शुक्रवार, नवंबर 10, 2017

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती समारोह आयोजित

सीतामढ़ी ।लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती समारोह सीतामढ़ी श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें माननीय राज्य सभा सांसद आर०सी० पी० सिंह  ,बाजपट्टी विधायक डॉ0 रंजु गीता ,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष देवेन्द्र साह, मो0 अरमान अली,मो0 गुलाब,मो0 मजहर अली राजा ,राकेश कुमार सिंह परिहार, मोहम्मद यूसुफ परिहार, अजय कुमार गौतम महादेवपट्टी मुखिया समेत हजारों लोग शामिल हुए।

बुधवार, नवंबर 08, 2017

प्रखण्ड जनता दल यू की बैठक में राकेश कुमार सिंह को मिली प्रखण्ड स्थित कार्यालयों में व्याप्त विचौलिया लॉबी को समाप्त करने की ज़िम्मेदारी

05 नवम्बर को प्रखण्ड जनता दल यू की बैठक में प्रखण्ड स्थित विभिन्न विभागों में विचौलिया लॉबी हावी है विचौलियों की सूची तैयार कर अपेक्षित कार्रवाई के लिए ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी, पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी, निगरानी विभाग पटना और माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को पत्र प्रेषित करने की ज़िम्मेदारी उपाध्यक्ष ज़िला जनता दल यू किसान प्रकोष्ठ श्रीराकेश कुमार सिंह को प्रस्ताव पारित कर दी गई।

मंगलवार, नवंबर 07, 2017

परिहार उत्तरी के वार्ड 5,15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि से वंचित करने के विरोध में अनशन शुरू

परिहार(सीतामढ़ी)।परिहार उत्तरी के वार्ड 5,15 के बाढ़ पीड़ितों को मुखिया के उपेक्षा पूर्ण रवैया , अनुसूचित जाति विरोधी होने के कारण राहत राशि से वंचित होने के विरोध एवं वर्ष 2011 से 2017 तक घटिया कार्य , सरकारी राशि के लूट के विरोध में  समाज सेवी मोहम्मद सऊद आलम के नेतृत्व में प्रखंड मुख्य द्वार पर सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के द्वारा अनशन शुरू हो गया है  ।बाढ़ पीड़ितों के खाते में राहत राशि भेजने की माँग लिखित रूप में की गई थी मगर अंचल अधिकारी परिहार नज़र अंदाज़ कर रहे थे मजबूरन वंचित बाढ़ पीड़ित परिवार को अनशन शुरू करना पड़ा है।

अनशन कारियों की मुख्य मांगें पंचायत 1.परिहार उत्तरी के शत प्रतिशत बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि दिया जाए।

2.पंचायत के मुखिया और मुखिया पति पर अनुसूचित जाति प्रताड़ना अधिनियम के तहत न्याय संगत क़ानूनी कार्रवाई की जाए ।

3.वर्ष 2011से 2017 तक पंचायत में कराए गए कार्यों की जाँच निगरानी से कराई जाए।

4.घटिया नाला निर्माण की जाँच अभियंताओं की टीम गठित कर की जाए और भुगतान पर रोक लगाया जाए

5.मसहा घटिया क़ब्रिस्तान घेराबन्दी की निगरानी जाँच हो और अपूर्ण घेराबन्दी को पूर्ण कराया जाए।

6.वर्ष 2011 से अब तक कबीर अंत्येष्टि के राशि की जाँच कराई जाए कफन की राशि भी मुखिया द्वारा गबन कर मृतक के आश्रित को वंचित रखा है।

7.वर्ष 2012 से अबतक परिहार उत्तरी पंचायत में13वी,14वी चतुर्थ वित्त, BRGF,योजना अन्तर्गत आवंटित राशि की जाँच कराई जाए।

सोमवार, नवंबर 06, 2017

महादेवपट्टी गैस काण्ड में मरे मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ नही मिलना अन्याय है - शम्स शाहनवाज़

Reported by MD DULARE
________________________
परिहार(सीतामढ़ी):- सोमवार को महादेवपट्टी गाँव पहुँच सीतामढ़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह युवा काग्रेंस नेता मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने पीड़ित परिवार से मिल कर हाल जाना व नीजी क्लिनिक मे ईलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। गैस लीकेज में मृत मुकेश पासवान के घर पहुँचें तो उनके परिजनों ने प्रशासन के प्रति नराजगी व्यक्त किया और कहा कि अभी तक गरीबी रेखा के नीचे होने के बावजूद  कोई सरकारी सहायता  देने यहाँ तक कि पारिवारिक लाभ भी नही दिया गया ।जबकि विधवा मुनीया देवी पति के याद मे दहाड़ें मार - मार कर रोने लगी रोते रोते बताया कि रविवार को परिहार सीओ किशोर पासवान व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी मिलने आए थे लेकिन उनसे भी अब तक सहायता के नाम पर निराशा ही हाथ लगी है।
शम्स शाहनवाज ने सीओ को फोन लगाया लेकिन मीटिंग मे होने से उनसे बात नही हो पाई ।शम्स शाहनवाज ने प्रशासन से माँग किया है पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर पारिवारिक योजना का लाभ दिया जाय अन्यथा डीएम से मिल कर शिकायत किया जायेगा। मौके पर स्थानीय मुखिया अजय कुमार गौतम ,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष पति सह समाजिक कार्यकर्ता शेखर कुमार ,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो यूसुफ, गुलाब सिद्दीकी, अनवारुल हक रीजवी,मकसूद  सहित अन्य मौजूद थे।

परिहार उत्तरी के वार्ड 05,15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही मिलने के विरोध में वरिष्ठ नेता व समाज सेवी मोहम्मद सऊद आलम 07 नवम्बर से करेंगें अनशन

परिहार (सीतामढ़ी)।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक परिहार प्रखण्ड के परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 05 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही दिए जाने के विरोध में परिहार प्रखण्ड के वरिष्ठ नेता, समाज सेवी अध्यक्ष परिहार व्यापार मण्डल जनाब मोहम्मद सऊद आलम 07 नवम्बर से प्रखण्ड मुख्य द्वार पर अनिश्चित कालीन अनशन करेंगें अनशन की लिखित सूचना अंचल अधिकारी परिहार को दे दी गई है।श्री आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार को खुले पत्र के माध्यम से परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड 05 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि से एक साज़िश के तहत वंचित रखे जाने से अवगत कराया था और उस की प्रति अंचल अधिकारी परिहार को भी दी थी उन्होंने खुले पत्र के माध्यम से चेतावनी दी थी कि अगर 04 नवम्बर तक परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड 05 और 15 के पीड़ितों के खातों में राहत राशि नही भेजी जाती है तो 07 नवम्बर से अनशन किया जाएगा ।मगर इस चेतावनी को अंचल अधिकारी परिहार ने गंभीरता से नही लिया और आज तक राहत राशि पीड़ितों के खाते में नही भेजी गई है।मालूम हो कि बाढ़ में इस पंचायत का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला यही दो वार्ड था वार्ड 15 में तो बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए एन डी आर एफ की टीम को भी लगाया गया था और विडम्बना ऐसी है कि यही वार्ड के बाढ़ पीड़ित परिवार राहत राशि से वंचित हैं।श्री आलम ने खुले पत्र में लिखा था कि ग्राम पंचायत के मुखिया के अनुसूचित जाति विरोधी और उपेक्षा पूर्ण नीति साथ ही अंचल अधिकारी परिहार के लापरवाही के कारण ही दो वार्ड के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही मिल पाया है अंकनिये है कि परिहार उत्तरी 15 वार्डों का पंचायत है और अंचल अधिकारी परिहार ने सिर्फ 13 वार्ड के बाढ़ पीड़ितों की सूची ,राहत राशि बैंक खाते में हस्तांतरण के लिये बैंक को भेज दिया।

12 नवम्बर 17 को होगी सीतामढ़ी तालीमी मरकज़ संघ की बैठक

नेक मोहम्मद अंसारी जिलाध्यक्ष तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी संघ            सीतामढ़ी की इत्तेलाह के मुताबिक़ शिक्षा स्वयं सेवी के विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु 12 नवम्बर 2017 को दिन के 11 AM संघ की बैठक सीतामढ़ी पार्क प्रकोष्ट में रखी गइ है जिसमे जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष,प्रखण्ड सचिव,प्रखण्ड कोषाध्यक्ष को आना लाज़मी क़रार दिया गया है।

रविवार, नवंबर 05, 2017

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के बैनर तले निःशुल्क दाँत चेकप कैम्प का आयोजन

Md Arman
------------
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के बैनर तले निःशुल्क दाँत चेकप  कैम्प का आयोजन मदरसा रहमानिया मेहसौल सीतामढ़ी में किया गया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का उदघाटन पूर्व मंत्री विधायका रंजू गीता और देवेंद्र साह ने संयुक्त रूप से किया।  जिसमें डॉ० सूरज कुमार ,डॉ०रवि कुमार दाँत रोग विशेषज्ञ ,डॉ० वासित शिशु रोग  विशेषज्ञ निवेदक,अलीमुद्दीन, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बिहार अरमान अली,मीडिया प्रभारी बिहार ,जेया उर रहमान ,प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार आफताब आलम  जिला प्रवक्ता सीतामढ़ी मौके पे मौजूद थे।