनके द्वारा खुद से ठीक नहीं किया जाता है बल्कि दूसर अनट्रेंड मिस्त्री से ठीक करवाया जाता है और इसी दौरान ग़लत तरीक़े से फ्यूज जोड़ने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाया करता है ।
उपभोक्ताओं द्वारा भी शिकायत दर्ज कराई गई है जिसका शिकायत संख्या निम्न है :-
Dear Consumer, complaint for DT failure-area has been registered.Your complaint no for future correspondence is 001007104254 . The estimated time of resolution of the complaint is 02.09.2022 11:38Hrs. -NBPDCL

बुधवार, अगस्त 03, 2022

नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित अंतर वेतन बकाया भुगतान किया जाए :- नागेंद्र पासवान

नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित अंतर वेतन का बकाया भुगतान कराने को लेकर श्री नागेंद्र कुमार पासवान, संरक्षक।एससी/एसटी शिक्षक संघ सीतामढ़ी ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को ईमेल सन्देश भेजा है उन्होंने अपने ईमेल सन्देश में लिखा है कि जिन शिक्षाको ने 31मार्च 2019 के पूर्व प्रशिक्षण परीक्षा पास कर लिया है, विभागीय नियमानुसार परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से उन्हें प्रशिक्षित वेतन दिया जाना है।नव प्रशिक्षित सभी शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान मैं वेतन निर्धारण हो गया है। जिला में पुराने भुगतन हेतु राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन कतिपय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर पे- बाकाया का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है, जिस कारण से शिक्षाकों को अर्थिक क्षति के साथ अन्य कई तरह की समस्याएं हो रही है।उन्होंने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी से अपील कर व्यक्तिगत रुचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर 1-4-2019 से अद्यतन अवधि तक के अंतर पे- का बकाया भुगतन कराने की माँग किया है।

शनिवार, जुलाई 23, 2022

बिहार सर्विस प्लस ऑनलाइन के माध्यम से दिए गए आवेदन पर कोई संज्ञान नहीं, स्वंय घोषणा-पत्र के आधार पर EWS Certicate निर्गत करने का प्रावधान बे असर

कार्यालय परिहार ज़िला सीतामढ़ी बिहार अंतर्गत EWS सर्टिफिकेट स्वंय घोषणा पत्र के आधार पर नहीं बनाया जाता है EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी से निर्गत शपथ पत्र की मांग की जाती है और इसी के आधार पर प्रमाण पत्र बनाया जाता है अन्यथा नहीं।जबकि सरकार ने स्वंय घोषणा पत्र के आधार पर EWS सर्टिफिकेट बनाने का प्रावधान कर रखा है।
परिहार अंचल को स्वंय घोषणा पत्र के आधार पर EWS प्रमाण पत्र निर्गत करने को निदेशित कर सरकार के निर्देश का अनुपालन करवाने के लिए मो कमरे आलम ने जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी को मेल किया गया है। परिहार अंचल कार्यालय द्वारा बिहार सर्विस प्लस ऑनलाइन के माध्यम से दिए गए आवेदन पर संज्ञान लिया ही नहीं जाता है।

शनिवार, दिसंबर 18, 2021

01/01/2009 को या बाद में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को एम ए सी पी एस के अन्तर्गत लाभ की स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र पर कार्रवाई जारी

एम ए सी पी एस के अन्तर्गत लाभ की स्वीकृति हेतु निम्नलिखित शिक्षकों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं.-
कार्यरत शिक्षक :
1 श्रीमती रोखसाना खातून
2 श्री अवधेश कुमार
3 श्री शिवचन्द्र बैठा
4 श्री नरेश बैठा
5 श्री श्याम बाबू प्रसाद
6 श्रीमती कौशल प्रवीन
7 श्री सुखनंदन भारती
8 मो. हैदर अली अंसारी
9  श्री रीझन राम
10 श्री तलेवर बैठा
11 श्रीकपिलदेव राय
12 श्रीसुभान अंसारी
13  श्री सीताराम ठाकुर
14 श्री सुभाषचंद्र
15  श्री वृज बिहारी प्रसाद
16 श्री वीरेन्द्र प्रसाद सिंह
सेवा निवृत्त शिक्षक:
1 श्री राम चरित्र साहब
2 श्री हरिनारायण सिंह
3 श्री राम लोचन राय
5 श्री राम निवास राय
6  श्री महेंद्र राय
7 श्री शिव शंकर पासवान
8 श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह
9 श्री मिथिला बिहारी सिंह
10  श्री लक्षमी नारायण गुप्ता
11 मो. सगीर अहमद
12 श्री रामश्रेष्ठ पासवान
13 श्री महेश्वर राय
14 श्री सुखदेव राम
15 श्री राम विभीषण पासवान
16 श्री मती रामदुलारी देवी
17 श्री राम प्रकाश साह 
14 श्री हरदेव राम
19 श्री सिंघेश्वर महतो
20 श्री रामाश्रय प्रसाद ठाकुर
21 रामश्रेष्ठ महरा
22 श्री राज नारायण सिंह
23 श्री शकुन्तला कुमारी
24 स्व. नागेन्द्र राय
25 मो. वसी अहमद
26 मो. रेजाउल्लाह
27 मो. सनाउल्लाह
28 श्री विगु महतो
29 मो. एजाजुलहक अंसारी
30 श्री जय नारायण पासवान
31 श्री चंदेश्वर साह
32 मो. जेयाउल्लाह
33 श्री वैदेही शरण राय 

आवेदन पत्रों को अग्रेत्तर कार्यवाई हेतु भेजने की प्रक्रिया की जा रही है 
                          
                     नंदकिशोर मंडल                                               राम पवित्र सिंह
अंश प्रसाद सिंह
सागर प्रसाद ठाकुर
सीताशरण बैठा
मो.  सगीर अंसारी
वीरेंद्र कुमार ठाकुर
अब्दुल समद
देवेन्द्र प्रसाद ठाकुर
शशिनाथ झा
मो. जाबिर हुसैन
विजय कुमार  
रामचंद्र राउत 
सुरेश राम 
स्व पवन कुमार सिंह 
लक्षमी कान्त मिश्र
मोतीउर रहमान अंसारी
रामदिनेश ठाकुर 
इसराफिल अंसारी 
राजेश्वर राय
मंजूर आलम 
मिथिलेश साह 
नागेश्वर प्रसाद सिंह
स्व उपेन्द्र प्रसाद सिंह
राजेन्द्र राम
मो शब्बीर अहमद 

उपर्युक्त सभी शिक्षकों के आवेदन पत्र प्राप्त हैं और उनपर अगली कार्रवाई की जा रही है.

मो. शब्बीर अहमद
अंदौली की सेवा पुस्तिका पूरी नहीं है. कृपया पूरी सेवा पुस्तिका की प्रति जमा करायी जायेगी.
                नंदकिशोर मंडल
                15/12/2021