मंगलवार, नवंबर 07, 2017

परिहार उत्तरी के वार्ड 5,15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि से वंचित करने के विरोध में अनशन शुरू

परिहार(सीतामढ़ी)।परिहार उत्तरी के वार्ड 5,15 के बाढ़ पीड़ितों को मुखिया के उपेक्षा पूर्ण रवैया , अनुसूचित जाति विरोधी होने के कारण राहत राशि से वंचित होने के विरोध एवं वर्ष 2011 से 2017 तक घटिया कार्य , सरकारी राशि के लूट के विरोध में  समाज सेवी मोहम्मद सऊद आलम के नेतृत्व में प्रखंड मुख्य द्वार पर सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के द्वारा अनशन शुरू हो गया है  ।बाढ़ पीड़ितों के खाते में राहत राशि भेजने की माँग लिखित रूप में की गई थी मगर अंचल अधिकारी परिहार नज़र अंदाज़ कर रहे थे मजबूरन वंचित बाढ़ पीड़ित परिवार को अनशन शुरू करना पड़ा है।

अनशन कारियों की मुख्य मांगें पंचायत 1.परिहार उत्तरी के शत प्रतिशत बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि दिया जाए।

2.पंचायत के मुखिया और मुखिया पति पर अनुसूचित जाति प्रताड़ना अधिनियम के तहत न्याय संगत क़ानूनी कार्रवाई की जाए ।

3.वर्ष 2011से 2017 तक पंचायत में कराए गए कार्यों की जाँच निगरानी से कराई जाए।

4.घटिया नाला निर्माण की जाँच अभियंताओं की टीम गठित कर की जाए और भुगतान पर रोक लगाया जाए

5.मसहा घटिया क़ब्रिस्तान घेराबन्दी की निगरानी जाँच हो और अपूर्ण घेराबन्दी को पूर्ण कराया जाए।

6.वर्ष 2011 से अब तक कबीर अंत्येष्टि के राशि की जाँच कराई जाए कफन की राशि भी मुखिया द्वारा गबन कर मृतक के आश्रित को वंचित रखा है।

7.वर्ष 2012 से अबतक परिहार उत्तरी पंचायत में13वी,14वी चतुर्थ वित्त, BRGF,योजना अन्तर्गत आवंटित राशि की जाँच कराई जाए।

सोमवार, नवंबर 06, 2017

महादेवपट्टी गैस काण्ड में मरे मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ नही मिलना अन्याय है - शम्स शाहनवाज़

Reported by MD DULARE
________________________
परिहार(सीतामढ़ी):- सोमवार को महादेवपट्टी गाँव पहुँच सीतामढ़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह युवा काग्रेंस नेता मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने पीड़ित परिवार से मिल कर हाल जाना व नीजी क्लिनिक मे ईलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। गैस लीकेज में मृत मुकेश पासवान के घर पहुँचें तो उनके परिजनों ने प्रशासन के प्रति नराजगी व्यक्त किया और कहा कि अभी तक गरीबी रेखा के नीचे होने के बावजूद  कोई सरकारी सहायता  देने यहाँ तक कि पारिवारिक लाभ भी नही दिया गया ।जबकि विधवा मुनीया देवी पति के याद मे दहाड़ें मार - मार कर रोने लगी रोते रोते बताया कि रविवार को परिहार सीओ किशोर पासवान व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी मिलने आए थे लेकिन उनसे भी अब तक सहायता के नाम पर निराशा ही हाथ लगी है।
शम्स शाहनवाज ने सीओ को फोन लगाया लेकिन मीटिंग मे होने से उनसे बात नही हो पाई ।शम्स शाहनवाज ने प्रशासन से माँग किया है पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर पारिवारिक योजना का लाभ दिया जाय अन्यथा डीएम से मिल कर शिकायत किया जायेगा। मौके पर स्थानीय मुखिया अजय कुमार गौतम ,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष पति सह समाजिक कार्यकर्ता शेखर कुमार ,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो यूसुफ, गुलाब सिद्दीकी, अनवारुल हक रीजवी,मकसूद  सहित अन्य मौजूद थे।

परिहार उत्तरी के वार्ड 05,15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही मिलने के विरोध में वरिष्ठ नेता व समाज सेवी मोहम्मद सऊद आलम 07 नवम्बर से करेंगें अनशन

परिहार (सीतामढ़ी)।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक परिहार प्रखण्ड के परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 05 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही दिए जाने के विरोध में परिहार प्रखण्ड के वरिष्ठ नेता, समाज सेवी अध्यक्ष परिहार व्यापार मण्डल जनाब मोहम्मद सऊद आलम 07 नवम्बर से प्रखण्ड मुख्य द्वार पर अनिश्चित कालीन अनशन करेंगें अनशन की लिखित सूचना अंचल अधिकारी परिहार को दे दी गई है।श्री आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार को खुले पत्र के माध्यम से परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड 05 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि से एक साज़िश के तहत वंचित रखे जाने से अवगत कराया था और उस की प्रति अंचल अधिकारी परिहार को भी दी थी उन्होंने खुले पत्र के माध्यम से चेतावनी दी थी कि अगर 04 नवम्बर तक परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड 05 और 15 के पीड़ितों के खातों में राहत राशि नही भेजी जाती है तो 07 नवम्बर से अनशन किया जाएगा ।मगर इस चेतावनी को अंचल अधिकारी परिहार ने गंभीरता से नही लिया और आज तक राहत राशि पीड़ितों के खाते में नही भेजी गई है।मालूम हो कि बाढ़ में इस पंचायत का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला यही दो वार्ड था वार्ड 15 में तो बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए एन डी आर एफ की टीम को भी लगाया गया था और विडम्बना ऐसी है कि यही वार्ड के बाढ़ पीड़ित परिवार राहत राशि से वंचित हैं।श्री आलम ने खुले पत्र में लिखा था कि ग्राम पंचायत के मुखिया के अनुसूचित जाति विरोधी और उपेक्षा पूर्ण नीति साथ ही अंचल अधिकारी परिहार के लापरवाही के कारण ही दो वार्ड के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही मिल पाया है अंकनिये है कि परिहार उत्तरी 15 वार्डों का पंचायत है और अंचल अधिकारी परिहार ने सिर्फ 13 वार्ड के बाढ़ पीड़ितों की सूची ,राहत राशि बैंक खाते में हस्तांतरण के लिये बैंक को भेज दिया।

12 नवम्बर 17 को होगी सीतामढ़ी तालीमी मरकज़ संघ की बैठक

नेक मोहम्मद अंसारी जिलाध्यक्ष तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी संघ            सीतामढ़ी की इत्तेलाह के मुताबिक़ शिक्षा स्वयं सेवी के विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु 12 नवम्बर 2017 को दिन के 11 AM संघ की बैठक सीतामढ़ी पार्क प्रकोष्ट में रखी गइ है जिसमे जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष,प्रखण्ड सचिव,प्रखण्ड कोषाध्यक्ष को आना लाज़मी क़रार दिया गया है।

रविवार, नवंबर 05, 2017

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के बैनर तले निःशुल्क दाँत चेकप कैम्प का आयोजन

Md Arman
------------
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के बैनर तले निःशुल्क दाँत चेकप  कैम्प का आयोजन मदरसा रहमानिया मेहसौल सीतामढ़ी में किया गया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का उदघाटन पूर्व मंत्री विधायका रंजू गीता और देवेंद्र साह ने संयुक्त रूप से किया।  जिसमें डॉ० सूरज कुमार ,डॉ०रवि कुमार दाँत रोग विशेषज्ञ ,डॉ० वासित शिशु रोग  विशेषज्ञ निवेदक,अलीमुद्दीन, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बिहार अरमान अली,मीडिया प्रभारी बिहार ,जेया उर रहमान ,प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार आफताब आलम  जिला प्रवक्ता सीतामढ़ी मौके पे मौजूद थे।

शनिवार, नवंबर 04, 2017

सीतामढ़ी महादेवपट्टी गाँव में हुए गैस लीक काण्ड में झुलसे एक और जख्मी मुकेश पासवान की मौत/मृतक और पीड़ित परिवार को मदद नही

मोहम्मद दुलारे
__________
परिहार(सीतामढ़ी)।महादेवपट्टी गाँवमें हुए गैस लीक काण्ड में झुलसे एक और जख्मी मुकेश पासवान की मौत शनिवार को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में हो गई। इस प्रकार इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। मुकेश से पहले 31 अक्टूबर की रात रामप्रवेश पटेल और 3 नवंबर को मुकेश की 3 वर्षीया भतीजी राधा की मौत भी इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गई थी। यहाँ बता दें कि छठ पूजा से एक दिन पूर्व 25 अक्टूबर की रात महादेव पट्टी के मुकेश पासवान के घर में खाना गरम करने के दौरान पहले से लीक गैस में अचानक आग लग गया था। इस घटना में मुकेश सहित परिवार के 11 लोगों के अलावा पड़ोसी रामप्रवेश पटेल भी झुलसकर गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। घायलों को ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मदद से स्थानीय पीएचसी परिहार में भर्ती कराया गया था,बाद में सभी घायलों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था। जिनमें से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना से गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

तीन मौत के बाद टूटा भरोसा ः एसकेएमसीएच में एक-एक कर 3 घायलों की मौत के बाद  परिजनों का सब्र जवाब दे गया है। परिजनों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में इलाजरत शेष 9 घायलों को वहाँ से लाकर सीतामढ़ी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करा ईलाज करवा रहे हैं। 

पंचायत के मुखिया अजय कुमार गौतम ने बताया कि झुलसे व्यक्तियों के इलाज के लिए सामाजिक स्तर पर चंदा किया जा रहा है। हर संभव मदद के लिए ग्रामीण तैयार हैं,मगर इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी ज़िला प्रशासन और स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों ,गैस विभाग के अधिकारियों का घटना स्थल का दौरा नही करना और न ही सरकारी इम्दाद देना मानवीय संवेदन हिनता को दर्शाता है,जबकि अभी तक तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिसमें एक छोटी बच्ची भी है और नौ व्यक्ति अभी भी ज़िंदगी और मौत के बीच में लटके हुए हैं।ज़िला प्रशासन, स्थानी निर्वाचित प्रतिनिधियों सांसद, विधायक, गैस के अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल का दौरा कर मृतक परिवार और गैस रिसाव से लगे आग में झुलसे पीड़ित व्यक्तियों की आर्थिक मदद करनी चाहिए।

शुक्रवार, नवंबर 03, 2017

बाल विकास एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन आज ही 1.00बजे अम्बेडकर स्थल डूमरा में

ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी जनाब नुरुल होदा खान की इत्तेला के मुताबिक़ महिला विकास निगम एवं समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के संयुक्त जन अभियान से राज्य व्यापी कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु शिक्षा विभाग साक्षरता के कला जत्था कलाकारों द्वारा आज ही "" बाल विकास एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन "" कार्यक्रम का उद्घाटन 1.00 बजे डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल डूमरा में किया जाएगा।और 04 तारिख से सीतामढ़ी के विभिन्न प्रखण्डों में निर्धारित चार्ट के मुताबिक़ कार्यक्रम आयोजित होगा

गुरुवार, नवंबर 02, 2017

परिहार उत्तरी वार्ड 5 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को नही मिला राहत राशि तो 7 से अनशन की चेतावनी

परिहार (सीतामढ़ी)।परिहार उत्तरी पंचायत वार्ड 5 और15 के बाढ़ पीड़ितों को 04 नवम्बर तक नही मिला राहत राशि तो 7 नवम्बर से अनशन की चेतावनी प्रखण्ड के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी जनाब मोहम्मद सऊद आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार के नाम दिए गए खुले पत्र में कहा है पत्र की प्रति अंचल अधिकारी परिहार को भी सौंपी गई है। उक्त वार्डों को एक सोची समझी साजिश के तहत राहत राशि से वंचित किया गया है।बाढ़ से सबसे ज्यादा यही दो वार्ड प्रभावित हुआ था यहाँ तक की वार्ड15 में तो प्रभावित परिवारों को बचाने में NDRF भी लगी थी और बोट से लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया था।

नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल


परिहार(सीतामढ़ी)। प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत परिहार उत्तरी के ग्राम एकडण्डी में पंचायत के द्वारा नाली निर्माण किया गया है जिस में बड़े पैमाने पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है नाली निर्माण में प्राक्कलन का कोई अनुपालन नही किया गया है और न ही कार्य स्थल पर साईन बोर्ड लगाया गया है ताकि पता चले की कार्य किस मद से हो रहा है और उसकी प्राक्कलित राशि कितने की है कनीय अभियंता और सहायक अभियंता की मिली -भगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग कर आर्थिक अपराध किया गया है ग्रामीणों ने जाँच की माँग ज़िला प्रशासन से कर आर्थिक अपराध और सरकारी राशि के दुरुपयोग पर रोक लगाने की गुहार की है।

बुधवार, नवंबर 01, 2017

सूचना आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी के वेतन से 25000 रुपये वितरण को स्थगित रखने का दिया आदेश

बिहार राज्य सूचना आयुक्त ने वाद संख्या-ए-3867/17 में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी के वेतन से 25000/रुपये के वितरण पर अगले आदेश तक के लिए स्थगित रखने का आदेश पारित किया है साथ ही 30 दिनों के अन्दर वांछित सूचना आवेदक जनता दल के वरिष्ठ नेता श्री राकेश कुमार सिंह को निबंधित डाक से देने को कहा है। अपने आदेश में आयुक्त ने ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया है कि अगली सुनवाई की तिथि को स्वयं उपस्थित हो कर स्पष्टीकरण दें कि आवेदक को सूचना प्रदान करने में अनावश्यक विलम्ब के लिए क्यों नहीं उनके विरुद्ध 20(1) सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए उनके वेतन से वसूल किया जाए।आदेश की प्रति आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी और कोषागार पदाधिकारी सीतामढ़ी को भी भेजी गई है।मालूम हो कि राकेश कुमार सिंह ने लोक सूचना पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी से ऑनलाइन सूचना की माँग दिनांक 10.01.2017 को की थी मगर लोक  सूचना पदाधिकारी ने सूचना नही दिया इतना ही नही प्रथम अपील को भी ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी ने गंभीरता से नही लिया आखिरकार आवेदक को राज्य सूचना आयोग का रुख करना पड़ा । वैसे भी बिहार में किसी भी विभाग के लोक सूचना पदाधिकारी यहाँ तक कि प्रथम अपीलीय प्राधिकार भी सूचना उपलब्ध कराने में रुचि नहीं लेते हैं और आवेदक को राज्य सूचना आयोग जाना ही पड़ता है।